1 din me 1 lakh kaise kamaye! 12 तरीको से.

इंसान हमेशा सोचता रहता है, की rupaye kaise kamaye? रुपये कैसे कैसे कमाए? ये सवाल जो लोग पूछते है, उनलोगों को शायद ये नहीं मालूम होगा की, दुनिया कई ऐसे लोग है जो रोज़ के लाखो रुपये कमाते है. तो आपका सवाल ये नहीं होना चाहिए की, पैसे कैसे कमाए सवाल ये होना चाहिए की आपको करना क्या चाहिए? आज इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे की 1 din me 1 lakh kaise kamaye! ये अटपटा आपको लग सकता है, पर ये मुमकिन है.

तो अगर आपका सवाल है की, एक दिन में लाख रुपये कैसे कमाए तो, इस पोस्ट को अगर जरूर पढ़िए। यहाँ पर 12-13 ऐसे तरीके बताने वाला हूँ, जिसके मदद से आप एक दिन में 1 लाख रुपये कमा सकते है. लेकिन पहले ही, मैं साफ कर देना चाहता हूँ, की एक दिन में लाखो रुपये कामना आसान काम नहीं है. ऐसा करने के लिए आपको किसी काम में माहिर होना बहुत जरुरी है, अगर आप में ये बात नहीं है, तो आप 1 लाख रुपये के आस-पास में भी नहीं पहुंच सकते है. मैं आपको झूठी ख्वाब नहीं दिखा सकता हूँ. ये काम मुमकिन है, आसान नहीं।

एक दिन में एक लाख रुपये, कमाने के कई तरीके है, जैसे की स्टॉक मार्किट। अगर आप सही तरीके से मेहनत करेंगे तो आप इस मुकाम को हासिल कर सकते है, लेकिन इसमें काफी वक्त लगेगा, जैसे की- 10 साल. तो अगर आप इतने डेडिकेशन के साथ लम्बे समय तक काम कर सकते है, तो आप मुमकिन है की, एक दिन में एक लाख रुपये कमा सकते है. तो आप बिना किसी देरी के अब ये जानने की कोसिस करते है की, 1 din me 1 lakh kaise kamaye?

1 din me 1 lakh kaise kamaye?

तकनीक का विकाश बहुत तेज़ी से हो रहा है, इंटरनेट की पहुंच गांव तक पहुंच चुकी है, जिसके वजह से पैसे कामना आसान हो चूका है, eCommerce की मदद से आप ऑनलाइन बहुत पैसे कमा सकते है. क्या आपको मालूम है, की भारत में सोना-चांदी भी ऑनलाइन खरीद सकते है?? इसको देखते हुए आपको भी eCommerce में हाथ आजमाना चाहिए। निचे वो सारे तरीके दिए है जिससे आप दिन के लाख रुपये कमा सकते है.

eCommerce स्टोर

eCommerce स्टोर शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़े निवेश करने की जरुरत नहीं है। अगर आपके पास पहले से ही कोई दुकान है तो, आप उसे ऑनलाइन ले जा सकते है. ऐसा करने से आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है, ज्यादा सेल्स मतलब मुनाफा बढ़ाया जा सकता है. आप फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर सामान बेच सकते है. अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर बेचने के लिए आपके पास दुकान होना जरुरी नहीं है. इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है. दुकान होने पर आपको एक और जगह मिल जायेगा जहां पर आप अपने सामान को बेच सकते है.

eCommerce industry बहुत तेज़ी से ग्रो हो रहा है. आपको भी यहाँ पर हाथ आजमाना चाहिए. आप चाहे तो खुद का ऑनलाइन स्टोर बना सकते है. लेकिन अगर आप अपना खुद का स्टोर डेवलप करेंगे तो वहां से आर्डर लाना मुश्किल होगा, क्युकी आपका स्टोर नया होगा, लोग आपके ऑनलाइन स्टोर के बारे में कम जानते है। वही अगर आप किसी मार्केटप्लेस से अपना सफर शुरू करते है, तो आपको शुरुवात में ऑर्डर्स टेंशन नहीं होगी, और बाद में आप अपना स्टोर भी बना सकते है. अगर आप पार्यप्त मात्रा में आर्डर ला पाते है तो आप एक लाख रुपये कमा सकते है.

फ्रीलान्स वर्क

मान लीजिये जी आप बिज़नेस शुरू करने के लिए निवेश नहीं कर सकते है, एक फ्रीलांसर बन सकते है. इसके लिए आपके पास कुछ ऐसा स्किल होना चाहिए जिसे आप दूसरे को सर्विस के तौर पर दे सके तो इससे आप बहुत पैसे कमा सकते है. अब आप ये सोच रहे होंगे की, इससे आप 1 din me 1 lakh kaise kamaye? देखिये हर रोज़ एक लाख कामना बच्चों का खेल नहीं है. इसके लिए मेहनत करना होगा।

फ्रीलांसिंग उनलोगो के लिए अच्छा है, जो लोग सोचते है की, घर बैठे कैसे कमाई करे? देखिये यहाँ से कमाने का ये तरीका है की, अगर आप एक साथ कई सारे प्रोजेक्ट लाने में कामयाब हो जाते है तो आप अच्छा पैसे कमा सकते है, फ्रीलांसिंग की मदद से. इसके लिए आप एक टीम बना सकते है. अगर आपको एक दिन में एक लाख रुपये कामना है तो, आपको सीरियस बिज़नेस करना होगा। सपना बड़ा है तो मेहनत भी बड़ा होना चाहिए।

ब्लॉग्गिंग

आप जो अभी पढ़ रहे है, वो भी एक ब्लॉग है. हालाँकि इसे मैं पार्ट टाइम बिज़नेस के तौर पर करता हूँ. लेकिन इसे आप फुल टाइम बिज़नेस के तौर पर कर सकते है. इससे आप डायरेक्टली एक लाख रुपये एक दिन में नहीं कमा सकते है, लेकिन इसके मदद से आप अपने दूसरे बिज़नेस के सेल्स को बढ़ा सकते है, जिससे आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिल जाएगी।

आप ब्लॉग की मदद से अच्छा-खासा पैसे कमा सकते है. ब्लॉग से रुपये कैसे कमाए इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं। यहाँ से आप बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते है. एक ब्लॉग को शुरू करना आसान होता है, लेकिन उसे बड़ा करना बहुत मुश्किल होता है, मैं इस बात को बहुत अच्छे से समझ सकता हूँ. पिछले तीन साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ(पार्ट-टाइम). इसे ग्रो करने मेहनत करना होता है, लम्बे समय तक.

लेकिन अगर आप सही तरीके से SEO करते है, और लोगो के प्रॉब्लम को सॉल्व करते है तो आपका ब्लॉग जल्दी ग्रो हो सकता है. अगर आप सही दिशा में लगभग एक साल तक मेहनत करते है, तो आपको परिणाम दिखने लगेगा। फिर आप यहाँ के ट्रैफिक को दूसरे जगह रेडिरेक्ट कर सकते है, जैसे की अपने ecommerce store पर, यूट्यूब चैनल पर या किसी ऐसे जगह पर जहां से आप अपने ट्रैफिक को कुछ प्रोडक्ट या सर्विस बेच सके. यहाँ से पैसा कमाने के लिए बस आपको थोड़ा दिमाग लगाने की जरुरत है. आप चाहे तो कई सारे ब्लॉग का एक नेटवर्क बना सकते है, और advertisement और स्पॉन्सरशिप के मदद से यहाँ पर से पैसे बना सकते है. यकीं मानिये यहाँ से पैसे कमाने के कई तरीके है.

एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से आप एक महीने में करोड़ो रुपये कमा सकते है. इस चीज़ को आप अपने ब्लॉग के साथ जोड़ सकते है. इसमें आपको किसी दूसरे के प्रोडक्ट या सर्विस को बेचना होता है, इसके बदले आपको कमीशन मिलता है, और ये कमीशन इतना बड़ा होता है, की आप महीने के करोड़ो रुपये कमा सकते है.

लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की, यहाँ से बहुत पैसे कमाए जा सकते है, इसके वजह से आपको यहाँ पर cut-throat competition मिलने वाला है. यहाँ से बड़ी मात्रा में पैसे कमाने के लिए आपको खुद को तैयार करना होगा, आपको ब्लॉग्गिंग, SEO, affiliate मार्केटिंग सब कुछ सीखना पड़ेगा। आप करोड़ो रुपये कमाने की बात कर रहे है, तो इतना तो करना ही पड़ेगा। तो अगर आपको अब-भी जानना है की, 1 din me 1 lakh kaise kamaye, तो आगे पढ़ते रहिये।

यूट्यूब

यूट्यूब के बारे में आज के समय में कौन नहीं जनता होगा। हालाँकि यहाँ से भी आप डायरेक्टली एक दिन में एक लाख रुपये कामना आसान नहीं है, या बोले तो मुमकिन नहीं है.* यहाँ यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, तो इसके लिए आप गूगल एडसेंस का इस्तेमाल कर सकते है, इसके अलावा आप स्पॉन्सरशिप का इस्तेमाल कर सकते है.

आप अपने दूसरे बिज़नेस को इसके थ्रू प्रमोट कर बड़ा कर सकते है, जिसके वजह से आपका सेल बढेगा और अंत में आपकी कमाई। आपने एक बात नोटिस की होगी मैं हर बार बिज़नेस बड़ा करने की बात कर रहा हूँ, तो आप ये बात समझ ही रहे होंगे की, बिज़नेस के मदद से ही आप एक दिन में एक लाख रुपये कमा सकते है, या स्टॉक मार्किट की मदद से. आपका सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए की, आपको हर हल में income kaise kare?(कमाई कैसे करे?)

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया के एक ऐसी जगह है, जिसका इस्तेमाल बड़े से बारे ब्रांड भी करते है, जैसे की सैमसंग, एप्पल, गूगल, एडिडास etc… इसका मतलब ये हुआ की, यहाँ से कंपनी खुद का ब्रांड वैल्यू भी बनाते है, और साथ में सेल भी करते है. यहाँ पर भी एक बात कॉमन देखी होगी की, सब कोई अपने बिज़नेस के सेल्स को बढ़ाने के पीछे लगे हुए है. तो अगर आपके पास भी कोई बिज़नेस है तो, आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कीजिये अपने बिज़नेस का सेल्स बढ़ाने के लिए. आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब का इस्तेमाल करे अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए.

सब बात की एक ही बात है की, बिज़नेस से ही आप ज्यादा पैसे कमा सकते है. ब्लॉग, सोशल मीडिया, एफिलिएट मार्केटिंग और यूट्यूब से भी आप बहुत पैसे कमा सकते है, लेकिन इन सब जगहों से सीधे तौर पर इतने पैसे कामना practically possible नहीं है. लेकिन इन सब चीज़ों का इस्तेमाल कर आप अपने किसी बिज़नेस को बढ़ा सकते है, जो आपके लक्ष्य को पूरा करने में सबसे ज्यादा मदद करेगी। तो आप पहले कोसिस करे की खुद का कुछ बिज़नेस शुरू करे.

डोमेन नाम खरीदना बेचना

इस तरीका का इस्तेमाल मैं एक बार कर हूँ. मैंने एक डोमेन ख़रीदा था 2015 या 16 में 800 रुपये में और उसे लगभग 2 लाख में बेच दिया था. लेकिन वो बस वो गया था मैंने सोचा भी नहीं था. मैंने इसके बारे में इंटरनेट पर ही पढ़ा था. तो इसको आजमाने के लिए मैंने 800 रुपये में ख़रीदा था माँ से लेकर। वो दो लाख रुपये मैंने आज भी अपने पास रखी है.

बाद मैंने जब इसके बारे और रिसर्च किया तो, पता चला की ये तो बड़ा बिज़नेस है, तो अगर आपको जानना है की, 1 din me 1 lakh kaise kamaye? तो शायद डोमेन खरीदना और बेचना, हो सकता है की आप उसे आजमाना चाहे। इसमें आपको एक ऐसा डोमेन खरीदना होगा, जो कोई इंसान या कोई बिज़नेस खरीदना चाहे, इसके लिए आपको अपने दिमाग तेज़ चलना होगा और क्रिएटिव भी सोचना होगा। मैंने जो किया था वो मैंने इंटेंशन के साथ नहीं किया था, बस आजमा रहा था, और तुक्का लग गया. लेकिन इसे आप एक बिज़नेस के तरह करे तो आप लाखो रुपये कमा सकते है.

स्टॉक मार्किट

यही एक ऐसा जगह है, जहाँ पर आप जितना चाहे उतना पैसा बना सकते है. लेकिन यहाँ पर आप अपने सारे पैसे गवां भी सकते है. लेकिन अगर आप एक सही स्ट्रेटेजी और रिस्क मैनेजमेंट के साथ यहाँ पर काम करेंगे तो आप जितना चाहे उतना पैसे कमा सकते है. अगर आप शेयर बाजार से दोस्ती कर लेते है तो, वो आपको खुद पैसे लाकर देगा। मतलब की आप बाजार को देखकर ही समझ जायेंगे की आप कहाँ पर पैसे बना सकते है.

यहाँ से आप एक दिन में एक लाख रुपये कमा सकते है. मान लीजिये की आपके पास एक करोड़ रुपये है(मैं जनता हूँ, हर कोई करोड़पति नहीं होता), अगर आप 1 करोड़ के साथ इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तो आप एक लाख रुपये एक दिन में कमा सकते है. इसके लिए आपको 1% का return बनाना होगा, जो बिलकुल पॉसिबल है. लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की आप रिस्क भी लेना होगा। आपको रिस्क मैनेजमेंट और ट्रेडिंग साइकोलॉजी पर काम करना होगा। यहाँ पर आपको बड़ा गेम खेलने के लिए छोटे कैपिटल के सीखना होगा, फिर उसके बाद आप यहाँ बड़ा गेम खेल सकते है.

देखिये पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करना होगा, लेकिन अगर आप 80% लोगो से ज्यादा कामने के लिए आपको कुछ अलग करना होगा और ज्यादा मेहनत भी करना होगा। और इन सबसे से जरुरी है हमेशा सीखते रहना और हमेशा खुद को अनुशाशन में रखना। अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते है तो, आपको ये सवाल पूछने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी की, 1 din me 1 lakh kaise kamaye? आप सिर्फ अपने काम पर ध्यान देंगे।

Leave a Comment