Amazon GIF Sale: Best gaming laptops under 50 हज़ार! दिवाली सेल लाइव!

अमेज़न ने क्लेम किया है की, Great Indian Festival सेल के पहले दो दिन के दौरान हर मिनट 100 OnePlus स्मार्टफोन को खरीदा गया है. अमेज़न के प्राइम मेंबर्स ने Great Indian Festival अर्ली ऑवर सेल के दौरान हर सेकंड 75 स्मार्टफोन ख़रीदा है. जितने भी फ़ोन बाइक है उसमे 5 में से 4 स्मार्टफोन 5g फ़ोन था.

Amazon India ने सेल के दौरान हर सेकंड एक टीवी बेचा है, इसमें से 80% खरीददारी Tier 2 और Tier 3 towns से आये है. 4k टीवी का डिमांड सबसे ज्यादा था. लेकिन मैं आपको best gaming laptops under 50000 बताऊंगा जिसे आप इस सेल के दौरान खरीद सकते है, अगर आप गेमिंग लैपटॉप खरीदना चाहते है तो.

लैपटॉप में गेम कैसे डाउनलोड करे?

Best gaming laptops under 50000

MSI GF63 Thin

MSI अपने गेमिंग प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है, इसके प्रोडक्ट्स उम्मदा होते है. MSI GF63 Thin में आप 4.4 Ghz वाला इंटेल i5 प्रोसेसर मिलता है. इस लैपटॉप में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है.

BrandMSI
CPU4.4Ghz Intel core i5
GPUMSI GTX 1650
Screen40cm 144Hz IPS
Memory8 GB of Ram
Storage512GB
Operating SystemWindows 11

इस लैपटॉप को आप Great Indian Festival Sale के दौरान आप 39 % के भारी छूट के साथ मात्र 47990 रुपये में खरीद सकते है. अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो, 1500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते है. लैपटॉप अमेज़न पर 4.1 रेटिंग्स के साथ इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है.

दाम चेक करे

HP Victus Gaming Laptop

ये बहुत ही जबरजस्त गेमिंग लैपटॉप है. ये HP की तरफ से आनेवाला काफी बढ़िया गेमिंग लैपटॉप है, इस लैपटॉप को वीडियो एडिटिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है. इसकी सबसे अच्छी बात है की, ये 50000 रुपये के अंदर मिल जायेगा। ये लैपटॉप AMD के पॉवरफुल ग्राफ़िक्स के साथ आता है.

BrandHP
CPUAMD Ryzen 5 5600H
GPUAMD Radeon RX 6500M
Screen15.6 inch 144Hz IPS
Memory8 GB of DDR4 Ram
Storage512GB SSD
Operating SystemWindows 11

इसमें कंपनी ने माइक्रो एज वाला anti-glare डिस्प्ले दिया है. इसकी एक और खास बात है इस लैपटॉप में आपको HP Omen gaming Keyboard मिलता है. इस लैपटॉप को आप 23% की छूट के साथ 49990 रुपये में खरीद सकते है. ICICI क्रेडिट कार्ड के साथ 1500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते है. ये लैपटॉप 4.0 के रेटिंग के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.

दाम चेक करे

Lenovo Ideapad Gaming 3

लेनेवो भी अपने गेमिंग लैपटॉप के लिए जाना जाता है. Ideapad Gaming 3 शानदार दिखने वाला gaming laptop है. ये सिर्फ शानदार दीखता नहीं इसके फीचर्स भी शानदार है. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको डेडिकेटेड ग्राफ़िक्स कार्ड का सपोर्ट मिलता है. इसमें लैपटॉप में आपको मिल जायेगा Nahimic Surround Sound Audio जो आपको बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी ऑफर करेगा।

BrandHP
CPUAMD Ryzen 3 5600H
GPUNvidia GTX 1650
Screen15.6 inch full HD IPS
Memory8 GB of DDR4 Ram
Storage512GB SSD
Operating SystemWindows 11

इस लैपटॉप को आप 27% की छूट के साथ 56990 रुपये में अमेज़न से खरीद सकते है. अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको 1500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है. ये काफी अच्छा डील है, क्युकी आप इस लैपटॉप पर आसानी से गेमिंग कर सकते है और वीडियो एडिटिंग भी स्मूथली कर सकते है. इस लैपटॉप की अमेज़न पर रेटिंग 4.2 है.

दाम चेक करे

तो अगर आप इस सेल के दौरान कोई भी लैपटॉप खरीदना चाहते है तो, इन तीनो लैपटॉप में से किसी एक लैपटॉप को खरीद सकते है.

Leave a Comment