अमीर कैसे बने? धनी बनने का तरीका! 9 आसान तरीके।

अमीर बनना और संपत्ति बनाना एक ऐसा विषय है, जो लोगो के बीच ऐसे सोच को विकसित कर सकता है, जिसमे एक रात में अमीर बनने का स्कीम दिखे, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है. तो आज के इस पोस्ट में हमलोग, ये समझने की कोसिस करेंगे की, संपत्ति कैसे बनाये?(Ameer kaise bane?) आपलोगो को ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। क्युकी संपत्ति बनाना आसान नहीं है, लेकिन यहाँ पर दिए 3 आसान तरीको से आप ये समझ सकते है की, इसका मतलब क्या होता है? एक बात आप और जान लीजिये की गरीब ही अमीर बनता है. तो अगर आप गरीब है, और जानना चाहते है की, गरीब अमीर कैसे बने? तो आगे जरूर पढ़े. अगर आप ये जानना चाहते है की, रातों-रात अमीर कैसे बने? तो आप गलत पोस्ट पढ़ रहे है.

Pf से पैसा कैसे निकाले?

Amir kaise bane, ये चीज़ कोई राकेट साइंस नहीं है. आप अपने बुद्धि का इस्तेमाल कर अमीर आसानी से बन सकते है. ज्यादातर लोग बस सोचते रह जाते है की, अमीर कैसे बने, लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते है, जो असल में अमीर बन पाते है, क्युकी वो लोग अपने अमीर बनने के लक्ष्य को पाने के लिए कुछ न कुछ कदम उठाते है. इसके लिए सबसे पहले आपको अनुशाशित होना पड़ेगा। ये बात भी सच है की कुछ लोग कम मेहनत से ही अपने लक्ष्य तक पहुंच जाते है, वो बात अलग है. अमीर बनने के लिए सबसे पहले आप अपने आराम का त्याग करे.

अमीर बनने का सबसे अच्छा तरीका है, पैसे कामना और उसे पैसे का निवेश करना, बैंक अकाउंट में पैसे रखने से बढ़ते नहीं है. क्यों इसे आप निचे कमेंट में बताये। फिर मैं वहां जवाब दूंगा। अमीर बनने के लिए एक और चीज़ की जरुरत होती है, वो है धैर्य। कोई करोड़पति नहीं बनता है. जो एक रात में करोड़पति बनते है, वो पिछले कई सालो से मेहनत कर रहे होते है.

अमीर कैसे बने?

समय के साथ अमीर बनने का तरीका 3 है, हमारे पास (1) पैसे कामना (2) पैसे बचाना (3) पैसा निवेश करना। ये तीन ऐसे तरीके है जिससे आप अमीर बन सकते है, लेकिन रातों-रात नहीं, इसमें समय लगता है. यहाँ इस पोस्ट में हमलोग इन्ही तीन कांसेप्ट को समझने की कोसिस करेंगे।

अमीर कैसे बने? 3 आसान तरीके!

धनी बनने के तरीके मैंने निचे लिखा है, तरीकों को जानने से ज्यादा जरुरी है, उनको अपने जीवन में उतरना। अब एक-एक करके उनको जानने की कोसिस करते है.

अपना लक्ष्य तय करे

हर किसी के जीवन में एक लक्ष्य होना बहुत जरुरी है, बिना किसी लक्ष्य के कोई भी इंसान आसानी से भटक जाता है. इस केस हमारा लक्ष्य अमीर बनाना है. अब आप कितना कामना चाहते है, ये आपकी सोच और आपकी मेहनत पर निर्भर करता है. कुछ लोग लाख रुपये से की संतुष्ट हो जायेंगे, लेकिन कुछ लोगो को करोड़ो रुपये चाहिए। तो ये आपको तय करना है की आप कितना कामना चाहते है. वैसे आपका लक्ष्य अमीर बनना होना चाहिए, न की लाखो करोड़ो कामना। अब अमीर किसे कहते है, ये सब्जेक्टिव क्वेश्चन है. हो सकता है की, आप अपने आस परोस में अमीर हो. आमतौर पर भारत में जिनके पास घर, अच्छी कार/बाइक हो तो उन्हें अमीर मानते है*. लेकिन ये परिभाषा हर किसी के लिए अलग हो सकती है. आप अपना परिभाषा खुद करे की आप खुद को अमीर कब मानेंगे।

कर्ज को न कहे.

देखिये ऐसा नहीं है की, कर्ज लेना बुरा है. लेकिन अगर इसे सही से मैनेज नहीं किया गया तो, ये आपको बुरी तरह से कर्ज में डूबा सकता है. अगर आप क्रेडिट से कर्ज लेते है, या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है, और समय से भुगतान नहीं करते है तो, आपके लिए इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता है. आप किसी भी तरह के कर्ज को न कहे और अगर कोई पुराना कर्ज है तो उसे जल्द से जल्द खत्म करे.

पैसे कमाए।

आपको लग सकता है की, ये तो काफी बुनियादी चीज़ है. लेकिन ये सबसे जरुरी है. अगर आपके पास पैसे नहीं होंगे तो उसे बढ़ाएंगे कैसे? वो कहते है न लोहा लोहा को काटता है, ठीक उसी तरह पैसे से पैसा बनता है.

आप लोगो ने ऐसे कुछ चार्ट जरूर देखा होगा जिसमे थोड़े-थोड़े पैसे रेगुलरली सेव करने से वो कंपाउंड होता है, जो समय के साथ बहुत बड़ा अमाउंट बन जाता है. लेकिन इन चार्ट्स से ये पता नहीं चलता है की, पैसे कैसे कमाए?

देखिये पैसे कमाने के दो तरीके है, (1) Earned income (2) पैसिव इनकम। Earned income उसे बोलते है, जिसे आप करेंगे तो मिलेगा नहीं तो नहीं मिलेगा, जैसे नौकरी। पैसिव इनकम उसे बोलते है, जहां आपको काम करने की अवस्य्क्ता नहीं होती है, एक बार कर दिया और उससे आप इनकम generate करते रहेंगे।

निवेश से पैसिव इनकम generate करने के लिए आपको बड़े पूंजी की जरुरत होती है. अगर आप अपने करियर की शुरुवात कर रहे है तो आपको अपने पगार से हर महीने कुछ पैसे निवेश करना चाहिए, (ये काम तब तक करना चाहिए जब तक की आप अपने निवेश से हर महीने उतने पैसे निकल लें, जितना आपका महीने का खर्च है.)* अमीर कैसे बने, इसके लिए इस बात को समझना बहुत जरुरी है.

तो ये था पहला स्टेप। पैसिव इनकम होने के बहुत फायदे होते है. इससे आप अपना ध्यान कही और लगा सकते है, जैसे की- दूसरा इनकम सोर्स बनाने में. आप खुद का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू कर सकते है.

पैसो की बचत करे.

सिर्फ पैसे कमाने से काम नहीं चलेगा, अगर आपको संपत्ति बनाना है, तो आपको पैसे का सही इस्तेमाल करना होगा, वर्ना आप कभी अमीर नहीं बन पाएंगे। अमीर बनने के लिए आपको ज्यादा पैसो की जरुरत होगी। आपको पैसे बचाने पर ध्यान देना होगा।इसके लिए आप निचे दिए बातों पर गौर करे.

  • अपने खर्च पर नज़र रखे. आप अपने हर खर्च को लिखे, चाहे वो छोटा हो या बड़ा. महीने के अंत में जब आप अपने खर्चो पर ध्यान देंगे तो पता चलेगा की, आप ने बहुत ऐसे खर्च किये जो फिजूल थे.
  • अपने खर्च पर ध्यान दें और ऐसे खर्चों को ढूंढे, जिसे जो जरुरी नहीं था. और वैसे खर्चो को दुबारा बिलकुल भी न करे. कुछ जरुरी खर्चे होते है, जिसे रोका नहीं जा सकता है, और जीवन का आनंद लेना भी जरुरी है. जीवन का मज़े लेना और फिजूल खर्च करना दो अलग चीज़े होती है, इसका ध्यान रखे.
  • पैसे बचने का लक्ष्य निर्धारित करे. अब आप ये समझ चुके है, आपका खर्च कितना है, और कितना महीना में बचा सकते है. एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उस पर बने रहे. आप इस चक्कर में अच्छा जीवन जीना न छोड़े, अगर आप अपने लक्ष्य को पूरा कर रहे है, तो आप अपने शौक कर खर्च कर सकते है, इससे आपको अच्छा लगेगा और इसका अलावा आपको और पैसे कमाने वाला बचाने की प्रेरणा मिलेगी।

निवेश करे.

अभी आपके मन में सवाल है की, अमीर कैसे बने और unlimited paise kaise kamaye? तो इसके लिए जरुरी है की, आप निवेश करे. अब आप हर महीने पैसे अलग करने लगे है, अब अगला स्टेप है, उन पैसे को निवेश करना ताकि वो बढ़ सके. क्युकी हमारा अंतिम लक्ष्य अमीर बनना है, मतलब संपत्ति बनाना(wealth building). निवेश करने से पहले आपने ने पैसे बचाये उसमे से कुछ पैसे इमरजेंसी के लिए जरूर रखे, ये बहुत जरुरी है. इन पैसो को आप बचत खाते में रखे. अब आप निवेश में आगे बढ़ .सकते है.

निवेश के दो पहलु होते है, (1)जोखिम (2)मुनाफा(return) . सामान्य नियम के अनुसार जिस निवेश जोखिम कम है उसमे return भी कम होता है., और जिसमे जोखिम ज्यादा उसमे return भी ज्यादा हो सकता है.

अगर आपको निवेश के बारे में जानकारी है तो, आपको थोड़ा समय इस चीज़ को समझने में लगाना चाहिए, जिससे आपके पैसे सुरक्षित भी रहेंगे और आप उससे अच्छा return बना पाएंगे। कुछ ऐसे तरीके है, जिसमे आप निवेश कर सकते है. जैसे की- स्टॉक, बांड और म्यूच्यूअल फण्ड।

  • स्टॉक्स- ये किसी बिज़नेस में ओनरशिप का शेयर होता है. जब भी आप स्टॉक खरीदते है, इसका मतलब आपने उसे कंपनी में थोड़ा सा हिस्सा ख़रीदा। इससे आपको दो फायदे हो सकते है, पहला है, अगर स्टॉक प्राइस बढ़ता है तो, आपका शेयर का भी दाम बढ़ेगा इसका अलावा अगर कंपनी डिविडेंड देती है, तो एक तरह से ये ऊपर की कमाई होगी आपकी। इसमें बांड के मुकाबले ज्यादा जोखिम होता है.
  • बांड्स- ये एक तरह से डेब्ट होता है, इसका मतलब जब भी आप बांड खरीदते है तो, आप उस सरकार बिज़नेस को उधार देते है, जो भी बांड आपको देगा वो आपसे वादा करता है, की वो आपके पैसे ब्याज के साथ लौटा देगा, तय समय के बाद। इसमें जोखिम तो कम होता है,लेकिन इसमें return भी कम होता है. लेकिन इसमें भी कुछ ऐसे बांड होते है जो, दूसरे बोंडा के मुकाबले ज्यादा जोखिम वाले होते है.
  • म्यूच्यूअल फण्ड- ये सिक्योरिटीज का पूल है, जिसमे आपके पैसे का अलग-अलग तरह के सिक्योरिटीज में निवेश करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जब भी आप किसी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो, आपको उस पूल का थोड़ा सा हिस्सा मिलता है(निवेश के हिसाब से). म्यूच्यूअल फण्ड भी कई तरह के होते है, किसी में कम जोखिम होता है तो किसी में ज्यादा जोखिम होता है. म्यूच्यूअल फण्ड उनलोगो के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, जो बस अभी शुरुवात कर रहे है.

आप म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर बाजार में निवेश करने के लिए Zerodha का इस्तेमाल कर सकते है. आपको एक बात बता दूँ की, आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश 100 रुपये से भी शुरू कर सकते है. संपत्ति बनाने के लिए सबसे जरुरी होता है, आपको पता होना चाहिए की, आपको करना क्या है. आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की, आपको किसी भी तरह के लोन/कर्ज लेने से बचना चाहिए। अगर आपके पास कोई कर्ज/लोन है तो, उसे कोसिस करे जल्द से जल्द पूरा करने का.

अपना व्यापर शुरू करे

अमीर बनने का ये सबसे अच्छा और सुलभ तरीका है. खुद के बिज़नेस से कमाए गए पैसो को आप जय्दा जोखिम वाले जगह पर निवेश कर सकते है, जहां पर ज्यादा जोखिम होगा वहां पर फायदा भी ज्यादा होगा। अगर आप कोई नौकरी करते है तो, आपको इसे झोड़ने की जरुरत नहीं है. इस वक्त में आप ऐसा बिज़नेस शुरू करे जिसे आप अपने नौकरी के साथ कर सकते है. और जब ये बिज़नेस उतना मुनाफा देने लगे जितना की आप अपने नौकरी से कमा रहे है, तब आप अपने नौकरी को झोड़ने के बारे में सोचे, और फिर आप अपने इस बिज़नेस को बड़ा कर सकते है. इसके लिए बस थोड़ा आपको जानना होगा की बिज़नेस कैसे करे?

समय को बर्बाद न करे

करोड़पति बनना चाहते है, तो समय को बिलकुल भी बर्बाद न करे, ये गलती मैं कर चूका हूँ. इसमें सबसे खतरनाक बात ये होती है की, लोग जानते है की, वे गलती कर फिर भी उसे नज़रअंदाज़ कर देते है. मैंने भी किया। मैं अभी खुद को अमीर मानता हूँ, लेकिन मैं करोड़पति नहीं हूँ. लेकिन आप मैंने अपनी गलती सुधर ली है. और आप भी इस गलती को अभी से सुधार लें. Amir kaise bane, ये बस थोड़ा सा समय और थोड़ा सा मैथ का खेल है.

धैर्य रखे

मैंने पिछले तीन सालों से मैं इस ब्लॉग पर मेहनत कर रहा हूँ. लेकिन इन तीनो सालो में कई बार मेरे मन ऐसे ख्याल आये, की इसको छोड़ दूँ, लेकिन फिर भी मैंने इसे जारी रखा और अब ये कह सकता हूँ की, मैंने बिलकुल सही किया। और अगर आप भी अमीर बनना चाहते है तो, धैर्य रखे और काम करते रहे. रातों-रात कुछ पाने के लिए कई रात मेहनत करनी पड़ती है.

सकारात्मक रहे

जब अब किसी काम को शुरू करे तो, ज्यादा न सोचे। लोगो के मन में हमेशा ये ख्याल आता है, क्या होगा? नहीं होगा। वो सब बाद की बात है. जो होगा सही होगा। आपको बस कोई भी काम शुरू करने से पहले अच्छे से रिसर्च करना है, और प्लान बनाना है, और फिर उसपर काम करना है. हमेशा सकारात्मक सोचे की आप जो कर रहे है, वो आपको अच्छा परिणाम देगा। ये बहुत जरुरी है.

तो आप ऊपर दिए बातों पर ध्यान देकर भविष्य में अमीर बन सकते है. तो संपत्ति कैसे बनाये, इसके लिए बस इतना ही. अगर ये पोस्ट काम की लगी तो इसे जरूर दूसरे के साथ शेयर करे. तो अमीर कैसे बने? इस पोस्ट के लिए बस इतना ही, उम्मीद है की आप लोगो को कुछ न कुछ सिखने को जरूर मिला होगा इस पोस्ट से.

Leave a Comment