5 Best Earphone Under 1000
आज के भाग दौर के समाय में in-earphone बहुत जरुरी है और हम भारतीय को quality और budget दोनों देखना होता है. ऐसे में बाजार में इतने सारे best earphone available है की एक को चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है इसीलिए हम आपके पास पेश कर रहे है best earphone under 1000 in India.
देखिये इस रेंज में confusion इसलिए होता है क्युकी इस रेंज में बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमे कुछ good bass देते है और कुछ का audio balance अच्छा होता है, और कुछ neutral and loud audio देते है.
एक राहत की बात बताऊ, हर किसी की पसंद और जरुरत अलग होती है. बकवास ज्यादा हो गया, अब लिस्ट को शुरू करते है.
सबसे पहले हमारे लिस्ट में आता है-
BrainWavz Omega
BrainWavz Omega बाजार में नै एंट्री है इसीलिए ये पहले नंबर पर है. आपको अगर crisp और clear audio चाहिए तो इसके साथ आप जा सकते है.
ये earphone आपको decent क्वालिटी की ऑडियो ऑफर करती है. इसमें 6mm का driver unit यूज किया गया है जिसके freqquency response 20-20000 Hz है, इसमें आपको 3.5mm gold plated jack मिलता है. और ये best earphone under 1000 है हमारी तरफ से.
Buy Now- Flipkart- Out of Stock
By Now- Amazon(999)
1More Piston Fit
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पे आता है, 1More Piston Fit और ये इस price range में बढ़िया है, इसकी performance की बात की जाये तो ये मजबूत low frequency audio offer करती है.
और अगर इसकी mids और high की बात की जाये तो mids decent है और high clean है. इसकी audio balance अच्छी है, और ये काफी loud भी है. ये BrainWavz Omega से काम में मिलता है इसीलिए ये best value for money buy है.
Buy Now- Flipkart 799
By Now- Amazon 849
JBL C200Si In-Ear Headphone
अगर आप ऐसे headphone ढूढ़ रहे है जो performance और design दोनों में ठीक हो तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. इस earphone में आपको mic भी मिलता है जिसकी वजह से ये best earphone under 1000 with mic साबित होता है. इसमें आपको 1.2 लम्बी wire भी मिलती है.
Buy Now- Flipkart
By Now- Amazon
Sennheiser CX213
ये एक german audio company है. ये CX180 का अगला version है जो better noise cancellation ऑफर करता है साथ में जयदा frequency भी.
इसकी bass काफी अच्छी है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 899 रुपये है. ये earphone In-ear canal style earphone है. इसमें आपको Sennheiser की innovative technology मिलता है जिसे कहा जाता है finger-contoured housing design जिसके वजह से ये आपके कान में आसानी से बैठ जाता है और अच्छी तरह से. लेकिन इसमें आपको mic नहीं मिलता है.
Buy Now- Flipkart 899
By Now- Amazon 1019
Sony MDR EX150
ये earphone उनमे से एक जो sony के affordable price range में आता है, जो काफी अच्छा bass देता है और साथ clear और loud ऑडियो. इसकी frequency range 24000Hz तक है.
इसमें आपको मिलता है 9mm neodymium driver साथ-साथ ये काफी हल्का भी है. अगर आप देर तक म्यूजिक सुनते है तो ये आपके लिए अच्छा ईरफ़ोन है क्युकी इसकी earbuds sillicone की है. इसमें आपको mic मिलता है.
Buy Now- Flipkart
By Now- Amazon
तो ये थे कुछ best earphone under 1000 जिसे आप खरीद सकते है. मैं इस लिस्ट में और भी earphones को दाल सकता था लेकिन नहीं इसलिए क्युकी इससे जायदा आपके confusion को बढ़ा देगा, इसलिए सिर्फ 5.
Earphone आज कल की जरुरत बन चुकी है काम दाम में भी ईरफ़ोन मिलेंगे जो एक दो महीने चलेंगे और फिर पता चलेगा की एक बड से आवाज ही नहीं आरहा है और या तो jack ही ख़राब हो गया.