33 Best Paisa Kamane wala App! आराम से कमाए

हम सभी को मालूम है, की महंगाई कितनी बढ़ चुकी है, पेट्रोल और डीजल के दाम तो आसमान छु रहे है. ऐसे में अपने अपने free time में money earning के बारे में जरूर सोचा होगा। इस दौरान आपने best Paisa kamane wala app के बारे में जरूर सोचा होगा। तो आप बिलकुल सही जगह पर लैंड किये है, यहाँ मैं आपको 20 से भी ज्यादा online paisa kamane wala app के बारे में बताने वाला हूँ, जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से अपना पॉकेट मनी कमा सकते है.

paisa kamane wala app

पैसे कामना सबसे बुनियादी चीज़ है जीवन का. हम पैसो के बिना अपने जीवन को अच्छे से नहीं जी सकते है. इससे कम से कम ये तो शाबित होता है की, हर किसी के जीवन के सबसे प्रमुख उद्देश्यों में से एक होना चाहिए पैसे कामना।

इन ऐप्स का इस्तेमाल कर बहुत पैसे नहीं कमा सकते है, लेकिन हम हर-रोज़ अपने समय को बेकार के कामों में बहुत ज्यादा व्यतीत करते है. लेकिन अगर हम उस समय को अगर इन ऐप्स पर लगाए तो आराम से पॉकेट मनी earn कर ही सकते है.

रही बात पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए तो इसके लिए बस आपको एक स्मार्टफोन इंटरनेट कनेक्शन के साथ चाहिए, जो हर किसी के पास होता है, कमजोर वर्ग के हो या मध्यम वर्ग के या फिर ऊपर के सभी के पास होते है.

तो अब बिना किसी देरी के इस पोस्ट में आगे बढ़ते है, तो ये रहे money earning apps in India. ये सारे ऐप्स स्कूल जाने वाले, कॉलेज जाने वाले या फिर हाउसवाइफ सभी के लिए है. अगर अभी-भी आपको ट्रस्ट नहीं है तो, थोड़ा स्क्रॉल कर इस पोस्ट को पढ़े फिर आपको समझ में आ जायेगा

Best Paisa Kamane wala App

तो अब आप निचे दिए किसी भी Paisa kamane wala apps download कर सकते है. ये सारे पैसा कमाने वाला ऐप लीगल और ऑथेंटिक है. तो डरने के बात नहीं है. एक बात बताना भूल ही गया की ये सारे online paisa kamane app है. लिस्ट में सबसे पहले आता है.

Google Opinion Reward

ये ऐप famous money earning apps in India में से एक है. पेड सर्वे ऐप है जो आपको सर्वे पूरा करने पर पैसे देता है.

इस kamane wala app में signup करना बहुत आसान है, बस इसे playstore से डाउनलोड कीजिये और अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लीजिये बात खत्म लॉगिन करने वाला। अब क्विक सर्वे में हिस्सा लीजिये और Google play credit earn कीजिये।

Google Opinion Rewards - Apps on Google Play

इसमें एक और तरीका है पैसा कमाने का, जिसमे आपको कुछ सीधे सवालो के जवाब देने होते है. अगर आप उन सवालो के जवाब देते है तो, आपको हर जवाब के 32 रुपये तक मिल सकते है.

लेकिन अगर आप ऐसा सोच रहे है की, सवालो के जवाब कुछ भी दे देंगे और पैसे मिल जायेंगे, तो ऐसा करने पर पैसे तो आपको मिल जायेंगे, लेकिन आपकी ये प्रैक्टिस डिटेक्ट हो जाएगी, और आपको future में कोई सर्वे मिलेगा ही नहीं। तो मतलब इस paise kamane wali app को बेवकूफ बनाना आसान नहीं है.

एक बात का आप ध्यान रखे की इसमें आपको रुपये नहीं मिलते है, यहाँ आप google play credit earn कर सकते है, जिससे आप गूगल पर गेम्स खरीद सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, मूवी टिकट्स खरीद सकते है, और playstore apps खरीद सकते है.

PhonePe

फोनपे भारत का no 1 UPI app है, जहाँ से आप अपने बिल्स को पे कर सकते है जैसे की, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल गैस बिल etc… लेकिन क्या आपको मालूम है की, ये एक online paisa kamane wala app भी है.

यहाँ इस ऐप से आप बिल्स पे कर आप तरह तरह के डील्स और कुपोंस जीत सकते है, इस ऐप को रेफर कर आप कैश रिवॉर्ड भी पा सकते है. जो रिवॉर्ड आप जीतेंगे वो सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगा।

Phonepe को बहुत सुरक्षित ऐप माना जाता है, जहां पर ट्रांसक्शन बहुत तेज़ी से और सुरक्षित होता है. यहाँ पर आप मोबाइल, DTH रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कर कैशबैक जीत सकते है. ये ऐप एंड्राइड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है.

यहाँ से पेमेंट कर आप दूसरे साइट्स के लिए भी डील्स और कुपोंस जीत सकते है, जैसे की- फ्लिपकार्ट, जबोंग और myntra etc… यहाँ से आप एक दिन में एक लाख रुपये तक का भुगतान कर सकते है, अगर आप एक KYC वेरिफ़िएड user है तो.

अगर आप best money kamane wala app खोज रहे है तो, आपको इसे जरूर try करना चाहिए। फोनपे एक भारतीय paise kamane ka app है.

Google Pay

Bringing it all together with Google Pay

ये भी काफी कमाल की paisa kamane wala app है, ये app दुनिया की सबसे बड़े टेक-कंपनियों में से एक Google द्वारा बनाया गया है. ये भी बिलकुल PhonePe की तरह है. इस app में भी जब भी आप किसी को पैसे भेजेंगे, रिचार्ज करेंगे और बिल पेमेंट करेंगे तो आपको कैशबैक मिलेगा वो भी सीधे आपके बैंक अकाउंट में. इस app में भी आपको अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना पड़ेगा। इसके अलावा आप इस app को रेफेर करके भी पैसे कमा सकते है.

ये ऐप बहुत ही ट्रस्टेड app है, जिसके इस्तेमाल से आप cashback earn कर सकते है, इसके अलावा आप बोनस रिवॉर्ड भी जीत सकते है. आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है.

OneAd

इस app को 10 Million downloads है 4.1 के रेटिंग के साथ, ये एक पुराना और भरोसेमंद app है. इस app में आप गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते है, यहाँ इस app पर tournament भी होता है, जिसे जीतकर भी आप पैसे कमा सकते है.

OneAD - Play Games! - Apps on Google Play

यहाँ पर अगर आप कोई भी app download करते है और उसे कुछ दिनों के लिए यूज करते है तो इसके लिए भी पैसे मिलते है. इस आप की एक और खासियत है, इसमें रेफ्फ्रेल प्रोग्राम भी है, मतलब अगर आप इसे किसी और को download करवाते है तो भी आपको पैसे मिलेंगे. ये रियल पैसा कमाने वाला ऐप है.

यहाँ पर आपको डेली रिवार्ड्स भी मिलेगा. ये app pocket money कमाने के लिए बहुत ही अच्छा है. यहाँ पर आप जो भी पैसे कमाएंगे उसे आप Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते है. यहाँ पर आपको 2.8 रुपये का transfer fee देना होता है. तो ये भी एक अच्छा paise kamane ka app है.

Cash Buddy

यहाँ इस app से आप रिवॉर्ड, पैसे, ऑफर और डाटा सब कमा सकते है, ये काफी अच्छा app है. यहाँ इस app पर आप सर्वे में भी पार्ट ले सकते है, जिसके लिए भी पैसे मिलते है. लेकिन अगर आप survey से पैसे कामना चाहते है तो आप Rakuten Insights survey का ही इस्तेमाल करे, इसपैट मैंने पहले ही आर्टिकल लिख चूका हूँ उसे आप जरूर पढ़े.

OneAd की तरह आप गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते है. पिछले app की तरह इसमें भी रेफेरल प्रोग्राम है. इस app से कमाए गए पैसो को आप Paytm Cash के रूप में ले सकते है. ये बहुत ही सही पैसे कमाने का ऐप है.

True Balance

True Balance: True Balance aims 100 mn users in India, launches advertising  & recharging platforms, Telecom News, ET Telecom

ये देखा जाये तो पैसे कमाने वाला app नहीं है, यहाँ पर आप रिचार्ज कर सकते है, जिससे आपको बहुत कैशबैक मिलेगा, जिसका आप फिर से रिचार्ज करने के लिए कर सकते है, और इस तरह से आपका पैसा बचेगा. यहाँ पर आप recharge करने का पैसा कमा सकते है. आप refer करके भी पैसा कमा सकते है.

Helo

ये एक social मीडिया app है. और ये एक बहुत ही अच्छा Paise kamane wala app है. मतलब इसका इस्तेमाल कर आप पैसे कमा सकते है.

What is the Helo app? (2020) - Quora

इस app में आप बहुत तरीको से पैसा कमा सकते है. जाकर इसे playstore से download कर ले. यहाँ पर आप Helo यूज करने के भी पैसे मिलते है. यहाँ पर आप किसी को फॉलो कर सकते है, पोस्ट कर सकते है, और बहुत कुछ कर पैसे कमा सकते है और देखा जाये तो ये काफी अच्छा android earning app है.

अगर आपको इस अप्प से और भी पैसे कामना है तो, दूसरे लोगो को इसे download करवाए, ऐसा करने से आपको सबसे जय्दा पैसे मिलेंगे. इस app पर बहुत सारे events भी किये जाते है जिसमे आप भाग लेकर करके पैसे कमा सकते है. मेहनत से कमाई गए पैसो को आप paytm wallet में ले सकते है.

Paybox

ये एक साइट है जिससे आप बहुत पैसे कमा सकते है. paybox पे अगर आप कोई भी trend या paise kapoll पोस्ट करते है तो आपको पैसे मिलते है. अगर इस साइट पर आपने trend guess किया तो आप 5 रुपये कमा सकते है.

PayBox - YouTube

आप यहाँ इस app पर Games खेल कर भी पैसे कमा सकते है, यहाँ पर गेम्स को कोई कमी नहीं है. यहाँ पर आपको डेली rewards मिलता है, जैसे की spin wheel.

हर app की तरह इसमें भी रेफेरल प्रोग्राम है. यहाँ पर आपको offers और इवेंट्स भी मिलेंगे जो पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया है. जब आप इस app पर 50 रुपये कमा लेंगे तो इसे आप paytm wallet transfer कर सकते है.

MPL Mobile premiere League

अगर आप मोबाइल पर गेम खेलना पसंद करते है तो ये तरीका आपके लिए ही है. क्युकी आप इस app का इस्तेमाल कर गेम कम्पटीशन में हिस्सा ले प्राइज मनी जीत सकते है. लेकिनअगर आप बस ऐसे ही गेम खेलते है तो आप सिर्फ टाइम पास कर पाएंगे मतलब की आप खुद को एंटरटेन कर पाएंगे।

लेकिन अगर आप इस अप्प के थ्रू आप गेम खेलेंगे तो आप प्राइज जीत सकते है. यहाँ पर गेम्स के टूर्नामेंट होते है जिसमे आपको पार्टिसिपेट करते सकते है. इसका advertisement अपने tv पर देखा होगा विराट कोहली करते है इसका। तो ये app ट्रस्टेड है.

यहाँ जो भी पैसे आप जीतेंगे वो आप अपने बैंक अकाउंट में मिल जायेगा। यहाँ पर आप बड़े रकम जीत सकते है जैसे की 10000 20000 50000 इस तरह से. तो अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो आप जरूर से एमपीएल एप्प का इस्तेमाल करे. जिनको गेम खेलना पसंद है, उनके लिए सही paise kamane ka app है.

Roz Dhan

ये ऐप बहुत समय से नंबर एक बना हुआ है. ये बहुत ही ट्रस्टेड जाना हुआ earning money online ऐप है. ये एक entertainment app जिसमे बहुत सारे तरीके है पैसे कमाने के जैसे की- रेफेरल, कांटेस्ट, न्यूज़ पढ़ने से, गेम खेलकर, सर्वे से और दूसरे ऐप्स को डाउनलोड कर.

क्या अपने सुना है की, कोई अपने कैलोरीज बर्न करके के भी पैसे कमा सकता है? निचे कमेंट में जरूर बताये। आपको ये जानकर हैरानी होगी की आप चलने से भी पैसे कमा सकते है, इस ऐप के मदद से.

इसमें आपको कुछ और भी मिलेगा जिससे आप अपने मनी earning चांस को और बढ़ा सकते है. जैसे की- रोज़ होरोस्कोप देख कर, इसके थ्रू पॉपुलर साइट्स पर जाकर और puzzle सोल्व कर.

और रही बात पेमेंट की तो आप अपने रिवॉर्ड को paytm wallet में withdraw कर सकते है. ये ऐप एक एंटरटेनमेंट ऐप है, जसिकी मदद से आप अपने लिए पॉकेट मनी earn कर सकते है. तो इसको आपको जरूर try करना चाहिए। इसी के साथ अब हमलोग अपने अगले paisa kamane wale appके बारे में जानते है.

Meesho

इस ऐप पर अपना अकाउंट खोल आप एक एंटरप्रेन्योर बन सकते है, मज़ाक नहीं कर रहा हूँ. ये एक reselling app है, ये उनलोगो के लिए अच्छा ऑप्शन है जो लोग अपना online business शुरू करना चाहते है.

ये ऐप सभी के लिए है, स्टूडेंट, ऑफिस गोइंग या फिर हाउसवाइफ हो. इस ऐप की सभी अच्छी बात ये है की आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट इस ऑनलाइन बिज़नेस को शुरू कर सकते है.

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए बस आपको इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर या appstore से डाउनलोड करना है अकाउंट बनाना है, और product type और category चुनना है जिसमे आप डील करना चाहते है. यहाँ पर आपको सामान होलसेल प्राइस में मिलेंगे।

आप प्रोडक्ट्स के इमेज शेयर कर सकते है अपने कस्टमर के साथ अगर उन्हें पसंद आता है तो, वो उसे आप से आर्डर कर सकते है, यहाँ आप अपना खुद का मार्जिन सेट कर सकते है. और ये मार्जिन ही आपका प्रॉफिट होगा, इससे आप जितना चाहे उतना पैसे कमा सकते है. आप अपने प्रोडक्ट्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है.

यहाँ के earning को आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में withdraw कर सकते है.

इस पोस्ट में हमलोग best paisa kamane wala app के बारे में जानने आए थे और जाना भी. उम्मीद है की आप सभी को कोई न कोई android earning app जरूर मिल गया होगा. अगर ये पोस्ट थोड़ा भी काम की लगी तो इसे जरूर शेयर करे.

Quora

Quora एक ऐसा plateform है जहा पर आप सवाल पूछते है और आप दूसरे के सवालो के जवाब भी देते है. सीधे शब्दों में बोला जाये तो ये एक QNA साइट है जहा लोग अपने सवाल पूछते है और सवाल के जवाब भी देते है. और मुझे ऐसा लगता है की Quora पर आपको हर सवाल का जवाब मिल ही जायेगा। आप तरय करके देखिये।

अब है की आप यहाँ से पैसे कैसे कमा सकते है. Quora पर आप सवाल पूछ कर पैसे कमा सकते है. आपको ऐसे सवाल पूछने है यहाँ पर जिसकी वजह से Quora पर ट्रैफिक आ सके. अगर आप ऐसा करने में सफल रहते है तो आप Quora partner program की मदद से आप डॉलर earn कर सकते है.

ऐसा नहीं है की आप सिर्फ सवाल पूछ कर ही पैसे कमा सकते है, आप सवाल को जवाब देकर भी पैसे कमा सकते है. अगर आपको इसके बारे में और जानना है तो यूट्यूब पर वीडियोस देखना बहुत ही अच्छा रहेगा। क्युकी वह पर जो लोग इस काम को कर रहे है वो लोग आपको टिप्स देंगे, तो वो 80% काम करेगा ही.

तो ये थे कुछ Online पैसा कमाने वाला ऐप जिसे आप इस्तेमाल कर आराम से महीने के 20000 रुपये तक कमा सकते है, अगर आप रोजधन का इस्तेमाल करते है तो आप इतना नहीं कमा पाएंगे। लेकिन उसके अलावा सभी app की मदद से आप इतना पैसे earn कर सकते है.

TaskBucks

Paisa kamane wala apps में अगला नंबर आता है, TaskBucks का. और ये भारत में best earning apps में से एक है. इस ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से cash bonus या रिवॉर्ड कमा सकते है.

सिंपल टास्क की बात करू जो आप यहाँ कर सकते है वो है- दूसरे ऐप डाउनलोड करना, दूसरे साइट्स पर जाना, एड्स देखकर, वीडियो देखकर और दोस्तों को रेफर कर. रेफर कर आप 70 रुपये एक बार में कमा सकते है.

यहाँ से पैसे withdraw करना भी आसान है, यहाँ से आप paytm wallet या mobiwik wallet में पैसे ट्रांसफर कर सकते है, या मोबाइल रिचार्ज कर सकते है. आपकी मर्ज़ी है.

ये ऐप आपको free paytm cash दिला सकता है. यहाँ पर सीधे आपको पैसे नहीं मिलते है, यहाँ आपको बोनस साइंस मिलते है जिसे बाद में आप अपने वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते है.

askbucks में आप एक दिन 10000 एक्स्ट्रा साइंस जीत सकते है, कांटेस्ट और क्विज में भाग लेकर। ये बहुत मज़ेदार money earning app है, इसे भी आजमा सकते है.

Moocash

ये भी एक अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप है, इससे आप games खेलकर, वीडियोस देखकर और सर्वे कर पैसे कमा सकते है. और इस ऐप की सबसे अच्छी बात ये है की, आप यहाँ से bitcoin में भी पेमेंट ले सकते है. इसके अलावा कैश और रिचार्ज वाउचर में तो पेमेंट ले ही सकते है.

अगर आप एंटरटेनमेंट के साथ पैसे कामना चाहते है तो, ये ऐप आपके लिए बेस्ट है.

यहाँ आपको बहुत तरह के गिफ्ट कार्ड्स भी मिल सकता है जैसे की- गूगल, iTunes और अमेज़न। इसके अलावा यहाँ आपको मोबाइल रिचार्ज पर कैशबैक मिलता है और फ्री गेम कोड और फ्री वाउचर भी मिलता है. यहाँ आप 3000 कॉइन इकट्ठा करने के बाद कैश आउट कर सकते है.

अब अपने अगले kamane wala app के बारे में बात कर लेते है.

DataBuddy

ये paytm cash कमाने के लिए बेस्ट app है. यहाँ से आप अच्छा पैसा कमा सकते है.

यहाँ पर पैसे कमाने के अच्छे तरीके है, जैसे की- apps download कर, सोशल मीडिया पर pictures और GIFs शेयर कर पैसे कमा सकते है.

यहाँ से आप शॉपिंग करके भी कैशबैक कमा सकते है, जैसे की अगर आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न और जबोंग जैसे साइट्स पर शॉपिंग करते है तो आपको कैशबैक मिलता है.

इसके अलावा यहाँ पर और भी फायदे मिलते है जैसे की- ट्रेंडिंग डील्स और कुपोंस खोज सकते है, यहाँ से आप highest cashback giving deals को खोज सकते है, एडिशनल डिस्कोउन्ट्स पा सकते है.

Wonk

ये एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ आपको बहुत सारे tutor मिलेंगे जो यहाँ से बहुत पैसे कमा रहे है. Wonk भी paisa kamane wale app में से एक है. ये ऐप सिर्फ भारत में ही नहीं पैसे कमाने का मौका देता है, बल्कि पूरी दुनिया में देता है.

ये पैसा कमाने वाला ऐप आपको न सिर्फ पैसा कमाने का मौका देता है, बल्कि ये आपको एक tutor बनने में भी मदद करता है. यहाँ आपको tutor बनने के लिए अप्लाई करना होता है. अप्लाई करने के लिए आपके पास निचे दिए दस्तावेज और जानकारी होनी चाहिए-

  • ग्रेजुएशन डिग्री
  • अच्छा कम्युनिकेशन स्किल
  • आपको इंटरनेट और कंप्यूटर का इस्तेमाल आना चाहिए।
  • आप जिस सब्जेट में ग्रेजुएशन की है, उसकी अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

अगर आपके पास ऊपर दिए गए, क्वालिटीज़ है तो, एक बोर्ड के साथ आप इस प्लेटफार्म पर पढ़ना शुरू कर सकते है. एक बार प्रोफाइल वेरीफाई हो जाने के बाद, आप यहाँ पर as a teacher पढ़ा पाएंगे, और बहुत अच्छा यहाँ से पैसे कमा सकते है. आपकी कमाई स्किल और experience पर निर्भर करेगा।

यहाँ से आप एक घंटे पढ़ाने का 250 से लेकर 1000 रुपये तक कमा सकते है. टीचिंग में अगर आप इंटरेस्ट रखते है, तो आप इस प्लेटफार्म को try कर सकते है.

Loco

अगर आप सवालो के जवाब देकर पैसे कामना चाहते है, तो ये पैसा कमाने वाला ऐप आपको जरूर डाउनलोड करना चाहिए। यहाँ न सिर्फ आप सवालो के जवाब देकर पैसे कमा सकते है बल्कि आप gamers को गेम खेलते देख भी पैसे कमा सकते है, है न कमल की बात.

ये ऐप बिलकुल फ्री है, इसे आप playstore से डाउनलोड कर सकते है. इस ऐप पर आप अपनी भाषा में गेम खेल सकते जैसे की- हिंदी, मराठी, बंगला और तमिल। चूँकि आप यहाँ से सवालो के जवाब देकर पैसे कमा सकते है, इसलिए ये ऐप स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच काफी नमी है.

यहाँ पर आप गेम खेल और गेम देखने दोनों पैसे कमा सकते है. अगर उन गेम्स की बात जी जाये जिससे आप यहाँ खेल सकते है उनमे से कुछ को मैंने निचे लिस्ट किया है-

  • Bull bash
  • Ludo
  • Pool
  • Carrom

यहाँ पर आप अपना रूम बना सकते है और दोस्तों के साथ खेल सकते है. यहाँ पर आप मल्टीप्लयेर गेम्स के साथ-साथ सिंगल प्लेयर गेम्स भी खेल सकते है जैसे की- kife ninja, furious road, aqua shooter, bubble shooter, merge mania etc….

अब हमलोग अपने अगले पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में बात कर लेते है, जिसका नाम Current Rewards-Earn Cash Rewards है.

Current Rewards-Earn Cash Rewards

ये एक ऐसा paise kamane app है, जहाँ आप गाने सुनकर और गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते है.

इस ऐप को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, और फेसबुक और गूगल की मदद से लॉगिन भी कर सकते है. जैसे की मैंने पहले ही बता दिया है की, इस ऐप पर आप गाना सुनकर और गेम खेलकर पैसे कमा सकते है.

इस ऐप पर आपको एक लाख से ज्यादा रेडियो स्टेशन मिलेंगे जहाँ पर आप दुनिया भर के एक से एक गाने को सुन सकते है. यहाँ पर PUBG जैसे गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते है.

यहाँ कमाए पैसों को आप Paypal giftcard, अमेज़न गिफ्ट कार्ड के तौर पर रीडीम कर सकते है. इस ऐप पर बहुत सारे पॉजिटिव रिव्यु है, जिसके कारण आप इस ऐप पर ट्रस्ट कर सकते है.

26 Best Android se paise kamane ka app

आप सभी को पता है की इस ब्लॉग में हमलोग सिर्फ पैसे कमाने के बारे में जानते है, फिर चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन. इस ब्लॉग पर जो लोग भी पैसे कमाने के बारे में जान रहे है वो ये भी जान ले की यहाँ पर सिर्फ सही तरीका ही बताया जाता है, जिसकी वजह से हो सकता है की पैसे आने में थोड़ा समय लगे.

आप सभी को पता है एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे जयादा बिकता है. और यही कारन है की ये बहुत ही सही तरीका है पैसे कमाने का, अगर सही से इस्तेमाल किया जाये तो. इसलिए मैंने यहाँ पर बताया है 20 best paisa kamane ka app.

इन apps का इस्तेमाल कर आप आसानी से online paise kama सकते है. ये सभी app बिलकुल फ्री है जिसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है. Paise kamane ka app के इस लिस्ट को शुरू करते है.

Paisa kamane ka App

  1. Roz Dhan App
  2. Earn money
  3. Google Opinion Reward
  4. Ipoll
  5. Free Recharge
  6. ESPN
  7. Moocash
  8. Cash Boss
  9. Pocket Money
  10. IMO
  11. Loko: Quiz App
  12. Flexijoy-A learns and Earn Money App:
  13. Meesho-Work from Home, Earn Money, Resell:
  14. Money App- Cash for Free Apps:
  15. OneAd App
  16. AppKarma Rewards & Gift Cards:
  17. Instagram Paise Wala app:
  18. Google Pay (Tez)Paise Wala app:
  19. PhonePe
  20. MPL Mobile Premier League:
  21. Helo App से पैसे कमाए
  22. Bigly
  23. Task Bucks
  24. True Balance
  25. Whaff:

अगर कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट में जरूर बताये.तब तक के लिए “चियर्स”.

इसी के साथ अब मिलते है अगले ब्लॉग पोस्ट में.

Paisa kamane wala app- end

Leave a Comment