आसानी से Browser history delete kaise kare? Easy steps

जैसा की आप जानते ही होंगे की, हर ब्राउज़र, आप जो भी सर्च करते है, या देखते है, या कुछ भी खोलते है, उन सभी चीज़ो को सेव करके के रखता है, जिसे Browser history बोलते है. हम जानेंगे की कैसे आप ब्राउज़र हिस्ट्री डिलीट कर सकते है. आप अपने ब्राउज़िंग हिस्ट्री को कभी भी डिलीट कर सकते है. हर ब्राउज़र अलग होता है, हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका एक जैसा ही होता है.

एक बात आप और ध्यान में रखे की, आप जितने भी ब्राउज़र यूज़ करते है, उन सभी का ब्राउज़िंग हिस्ट्री डिलीट करना होगा एक-एक कर. यहाँ हमलोग सिर्फ ब्राउज़र हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका जानने वाले है, न की गूगल हिस्ट्री डिलीट करने का. गूगल में हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका अलग है. तो अब बिना किसी देरी के स्टेप्स को जानते है.

Browser history delete kaise kare?

हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

गूगल क्रोम एंड्राइड

अब आप क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है, अपने एंड्राइड फ़ोन में तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-

  1. सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र खोलना है.
  2. उसके बाद राइट साइड ऊपर में आपको थ्री डॉट मेनू पर tap करना है.
  3. अब आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है.
  4. अब प्राइवेसी कर tap करे.
  5. अब आपको “Clear browsing history” पर tap कर देना है.
  6. अब आपको टाइम फ्रेम चुनना है, all टाइम चुने इससे आपका पूरा हिस्ट्री डिलीट हो जायेगा।
  7. उसके बाद आपको “clear data” पर tap कर देना है.

आप चाहे तो निचे गैलरी में दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

यही मेथड को फॉलो कर आप कंप्यूटर के गूगल क्रोम हिस्ट्री डिलीट कर सकते है. हर एक ब्राउज़र में यही तरीका होता है, हिस्ट्री डिलीट करने का, बस कुछ नाम और मेनू का जगह अलग हो सकता है, बाकि सब सेम होता है.

अगर आप Mozilla FireFox यूज़ करते है, अपने कंप्यूटर पर तो आप Ctrl+Shift+Delete प्रेस करे, उसके बाद एक पॉपअप खुलेगा उसमे से आप टाइम रेंज सेलेक्ट कर लें उसके क्या क्या डिलीट करना है, वो सब सेलेक्ट कर लें, फिर आप OK पर क्लिक कर दें, इस तरीके से आप अपना ब्राउज़र हिस्ट्री डिलीट कर सकते है.

किसी भी ब्राउज़र पर all history delete kaise kare? इसके लिए आप बस सेटिंग में जाये और आपको बस हिस्ट्री/ब्राउज़िंग हिस्ट्री का ऑप्शन खोजना होगा। और वहां से आप हिस्ट्री डिलीट कर सकते है.

तो आज के इस पोस्ट में हमने जाना की Browser history delete kaise kare? इस पोस्ट को दुसरो के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो जान सके की हिस्ट्री डिलीट जैसे करे?

Leave a Comment