ChatGPT क्या है? Google का बाप! 3 कमियां।

ChatGPT फिलहाल एक हॉट टॉपिक बना हुआ है. इसे OpenAI ने विकशित किया है. ये एक लम्बे-फॉर्म में सवाल जवाब करने वाला AI सिस्टम है, जिसे ChatGPT बोलते है. कुछ लोगों का मानना है, की ये गूगल सर्च को replace कर सकता है. इसके बारे में हमलोग आगे इस पोस्ट में जानेंगे, ये काफी इंटरेस्टिंग पोस्ट होने वाला है.

इसे बहुत ही क्रांतिकारी तकनीक माना जा रहा है. ऐसा इसीलिए, क्युकी इसके सिस्टम को इस तरह से डिज़ाइन(प्रक्षितित) किया गया है की, ये सवाल जवाब के दौरान सीखने की कोसिस करता है, “इंसान का क्या मतलब है”. ये बिलकुल बोलचाल की भाषा में जवाब देता है. ये चीज़ किसी कंप्यूटर से इंटरैक्ट करने के तरीके को पूरी तरह से बदल सकता है.

chatgpt kya hai?

ChatGPT क्या है?

ChatGPT न्यूरल नेटवर्क पर आधारित एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल चैटबॉट है, जिसे OpenAI ने बनाया है, ये GPT-3.5 पर आधारित है. इसकी सबसे बड़ी क्षमता ये है की, ये बिलकुल बोलचाल की भाषा में यूजर से बात(जवाब) कर सकता है. इसका जवाब बिलकुल एक इंसान के जवाब के जैसा होता है.

ये GPT मॉडल का ही एक प्रकार है, जिसको converstional text के बड़े dataset से ट्रैन किया जाता, और इसी की वजह से ये इंसानो जैसा जवाब दे सकता है, सवाल जवाब के दौरान। इसमें transformer architecture का इस्तेमाल किया जाता, ये neural network का ही प्रकार है, जिसे sequential data को प्रोसेस करने के लिए अच्छा माना जाता है.

Aadhar card Data chori

इसमें जवाब के अगले शब्द को प्रेडिक्ट करने के लिए “Large Language Model” का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा Reinforcement Learning with Human Feedback ट्रेनिंग का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसमें इंसानो द्वारा दिए गए फीडबैक की मदद से ChatGPT खुद को ट्रैन करता है. ताकि वो संतोषजनक जवाब दे सके. तो ChatGpt क्या है? ये तो समझ आ गया.

ChatGPT को किसने बनाया है?

इसे San Francisco की एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने बनाया था. ये OpenAI Inc एक not for profit कंपनी है, ये कंपनी OpenAI LP(ये कंपनी पैसे के लिए काम करती है) की पैरेंट कंपनी है.

OpenAI अपने प्रसिद्द DALL.E, के लिए जानी जाती है, ये एक डीप लर्निंग मॉडल है, जो टेक्स्ट(टेक्स्ट इंस्ट्रक्शन, जिसे prompt कहा जाता है) से इमेज बना सकती है. इस कंपनी के CEO Sam Altman है, ये इससे पहले Y Combinator के प्रेजिडेंट रह चुके है. इस कंपनी में माइक्रोसॉफ्ट ने भी इन्वेस्ट कर रखा है. OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलकर Azure AI प्लेटफार्म को विकसित किया है.

ChatGPT की limitations

ऐसा नहीं की ये आपके हर सवाल का जवाब दे सकता है. इसकी कुछ सीमा है.

  • ये खतरनाक और जानलेवा सवालो के जवाब नहीं दे सकता है. इस तरह के सवाल के जवाब को ये नहीं देगा, क्युकी इसे इस तरह ही प्रोग्राम किया गया है.
  • इसका दिया हुआ जवाब इस बात पर डिपेंड करेगा की, इसमें इनपुट कैसे दिया गया है. ये एक्सपर्ट डायरेक्शन के साथ ज्यादा सटीक जवाब दे सकता है.
  • इसके द्वारा दिया गया जवाब हमेशा सही नहीं होता है. इसको इस तरह से ट्रैन किया गया है की, इसका जवाब इंसानो को सही लगे, लेकिन इसका जवाब कभी-कभी परेशानी में डाल सकता है. इससे आप एक सवाल कर सकते है,”कौन सा मैमल सबसे अंडा देता है?” इसका जवाब ये गलत देगा।

ऐसा इसलिए हो रहा है, क्युकी ये अभी पूरी तरह से विकशित नहीं हुआ है. कंपनी ने इसे लांच करते समय ये बात कही थी. आप इसका रिसर्च प्रीव्यू का इस्तेमाल इस लिंक से कर सकते है.

क्या ChatGPT गूगल को हटा सकता है?

ChatGPT एक चैटबॉट है, और गूगल एक सर्च इंजन है. ChatGPT की मदद से जानकारी इकट्ठा कर सकते है. गूगल और ChatGPT दोनों अलग तरीके से काम करते है. ChatGPT आपके सवालो का जवाब खुद दे सकता है, वही गूगल आपके सवालो का जवाब इंटरनेट पर मौजूद वेबपेज की मदद से देता है.

गूगल के पास भी ऐसा सिस्टम है जिसका नाम LaMDA है, ये भी एक converstional AI है, इसे एक वैज्ञानिक भी कहा जा चूका है. ChatGPT आपके सवालो का जवाब के शिक्षक की तरह देता है, बल्कि गूगल मार्गदर्शक के तौर पर. तो ChatGPT गूगल को नहीं हटा सकता है. गूगल खुद अपने AI system का इस्तेमाल करता है, आपके सवालो के जवाब देने के लिए. ये कोई नई चीज़ नहीं है. गूगल AI सिस्टम का इस्तेमाल बहुत समय से कर रहा है.

ChatGPT से जुड़े सवाल।

क्या ChatGPT फ्री है?

ये chatbot अभी “research preview” के दौर से गुजर रहा है. इस समय यूजर इसका इस्तेमाल मुफ्त में कर सकते है. आप फीडबैक भी दे सकते है. इससे सिस्टम खुद की गलती से सीखेगा और खुद को बेहतर बना सकेगा।

ChatGPT किस तरह काम करता है?

ये न्यूरल नेटवर्क पर आधारित AI सिस्टम पर काम करता है.

ChatGPT को कैसे fine-tune करे?

ChatGPT को पहले से ही बहुत ज्यादा मात्रा में डाटा से प्रशिक्षण दिया गया है, लेकिन इसे किसी काम को करने के लिए छोटे डाटासेट की मदद से fine-tune किया जा सकता है. जैसे की- सवाल-जवाब के लिए और एक भाषा से दूसरे भाषा में बदलने के लिए.

ChatGPT के प्रशिक्षण के डेटा से क्या होता है?

इस डाटा की मदद से इसे ट्रेनिंग दी जाती है.

ChatGPT को किस प्रकार के उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?

इसका इस्तेमाल बहुत सारे कामो के लिए किया जा सकता है. ये कोड, कविता, लघु कथा लिख सकता है.
ये न सिर्फ के सूचना का श्रोत है बल्कि इसे काम को पूरा करने के लिए भी किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल आप किसी भी विषय पर लेख लिखने के लिए भी कर सकते है.

ChatGPT के बारे में क्या समस्याएं हैं?

अभी की समस्या ये है की, इसके द्वारा दिए गए सारे जवाब सही नहीं है.

तो ये थी सारी जानकारी ChatGPT के बारे में, हमने यहाँ जाना की, ChatGPT क्या है? कैसे काम करता है? और क्या ChatGPT गूगल को हटा सकता है.

Leave a Comment