Ek din me 5000 Kaise kamaye? 4 best तरीके

अगर आप भी जानना चाहते है की ek din me 5000 kaise kamaye, तो ये पोस्ट आपके लिए है क्युकी यहाँ इसमें हमलोग कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनकी मदद से कोई भी हर-रोज़ 5000 रुपये कमा सकते है, लेकिन एक दिन में 5000 रुपये कमना आसान काम नहीं है.

ऐसा आप पहले दिन से ही नहीं कर सकते है ऐसा करने में आपको कुछ समय लगेगा। इससे पहले भी मैंने एक पोस्ट लिखा है जिसमे मैंने बताया है की कोई भी कैसे एक दिन 20000 कमा सकता है. लेकिन आपको एक बात हमेशा ध्यान में रखना होगा की ऐसा करने के लिए आपको कुछ समय लगेगा और दूसरा की- मैंने जो काम बताये है उसमे स्किल होगा अच्छे लेवल का.

तो चलिए अब बिना किसी देरी के जानने की कोसिस करते है की ek din me 5000 kaise kamaye? निचे comment कर अपना सलाह जरूर दे.

Paytm me paise kaise kamaye?

Ek din me 5000 Kaise kamaye?

तो इसमें सबसे पहले आता है- Stock trading. तो इसके बारे में जान लेते है.

ट्रेडिंग

जी हाँ दोस्तों आप स्टॉक ट्रेडिंग की मदद से ek din me 5000 कमा सकते है. लेकिन इसमें आपको इन्वेस्टमेंट जय्दा करना होगा, और beginners के लिए risky है. ऐसा करने के लिए आपको स्टॉक market की जानकारी के साथ-साथ intraday trading के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए, जिसे आप सिख सकते है.

मैंने पहले ही कहा है की ऐसा करने के लिए आपको समय और स्किल दोनों चाहिए। और legally पैसे कमाने का short-cut रास्ता नहीं है. ऐसा काम आप crypto trading के साथ कर सकते है, और personally मैं भी crypto trading ही करता हूँ. अगर आप 1 din me 1 lakh kaise kamaye ये जानना चाहते है तो भी इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है.

वेब डेवलपर

ये profession high demand में है, खासकर के इस समय(covid-19) में. ऐसा इसलिए क्युकी lockdown के समय में लोग online खरीददारी पर जय्दा जोर दे रहे. तो जो भी बिज़नेस अब तक offline operate हो रहे थे अब online जाना चाह रहे है, तो इसका फायदा आपको जरूर उठाना चाहिए, आप उन businesses को ऑनलाइन जाने में मदद कीजिये और बदले में आप उनसे चार्ज कर सकते है. और ये ऐसा बिज़नेस है आने वाले समय में भी बढ़ता ही चला जायेगा।

तो अगर आपको web development आता है तो, आपको इस opportunity को जरूर tap करना चाहिए। और अगर आपको नहीं आता है तो आपको इसे जरूर सीखना, क्युकी पैसे कमाने के लिए कोई स्किल तो चाहिए ही.

तो अब इसी के साथ अपने अगले तरीके के बारे में बात कर लेते है. Ek din me 5000 Kaise kamaye, तो आपको समझ आ ही गया होगा की पैसे कमना आसान नहीं है, जो लोग हमेशा सोचते रहते है उनके लिए.

Youtube

यूट्यूब से एक दिन में 5000 कमना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन, एक beginner को इस level तक पहुंचने में कुछ समय लग जायेगा, लगभग 1-2 साल अगर आप पूरी dedication के साथ काम करे तो ये पहले भी हो सकता है.

यूट्यूब से जय्दा पैसे कमाने के लिए आपके videos पर जय्दा views चाहिए, ऐसा आप आसानी से कर सकते है, अगर आप quality content और काम की कंटेंट बनाये तो. अगर आप ये चीज़ एक बार सिख गए तो ये काम आपके लिए बहुत आसान हो जायेगा। पर ये पूरा आप पर ही होगा की आप इसे कैसे करते है.

मैं यहाँ इस पोस्ट में कोई भी short-cut रास्ता नहीं बताने वाला हूँ , अगर आप ऐसा सोच रहे है तो sorry.

Ek din me 5000 Kaise kamaye, ये करना आसान तो नहीं है लेकिन मुश्किल भी नहीं है, ऐसा करने के लिए आपको बस एक स्किल की जरुरत है. ये ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका भी है.

Tutor बने

अगर आपको टीचिंग में एक्सप्रिएंस है तो आप इस प्रोफेशन में हाथ आजमा सकते है, इसे प्रोफेशन को दुनिया का सबसे अच्छा प्रोफेशन माना जाता है क्युकी ये लोग भविष्य बनाते है.

जय्दातर लोग आज भी घर-घर जाकर बच्चों को tution दे रहे है, गलत नहीं है लेकिन ये तरीका जय्दा efficient नहीं है. अब समय है नए तरीको को अपनाने का, इसके लिए आप चाहे तो आप ऑनलाइन platforms का इस्तेमाल कर सकते है, जैसे की unacadmey इसके अलावा और भी ऐसे platforms है जहाँ आप online tution दे सकते है. इसका फायदा ये होगा की आप एक बार में जय्दा बच्चों को tution दे पाएंगे।

यहाँ पर मैंने जितने भी तरीके बताये उन सभी को आप online कर सकते है, कोई दिक्कत नहीं आएगी। तो Ek din me 5000 Kaise kamaye इसके लिए बस इतना ही, मिलते है ऐसे ही किसी नए पोस्ट में.

ऐसा नहीं है की बस यही तरीके है , और भी बहुत सारे तरीके है , एक दिन में 5000 कमाने के. आपको बस उसे खोजना है. पैसे कमाने के अनगिनत तरीके है.

1 thought on “Ek din me 5000 Kaise kamaye? 4 best तरीके”

Leave a Comment