Facebook account delete kaise kare? Best Way

अपने यूजर का डाटा और प्राइवेसी प्रोटेक्ट करने का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, फेसबुक का. फेसबुक का नाम बहुत सारे प्राइवेसी स्कैंडल में आ चूका है, इसमें सबसे ज्यादा जाना माना है, कैंब्रिज अनलिटिका केस और फेसबुक डाटा ब्रीच 2021 ये वाला फिलहाल में हुआ है. 2021 में जो डाटा ब्रीच हुआ है, उसमे 533 मिलियन फेसबुक यूजर डाटा लीक हुआ है. इस वजह से अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है. इस पोस्ट, में हमलोग जानेंगे की facebook account kaise delete kare? यहाँ मैं आपलोगो को एंड्राइड और वेब दोनों पर अकाउंट डिलीट करने का तरीका बताऊंगा।

Funny facts about Google

फेसबुक के बारे में लगभग हर कोई जनता है, फेसबुक पर हमलोग नए लोगो से मिल सकते है, अपने दोस्तों से बात-चीत कर सकते है, शॉपिंग कर सकते है, यहाँ तक की अपने बिज़नेस को भी बढ़ा सकते है, और फेसबुक से पैसे भी कमा सकते है. ये सारी चीज़े हमलोग फेसबुक पर कर सकते है. तो अब हम ये जानने की कोसिस करते है की, फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे?

Google par search history kaise delete kare permanently?

Facebook account kaise delete kare?

फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से पहले हमलोग अपने डाटा का बैकअप बनाएंगे और उसे डाउनलोड करेंगे अपने कंप्यूटर या मोबाइल में. इस डाटा बैकअप में आपका स्टेटस होगा, फोटो, वीडियो, मैसेज, फ्रेंडलिस्ट और वो सभी चीज़ जो आपने फेसबुक पर किया है. इस डाटा को आप समझ लें की ये आपका सोशल मीडिया लाइफ का मेमोरी बैंक है. तो, सबसे पहले हमलोग फेसबुक डाटा का बैकअप लेंगे।

फेसबुक डाटा बैकअप

डाटा बैकअप करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने अकाउंट में लॉगिन करे, फिर सेटिंग्स में जाये, उसके बाद “Your facebook information” पर क्लिक करे, अब आपको “Download your information” choose करना है.
  2. पहला स्टेप पूरा करने के बाद, एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में आपको “क्रिएट फाइल” पर क्लिक करना है, बैकअप generate करने के लिए. अब आपको फाइल का फॉर्मेट(HTML या JSON) choose करे, इसके साथ-साथ आपको इमेज क्वालिटी भी choose करना है. फाइल फॉर्मेट आप HTML चुने। अब आप अपने डाटा को डाउनलोड कर सकते है.

पहला काम तो हमने कर लिए है, अकाउंट डिलीट करने से पहले। अब हमलोग दूसरा जरुरी काम है, जो है, थर्ड-पार्टी ऐप को फेसबुक से डिसकनेक्ट करना। ऐसा इसीलिए जरुरी है, क्युकी थ्रीड-पार्टी ऐप में भी डाटा ब्रीच हो सकता है, जिसके कारण आपका फेसबुक डाटा को भी नुकशान पहुंच सकता है. थ्रीड-पार्टी ऐप डिसकनेक्ट करने का मतलब ये हुआ की, आपने जितने भी ऐप पर फेसबुक से signup किया है, वो सभी डिसकनेक्ट हो जायेंगे। इस काम को करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

फेसबुक से ऐप डिसकनेक्ट कैसे करे?

  1. इसके लिए भी सबसे पहले आप फेसबुक सेटिंग्स में जाये, उसके बाद आपको Apps & websites में जाना है, यहाँ जाने के बाद आपको वो सारे ऐप्स और वेबसाइट का लिस्ट मिल जायेगा जहां पर आपने फेसबुक से लॉगिन किया है. यहाँ आपको उन ऐप्स को सेलेक्ट करना है, जिसे आप फेसबुक से डिसकनेक्ट करना चाहते है, उसके बाद आपको “Remove” बटन पर क्लिक करना है.
  2. रिमूव बटन पर क्लिक करने के बाद confirmation prompt खुलेगा, इस प्रांप्ट में आपको फिर से रिमूव पर क्लिक करना है. ऐसा करने के बाद उन ऐप्स पर आपका डाटा रिसेट हो सकता है. इसके लिए आप उन ऐप्स पर ईमेल एड्रेस से signup कर सकते है, और अपने डाटा को लिंक कर सकते है. अगर आप चाहते है, की उन ऐप्स पर एक नोटिफिकेशन जाये alternate login method setup करने के लिए तो आप ये भी कर सकते है, इसके लिए बस आपको, प्रांप्ट में send notification पर क्लिक कर देना है.

इन सारे कामो को करने के बाद हमलोग अब अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते है.

Facebook account delete kaise kare?

वेबसाइट पर फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाये, अब आपको टॉप-राइट कार्नर पर मौजूद ड्राप-डाउन मेनू पर क्लिक करना है, उसके बाद इस मेनू से आपको सेटिंग्स & प्राइवेसी पर क्लिक करना है.
  2. नए पेज में आपको “योर फेसबुक इनफार्मेशन” को सेलेक्ट करना है, लेफ्ट साइडबार मेनू से.
  3. यहाँ नए पेज में आपको एक ऑप्शन दिखेगा, जिसका नाम होगा- “deactivation & Deletion”, इसके आगे आपको व्यू का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है.
  4. अब यहाँ आप ये चुन सकते है की, आप अपना अकाउंट टेम्पररी डीएक्टिवेट करना चाहते है या परमानेंट डिलीट करना चाहते है. यहाँ आपको जो ऑप्शन चुनना है वो चुन सकते है. अगर आप परमानेंट डिलीट करना चाहते है तो, परमानेंट सेलेक्ट करे. उसके बाद आपको “continue to account deletion” पर क्लिक करना है.
  5. पिछला स्टेप पूरा करने के बाद फेसबुक आपसे आपका पासवर्ड पूछेगा, जो आपको देना है, इसके साथ-साथ एक रिमाइंडर भी दिखेगा जिसमे लिखा होगा “आप अपने अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने वाले है, अकाउंट डिलीट हो जाने के बाद आप आकउंट को रिकवर नहीं कर सकते है.” उसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है. मुबारक हो आपने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है.
  6. इसके बाद आप एक और काम कर सकते है, आप अपने ब्राउज़र कैश को क्लियर कर दें, इससे आपने फेसबुक से जहां भी लॉगिन किया है, वहां अपने-आप लॉगआउट हो जायेंगे।

ये तो हमने जाना की कंप्यूटर/लैपटॉप पर वेब से अकाउंट डिलीट कैसे करे फेसबुक का. अब हम ये जानते है की एंड्राइड पर फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे?

Android par facebook account kaise delete kare?

2021 में भी एंड्राइड फ़ोन से फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का तरीका एक जैसा ही है, जैसे हमलोग वेब पर करते है, लेकिन इसमें कुछ आपको नए मेनू मिलेंगे जो आपको कंफ्यूज कर सकते है. एंड्राइड पर फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  1. अगर आपके फ़ोन में फेसबुक ऐप इनस्टॉल नहीं है तो, सबसे पहले इसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करे, और लॉगिन करे.
  2. अब आपको टॉप-राइट कार्नर पर मौजूद तीन लाइन वाले मेनू पर tap करना है, और अब आपको स्क्रॉल करना है, और सेटिंग्स & प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है.
  3. पिछला स्टेप को पूरा करने के बाद आपको स्क्रॉल करना है और योर फेसबुक इनफार्मेशन तक यहाँ आपको “Account Ownership and Control” वाले ऑप्शन पर tap करना है.
  4. अब आपको Deactivation & Deletion वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  5. यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेगा, जिसमे आप अपना अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट कर सकते है. डिलीट करने से आपका अकाउंट परमानेंट डिलीट होता है, और डीएक्टिवेट करने आपका अकाउंट डिसएबल हो जायेगा, आपका नाम और फोटो लगभग हर जगह से हट जायेगा, लेकिन आप मैसेंजर पर एक्टिव रहेंगे। अगर आपको अकाउंट परमानेंट डिलीट करना है तो आप “delete account” वाला ऑप्शन चुने। उसके बाद आपको “Continue to account deletion” पर क्लिक करना है.
  6. इसके बाद फेसबुक आपसे अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछेगा, उसे आप choose कर फिर से “कंटिन्यू तो अकाउंट deletion” पर क्लिक करना है.

अंतिम शब्द

Congrats आपने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है, हालाँकि आप 30 दिन के भीतर अपने आकउंट को रिकवर कर सकते है, लेकिन उसके बाद आप अपने अकाउंट को रिकवर नहीं कर सकते है. जब 30 दिन पुरे हो जायेंगे उसके और 90 दिन लगते है, अकाउंट डिलीट होने में कंपनी के सर्वर से. आपका अकाउंट तुरंत डिलीट नहीं होता है. इस दौरान आप अपना अकाउंट रिकवर भी कर सकते है. तो अब आप फेसबुक के डर से मुक्त है.

Leave a Comment