Facebook se google photos me image Kaise bheje? Easy steps

facebook se google photos me image kaise bheje? आज में बताऊंगा की कैसे आप अपने फेसबुक फोटो को गूगल फोटो में ट्रांसफर कर सकते है, आसान स्टेप्स। मैं आपको पहले ही बता दू की में डाउनलोड करने की बात नहीं कर रहा हूँ.

डाउनलोड करने वाला आईडिया अच्छा नहीं है, क्युकी इसके लिए आपको स्टोरेज की जरुरत पड़ेगी। लेकिन मैं जो तरीका बता रहा हूँ इसमें आपको स्टोरेज की जरुरत नहीं पड़ेगी, ऐसा इस लिए क्युकी Google Photos हमे फ्री में अनलिमिटेड स्टोरेज देता है.

तो हम बेकार में क्यों अपना SD card या मोबाइल की internal storage फुल करे, है न.

लेकिन हमे फेसबुक से फोटो को गूगल फोटो में ट्रांसफर करने की जरुरत ही क्या है. जरुरत बस एक ही है वो है privacy. प्राइवेसी की वजह से लोग अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर रहे है.

तो ऐसे में हो सकता है की आप भी अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर की सोच रहे हो या फिर करना ही है तो ये पोस्ट पके काम की है. हम जानेगे की की- facebook se google photos me image kaise bheje?

आप सोचेंगे की इमेज फेसबुक से डाउनलोड भी तो किया जा सकता है, लेकिन इसमें दो नुकशान है पहला है डाटा खर्च होगा और दूसरा स्पेस चाहिए होगा। लेकिन इस मेथड की मदद से आपको दोनों ही चीज़े बचा सकते है.

Facebook se google photos me image Kaise bheje?

अब हम जान लेते है की हम ये कैसे कर सकते है? ऐसा आसान हो गया है क्युकी फेसबुक ने ऐसा फीचर officially ला दिया जहाँ से आप डायरेक्टली अपने फेसबुक फोटो को एक क्लिक में ट्रांसफर कर सकते है. इसके लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करे. बस इसके लिए आपको fb को अपने कंप्यूटर में खोलना होगा, अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में डेस्कटॉप साइट खोल निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • आप अपने अकाउंट की सेटिंग्स खोले,
  • यहाँ पर आपको एक ऑप्शन खोजना है “Your Facebook Information” अब इस पर क्लिक करे.
  • अब यहाँ पर आप “Transfer a copy of your Photos or Videos” पर क्लिक करना है.
  • आपको अब “Choose Destination” के ड्राप डाउन मेनू से डेस्टिनेशन के तौर पर गूगल फोटोज सेलेक्ट करना है.
  • अब आप photo या वीडियो में से कोई चुन सकते है या दोनों। सलेक्ट कर ले जो भी आपको ट्रांसफर करना है.
  • अब आपको यहाँ पर परमिशन देना होगा फेसबुक को ताकि वो फोटो ट्रांसफर कर सके. इसके लिए बस आपको अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करना है.
  • उसके बाद कन्फर्म ट्रांसफर पर क्लिक कर दे.

इन सारे steps को फॉलो करने के बाद फेसबुक आपके फोटो को ट्रांसफर कर देगा, और जब ये पूरा हो जायेगा तो तब आपको notification मिल जाएगा ट्रांसफर का.

अब आप फोटो देखेंगे कैसे की हुआ है या नहीं। इसके लिए बस आपको अपने गूगल फोटो में जाना होगा मतलब आपको उसी अकाउंट में जाना है जहाँ अपने फोटो ट्रांसफर किया था. गूगल फोटो के अंदर आपको एक एल्बम मिलेगा जिसका नाम होगा “फेसबुक एल्बम ” जहा आपको आपके सारे फेसबुक फोटो मिल जायेगा।

तो हमने ये काम(facebook se google photos me image kaise bheje?) कर लिए है. उम्मीद है की आप ये पोस्ट काम की लगी होगी तो आप इसे जरूर दुसरो के साथ शेयर करे ताकि सभी की इस बारे में पता चल पाए.

मिलते है अगले किसी इसी तरह के पोस्ट में तब तक अपना ध्यान रखे.

Leave a Comment