गेम डाउनलोड कैसे करते है? Computer me game kaise download karte hai?

क्या आप जानना चाहते है की, लैपटॉप/computer me game kaise download karte hai? आज के इस पोस्ट में हमलोग यही जानने वाले है,कि गेम डाउनलोड कैसे होता है? समय बिताने और खुद को एंटरटेन करने का अच्छा तरीका है, मोबाइल/कंप्यूटर गेम खेलना। हम रोज़ाना के थकान को दूर करने या हररोज़ के परिशानियों को कुछ समय के लिए भूल सकते है, गेम खेलकर। गेम कैसे डाउनलोड करते है, ये काफी आसान सा सवाल है. लेकिन जो नहीं जानते है वो, इस आर्टिकल को आगे तक जरूर पढ़े.

आज के समय में मोबाइल गेम का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन इसके बावजूद भी कंप्यूटर गेम का चलन कभी खत्म नहीं होना वाला है. आप अपने कंप्यूटर पर बहुत ही असानी से मोबाइल गेम खेल सकते है, एंड्राइड एमुलेटर की मदद से. तो अगर आपको भी game download karna hai, तो इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़े. मैं यहाँ पर आपको बताऊंगा की, गेम डाउनलोड कैसे करते है कंप्यूटर में, और आप एंड्राइड गेम अपने कंप्यूटर पर कैसे खेल सकते है. आज का समय इंटरनेट का है तो, यहाँ पर आपको हर चीज़ की जानकारी मिल जाएगी।

अब बिना किसी देरी के हम उन तरीको को जानने की कोसिस करते है.

Laptop me game kaise download karte hai?

अगर आपको लैपटॉप में game download karna hai? तो ऐसे बहुत सारे तरीके मौजूद है जिसके मदद से आप आसानी से लैपटॉप में गेम डाउनलोड कर खेल सकते है. आप चाहे तो एंड्राइड गेम भी लैपटॉप पर खेल सकते है. गेम खेलने की कोई सीमा नहीं है. आप अपने लैपटॉप पर विंडोज स्टोर, स्टीम और एपिक गेम्स स्टोर से गेम डाउनलोड कर सकते है. यहाँ फ्री गेम्स भी होते है और पेड गेम्स भी होते है.

विंडोज स्टोर आपके कंप्यूटर में पहले से इनस्टॉल होता है, एपिक गेम्स स्टोर और स्टीम आपको डाउनलोड करना पड़ेगा, आप उनके वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. आपको अकाउंट भी बनाना होगा, जो बहुत आसान है, आप जैसे फेसबुक अकाउंट बनाते है, ठीक वैसे ही यहाँ पर भी अकाउंट बना सकते है.

आप अपने पसंद के अनुसार कोई सा भी गेम डाउनलोड कर सकते है. कभी-कभी इन गेम स्टोर पर ऑफर भी आते है, जिसमे आपको पेड गेम्स बिलकुल फ्री में मिल जाता है. आप कभी-भी किसी गेम को टोरेंट साइट से डाउनलोड न करे, इससे बहुत खतरा होता है, जैसे की- उस गेम में मैलवेयर हो सकता है, और ऐसा करना गैर-क़ानूनी भी है. सभी डेवेलपर्स बहुत पैसे और समय खर्च करते है, किसी एक गेम को बनाने में. अगर आपको गेम डाउनलोड करना है तो, सही तरीके से डाउनलोड करे.

तो शायद आप समझ चुके होंगे की, game download kaise karte hain? अपने लैपटॉप में गेम डाउनलोड करने से पहले आप कुछ बातों ध्यान जरूर रखे-

  • आपके लैपटॉप में लेटेस्ट जनरेशन प्रोसेसर होना चाहिए।
  • कम से कम 8GB RAM होना चाहिए।
  • ग्राफ़िक्स कार्ड भी होना चाहिए।

वैसे तो आप इनके बिना भी लैपटॉप में गेम खेल सकते है. लेकिन अगर आपको गेम एन्जॉय करना है तो, आपके लैपटॉप में अच्छे हार्डवेयर होना जरुरी है. अब हम जान चुके है की, लैपटॉप game kaise download karte hai?

Computer me game kaise download kare?

अब हमलोग जानने की की कोसिस करते है, कंप्यूटर में game download karne ke liye क्या करे? कंप्यूटर में भी गेम डाउनलोड करने का तरीका बिलकुल लैपटॉप में गेम डाउनलोड करने जैसा ही है.

आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का OS अपडेट कर लेटेस्ट OS अपडेट कर लें. अगर आपके लैपटॉप/कंप्यूटर में windows 7 है, तो उसे विंडोज 10 या 11 में बदल लें, ये बिलकुल फ्री में हो जायेगा, इसके लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे।

अपडेट करने के बाद आपको एपिक गेम्स और स्टीम डाउनलोड कर लें. उसके बाद आप इन दोनों स्टोर से अपने पसंदीदा गेम को डाउनलोड कर सकते है. अगर आप आप इन दोनों स्टोर को नहीं डाउनलोड करना चाहते है तो, आप विंडोज स्टोर से भी गेम डाउनलोड कर सकते है. अगर आप गेम विंडोज स्टोर, स्टीम या एपिक गेम स्टोर से गेम डाउनलोड करते है तो, आपको गेम इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है. वो खुद से इंस्टॉल हो जाता है, बस आपको खोलकर उस गेम का मज़ा लेना है.

लेकिन कई बार ऐसा होता है की, आप गेम को गेम की वेबसाइट से भी डाउनलोड करते है, तो इस केस में एक गेम फोल्डर डाउनलोड होता है, जिसे आपको खुद से इनस्टॉल करना होता है. तो ऐसे में आप पूछ सकते है की, computer me game kaise install kare? तो इसका भी तरीका बिलकुल आसान है. गेम इनस्टॉल करने के लिए आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे-

  • सबसे पहले उस फोल्डर को खोले जिसमे गेम है.
  • अब आपको फोल्डर में setup.exe(थोड़ा-बहुत नाम अलग हो सकता है) अब उसपर डबल क्लिक करना है.
  • उसके बाद एक विंडो खुलेगा, उसके बाद on-screen इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे आपका गेम कंप्यूटर में इनस्टॉल हो जायेगा।

गेम इनस्टॉल करने के बाद आपको होम स्क्रीन पर जाना है और उस गेम लोड करने के लिए, आपको डबल क्लिक करना है. तो कुछ इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर में गेम इनस्टॉल कर सकते है. वैसे अपने लैपटॉप/कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने के लिए हमेशा किसी गेम स्टोर/ऐप स्टोर का ही इस्तेमाल करे. ऐसे में गेम को इनस्टॉल करना काफी आसान हो जाता है. तो है न, game kaise download karte hai बिलकुल आसान।

अगर आपको कंप्यूटर में एंड्राइड game load karna hai, तो आप निचे वाले सेक्शन को ध्यान से पढ़े. कंप्यूटर पर एंड्राइड गेम लोड करने के लिए आपको एक एमुलेटर की जरुरत पड़ेगी। चिंता मत कीजिये मैं आपको सब कुछ समझाऊंगा।

Laptop/Computer me Android Game download kaise kare?

  • अगर आपको लैपटॉप/कंप्यूटर में game download karna hai, तो सबसे पहले आप अपने डिवाइस में एक एमुलेटर डाउनलोड करे. Bluestacks डाउनलोड करे. इसे आप bluestack की वेबसाइट डाउनलोड कर सकते है. लैपटॉप में प्लेस्टोर डाउनलोड कर सकते है, इसकी मदद से.
  • अब इसे इनस्टॉल करे, जैसे आप दूसरे सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इनस्टॉल करते है.
  • इनस्टॉल करने के बाद आप इसे लांच करे. उसके बाद आपको होम स्क्रीन पर ही गूगल प्लेस्टोर मिल जायेगा। वहां आपको अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करना है. और बस हो गया आपका काम अब, आप जो भी game download karna hai, उसे कर सकते है.

किसी भी कंप्यूटर में एमुलेटर डाउनलोड करने के लिए उसमे कम से कम 8GB RAM होना जरुरी है. अगर उसमे लेटेस्ट जनरेशन प्रोसेसर है तो, आपका अनुभव और भी अच्छा हो जायेगा। तो अब आप समझ चुके है की, game kaise download karte hai? आप आसानी से लैपटॉप, कंप्यूटर और एंड्राइड फ़ोन में गेम डाउनलोड कर सकते है.

Laptop me play store kaise download kare?

देखिये फिलहाल लैपटॉप/कंप्यूटर में सीधे तौर आप प्लेस्टोर नहीं डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए पहले आपको कंप्यूटर/लैपटॉप एक एमुलेटर डाउनलोड करना होगा। उसके बाद एंड्राइड का सभी फीचर का इस्तेमाल कर सकते है.

Laptop me app kaise download kare?

लैपटॉप में ऐप डाउनलोड करने के लिए आप विंडोज स्टोर इस्तेमाल कर सकते है. या आप ऐप के वेबसाइट से ऐप डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते है. विंडोज स्टोर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास विंडोज 10/11 होना जरुरी है. आप फ्री में अपग्रेड कर सकते है.

Game kaise karte hai download?

किसी भी गेम को डाउनलोड करने के लिए आप, उस गेम के वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है. आप चाहे तो विंडोज स्टोर, स्टीम और एपिक गेम्स स्टोर गेम डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Comment