Giftcard se paise Kamaye Giftcard sell karke paise kamaye 3 sites

How to sell Giftcards in Hindi?

Giftcard se paise kamaye- क्या आपने कभी सोचा है की क्या giftcard sell karke paise kamaye जा सकते है क्या? अगर हाँ तो कैसे? मैं आपको यहाँ पर बताऊंगा की आप अपने giftcard se paise kaise kamaye जाते है. लेकिन उससे भी पहले इसकी जरुरत क्या है गिफ्टकार्ड तो हमारे काम की चीज़ है तो हम क्यों बेचे?

ये बात तो सही है, लेकिन आप उस गिफ्टकार्ड का क्या करेंगे जिसका आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे किसी कारणवश.

मान लीजिये आपके पास amazon giftcard है और amazon पर आपको कुछ पसंद नहीं आ रहा है, या आपके पास बहुत सारे गिफ्टकार्डस है जिसका आप इस्तेमाल नहीं पाएंगे उसे तो आप बेच ही सकते है नहीं तो वो expire हो सकता है, तो फिर वो किसी काम नहीं है.

इसीलिए तो गिफ्टकार्ड सेल करके उसे cash में बदल लेंगे फिर जहाँ चाहे वहाँ खर्च कर सकते है.
मैं इस पोस्ट में बताऊंगा की कैसे आप giftcard बेचकर पैसे कमा सकते है. ऐसा करने से पहले आपको कुछ बाटे ध्यान में रखनी होगी जिससे आपको नुकशान न हो.

कई giftcard sell वेबसाइट ऐसे होते है आपके कार्ड्स तो बेच देते लेकिन पेमेंट नहीं करते है. यहाँ पर मैंने जो साइट्स बताई है उन सभी पर आप sell gift cards कर सकते है क्युकी ये सभी ट्रस्टेड है.

Trade giftcards online instantly के चक्कर में आकर आप गलत साइट पर न बेच दे इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
मैंने निचे कुछ बातें बताई है जिसे आपको giftcard sell करने से पहले ध्यान में रखनी है.

Gift card se paise kamaye

ध्यान रखने वाली बातें

  • Giftcard कैसे बेचे ये बात जानने से पहले हमे ये जान लेनी चाहिए की हमे किस बात का ध्यान रखना है.
  • अगर आप online giftcard बेच रहे है तो बहुत जय्दा चान्सेस है की आप स्कैम का शिकार हो जायेंगे.
  • पेमेंट मिलने से पहले कभी भी giftcard detail न भेजे. e-gift voucher बेचने से पहले हमेशा इस बात का ध्यान रखे.
  • आप जिस भी साइट पर बेच रहे है उनकी terms and conditions जरूर पढ़े, क्युकी सभी कुछ पैसे लेते है, गिफ्टकार्ड बिक जाने के बाद, जहाँ सबसे काम पैसे ले रहे हो वही पर बेचे.

Giftcard कैसे बेचे? Giftcard se paise kamaye

भारत में गिफ्टकार्ड बेचने के लिए बहुत सारे साइट्स है जहाँ पर आप instantly giftcard sell कर सकते है. इसे बेचने में सबसे बड़ी परेशानी ये होती है की खरीदने वाला मिलने में थोड़ा समय लगता है लेकिन मिल जाता है है.

गिफ्टकार्ड अपने दोस्तों को भी बेच सकते है जिन्हे जरुरत है जो काफी आसान है, लेकिन हमेशा किसी दोस्त को इसकी जरुरत हो ऐसा नहीं होता न, इसीलिए हम इसे online sell करेंगे.

मैंने निचे में कुछ साइट्स बताई है जहाँ पर आप गिफ्ट कार्ड बेच सकते है, जो भी है और किफायती भी.

CanSell

ये एक online marketplace है जहाँ पर आप गिफ्ट कार्ड्स बेच सकते है, जाहिर सी बात है जहाँ आप बेच सकते है वहाँ पर खरीद भी सकते है. ये आपका payment securely हैंडल करते है, जिसकी वजह से आपके पेमेंट में कोई परेशानी नहीं होती है.

यहाँ इस वेबसाइट पर आपको दो payment option मिलता है पहला है free और दूसरा है सिक्योर. फ्री वाला थोड़ा रिस्की है अगर कोई प्रॉब्लम आ जाती है तो ये आपकी जिम्मेदारी होगी, secure वाले में अगर कोई परेशानी आती है cansell escrow service देता है, और परेशानी को खत्म करने में मदद करता है.

secure payment option में आपको 5% देना होता है selling प्राइस का.

Cansell

Sellebrate

दूसरी साइट है sellebrate जहाँ पर आप अपने गिफ्टकार्डस को direclty कंपनी को बेच दते है पैसो के लिए. यहाँ इस website पर आपको अपने giftcard को लिस्ट नहीं करना पड़ता है. यहाँ पर खरीददार की कोई जरुरत नहीं होती है, ये कंपनी खुद खरीद लेती है और आपको कॅश देती है.

लेकिन इसका सबसे बारे नुकशान ये है की आपको अपने गिफ्कार्ड वैल्यू का मात्र 35% ही मिलता है. लेकिन अगर आप जल्दी में अपने कार्ड को बेचना चाहते है तो इसका इस्तेमाल कर सकते है.

sellebrate

Nafa

Cansell की तरह ये भी एक marketplace है जहाँ पर आप अपने कार्ड को लिस्ट करके बेच सकते है. Nafa आपसे flat 5% लेता है हर सेल पर.यहाँ पर आप physical गिफ्टकार्ड भी सेल्ल कर सकते है.

Nafa

Zingoy

Unuesd giftcard बेचना चाहते है तो आप इस marketplace को भी try कर सकते है. ये बहुत काम processing fee चार्ज करता है हर सेल पर, ये processing fee अलग-अलग brand पर अलग होता है.

आप अपने गिफ्ट कार्ड्स को OLX Quicker जैसे साइट्स पर भी बेच सकते है. लेकिन आपको यहाँ पर फ्रॉड से बचने के लिए अपना धयान खुद रखना पड़ेगा.

Zingoy

Social media sites पर भी आप बेच सकते है लेकिन हमेशा ध्यान रखे खरीदने वाला ईमानदार हो, ये पता करने का कोई तरीका तो नहीं है लेकिन अपने तरफ से सावधानी बरती जा सकती है.
Reddit पर एक कम्युनिटी है जहाँ पर आप giftcard सेल्ल कर सकते है जिसका नाम है GiftCardExchange.

लेकिन मेरा यही सुझाव है की आप ऊपर बताये साइट्स पर ही गिफ्टकार्ड बेचे. अब हम जान चुके है की gift card se paise kamye जा सकते है. तो इस पोस्ट के लिए बस इतना ही, अगर आपके पास कोई सुझाव या कोई सवाल है तो निचे comment करे. और अगर ये पोस्ट आपके काम की लगी तो आप इसे जरूर शेयर करे.

Leave a Comment