गूगल असिस्टेंट की मदद से हम लोग काफी हद तक बहुत कुछ कर सकते है, जैसे मैसेज भेजना रिमाइंडर सेट करना, call करना, मौसम की जानकारी देखना, क्रिकेट स्कोर देखना और बहुत कुछ. लेकिन आज हम जानेंगे की google assistant se whatsapp video call kaise kare?
ऐसा तो गूगल ने इस फीचर को पिछले साल ही लांच कर दिया था, लेकिन उस समय ये फीचर अच्छी तरह से काम नहीं करता था. लेकिन गूगल ने इसमें काफी ज्यादा सुधार किया है और अब हम आसानी से whats app वीडियो कॉल भी कर सकते है.
गूगल असिस्टेंट काफी काम की चीज़ है, और हम इससे बहुत कुछ कर सकते है, लेकिन आज हम लोग जय्दा कुछ नहीं करेंगे सिर्फ whats app video call ही करेंगे।
इसके लिए सबसे पहले आपके पास अगर whats app नहीं है तो download करे या फिर है तो अपडेट करे लें उसके बाद निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
Google assistant se whatsapp video call kaise kare?
इसमें जायदा कुछ बताने वाली बात नहीं है, इसमें बस आपको गूगल असिस्टेंट एक्टिवटे करना है, इसको अपडेट करने के दो तरीके है, पहला आप फ़ोन के होम बटन को 1 sec के लिए दबाये रखे, उसके बाद गूगल असिस्टेंट एक्टिवटे हो जायेगा।
और अब अगर दूसरे मेथड की बात की जाये तो आप गूगल असिस्टेंट को “ok Google” बोलकर भी एक्टिवटे कर सकते है, आप दोनों में से कोई भी मेथड यूज कर सकते है. लेकिन याद रहे दूसरा वाला मेथड को यूज करने से पहले इसे सेट करना होता है, उसके बाद ही आप यूज कर पाएंगे।
लेकिन पहला मेथड लिए यूज करने के लिए कोई भी सेटिंग नही करना पड़ता है.
अब हमने गूगल असिस्टेंट को activate कर लिया है अब इसे बोलना है काम करने के लिए इसके लिए आप निचे दिए गए commands का इस्तेमाल करे.
Commands to activate Whats app calls
Whats app video call के लिए
whats app वीडियो कॉल करने के लिए आप इन कमांड्स का इस्तेमाल करे-
- Hey Google, make a WhatsApp video call to [contact-name]
- Hey Google, video call [contact-name] on WhatsApp
Whats app audio call के लिए
whats app वौइस् कॉल करने के लिए आप इन कमांड्स का इस्तेमाल करे-
- Hey Google, make a WhatsApp call to [contact-name]
- Hey Google, call [contact-name] on WhatsApp
आप ऊपर दिए गए कमांड्स का ही इस्तेमाल करे नहीं तो हो सकता है की ये किस दूसरे app की मदद से कॉल कर दे.
Image reference

Google assistant se whatsapp video call kaise kare? इस पोस्ट के लिए बस इतना ही उम्मीद है की आज आप कुछ नया सीखे होंगे अगर हां तो तो इसे जरूर शेयर करे.
मिलते है अगले पोस्ट में.