Table of Contents
Jio Phone Tutorial
Jio phone me gana kaise download kare- अगर आप एक जिओ फ़ोन यूज़र है तो, ये पोस्ट आपके लिए है क्युकी इस पोस्ट में मैंने दो चीज़े बताई है पहला जिओ फ़ोन में वीडियो कैसे डाउनलोड करे? और दूसरा जिओ फ़ोन में mp3 song कैसे download करे? ये में इसलिए बता रहा हूँ क्युकी जिओ फ़ोन में आप android phone के जैसा मज़ा ले सकते है. सीधी बात ये है की मैं आपको बताऊंगा jio phone me download karne ka tarika.
इस लिए तो इस पोस्ट में मैं बता रहा हूँ की आप Jio Phone mein gana kaise download kare, और साथ में ये जानेंगे की Jio Phone mein video download kaise karte hai?
क्युकी Jio फ़ोन एक 4g फ़ोन है इसीलिए ये सब काम आसानी से किया जा सकता है. और आप सभी को तो पता ही है आप इसमें Whats App, Youtube और Facebook भी चला सकते है. सीधी शब्दों में कहा जाये तो ये पूरा android पैकेज है. तो क्यों न इस फ़ोन का सही इस्तेमाल किया जाये.
इस फ़ोन की सबसे कमल की बात ये है की इसमें आप Google assistant का भी यूज कर सकते है, तो ये काफी कमाल का फ़ोन है. जब इतने सारे काम किये जा सकते है इस फ़ोन में तो song और वीडियो डाउनलोड क्यों नहीं किया जा सकता है.
Youtube se gana kaise download kare?
जो लोग नहीं जानते है की जिओ फ़ोन में गाने और वीडियो download कैसे करते है? ये पोस्ट खासकर उन्ही के लिए है. तो अब जल्दी से इस हिंदी टुटोरिअल को शुरू करते है. ye post movie dekhne walo ke liye bhi ahi.
Jio me Gana kaise download kare?
अब हम जानते है की jio phone me download karne ka tarika क्या है गाना के लिए. जिओ फ़ोन में आप गाना दो तरीको से डाउनलोड कर सकते है, पहला तरीका है Jiosavan music और दूसरा है गूगल. इन दोनों में सबसे अच्छा तरीका है Jiosavan Music यहाँ पर से आप कोई भी भाषा की song download कर सकते है और आप इसे ऑफलाइन भी सुन सकते है.
बस आप इस app को जिओ फ़ोन में ओपन करे और अपने पसंद के गाने को सर्च बार में सर्च कर आप उस गाने को ऑनलाइन भी सुन सकते है, या फिर डाउनलोड कर सकते है ऑफलाइन सुनने के लिए.
अब दूसरे तरीके की बात कर लेते है- दूसरा तरीका है गूगल ये तरीका सही नहीं है गाने डाउनलोड करने का क्युकी हम जहाँ से गाने डाउनलोड करेंगे उनके पास उस गाने का लाइसेंस नहीं होता है और पायरेटेड गाने होते है जो इललीगल होते है. ये तरीका बस जानने के मंतव्य से बताया गया है. MSG किसी भी तरह से piracy को बढ़ावा नहीं देता है.
इस तरह से गाने डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले जिओ फ़ोन में ब्राउज़र खोले फिर गूगल खोले. उसके बाद आपको गूगल में आपके गाने का नाम और साथ pagalworld सर्च करना है. जैसे की- teri yaari song download pagalword और आपको किसी एक लिंक पर क्लिक कर गाने को डाउनलोड कर सकते है.
Jio Phone mein Video download kaise kare?
अब हम जानते है की jio phone me download karne ka tarika क्या है video के लिए. जिओ फ़ोन में भी आप उसी तरह से video डाउनलोड कर सकते है जैसे आप अपने एंड्राइड फ़ोन में करते है. जिन लोगो ने एंड्राइड फ़ोन यूज किया है उनको परेशानी नहीं होगी.
ये काम बिलकुल आसान है बस आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
- सबसे पहले आप जिओ फ़ोन में नेट कनेक्ट कर ले.
- अब आपको ब्राउज़र खोलकर आपको genyoutube search करना है.
- अब आपको www.genyt.net के लिंक पर क्लिक करना है, ये लिंक सबसे पहला होगा.
- जब ये वेबसाइट खुल जाये तब आपको ऊपर right side में सर्च बार मिलेगा. उसमे आपको अपने पसंद की वीडियो को सर्च करना है.
- सर्च करने के बाद आपको उस वीडियो के निचे ही आपको डाउनलोड लिंक मिल जायेगा.
- आपको जिस भी क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर लीजिये.
बस इन्ही कुछ स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप jio phone में video डाउनलोड कर सकते है.
जिओ फ़ोन में Youtube video कैसे डाउनलोड करे?
अगर आप यूट्यूब वीडियो को बाद में भी देखना चाहते है ऑफलाइन तो आपको वीडियो डाउनलोड करना पड़ेगा. और ये भी बिलकुल आसान है इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले आप यूट्यूब खोल ले.
- इसके बाद अपना मनपसंद वीडियो सर्च करे.
- अब आपको ऊपर में उस वीडियो का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करके उसको एडिट करना है. लिंक में आपको m. के तुरंत बाद ss लगाना है और ok दबाना है.
- ऊपर के स्टेप को करने के बाद, आप एक नए वेबसाइट पर चले जायेंगे.
- उस नए वेबसाइट पर आपको उस video का डाउनलोड लिंक मिल जायेगा. उस पर क्लिक कर आप वीडियो को डाउनलोड करले.
तो ऊपर दिए गए तरीके को अपना कर आप आसानी से youtube video download कर सकते है, और बाद में उसे ऑफलाइन या फिर इंटरनेट न होने पर भी आप उसे देख सकते है.
Jio Phone mein MP3 Song Kaise Download Kare
अब हम बात करेंगे की, Jio phone mein mp3 song kaise download? ये भी बिलकुल आसान है. इसके लिए बस आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
यहाँ पर मैं जिओ फ़ोन में गाने डाउनलोड करने का बहुत आसान तरीका बताऊंगा. इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे. मैंने बोला था बहुत आसान तरीका बताऊंगा. और वो तरीका है, Jio Music जो पहले से ही फ़ोन में इनस्टॉल रहता है.
अगर नहीं है तो आप इसे फ्री में इनस्टॉल कर सकते है. मैंने निचे में बताया है की कैसे डाउनलोड करना है. इसके आप जिओ स्टोर खोले और jiosavan search करके बस उसे डाउनलोड करले और आपका काम हो गया. अब आप हिंदी, भोजपुरी, मराठी, गुजरती, इंग्लिश लगभग हर भाषा के गाने आप सुन सकते है.
एक और भी तरीका है जिसका इस्तेमाल कर आप गाने को अपने memory card में सेव कर सकते है. पर वाले तरीके में आप सिर्फ उसे फ़ोन गाने सुन सकते है, जिसमे डाउनलोड किया है. लेकिन इस तरिके का इस्तेमाल कर आप किसी भी फ़ोन में सुन सकते है.
- इसके लिए सबसे पहले आप ब्राउज़र खोले.
- ब्राउज़र खोले के बाद सर्च बार में सर्च करे pagalworld.
- अब आप इसके लिंक कर क्लिक करके इस वेबसाइट को खोल ले.
- अब आप अपने गाने को सर्च करे और जिस भी क्वालिटी में डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करके डाउनलोड कर ले.
तो इस पोस्ट के लिए बस इतना ही, उम्मीद है की आप सब कुछ समझ चुके है. लेकीन अगर आप नहीं समझे है तो निचे कमेंट में जरूर पूछे, आपको जवाब जरूर मिलेगा. तो इस video download kaise kare के इस पोस्ट के लिए बस इतना ही.
मिलते है अगले पोस्ट में.
-
Jio Phone Video download
jio phone video download करने के लिए बस आपको बिलकुल वैसा ही करना है जैसे आप अपने लैपटॉप, एंड्राइड फ़ोन और कंप्यूटर पर करते है. गूगल पर अपने पसंद वाले गाने को सर्च करना है और लास्ट में आपको डाउनलोड लगाना है, फिर आपके सामने कुछ वेबसाइट आ जायेंगे फिर आप वह से गण डाउनलोड कर सकते है, बिलकुल आसान है.
-
jio phone me movie download karne ka tarika
जिओ फ़ोन में मूवी डाउनलोड करना है तो इसका सबसे अच्छा तरीका है jiocinema app अगर आप वहां से मूवी डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो गूगल से डाउनलोड कर सकते है. गूगल पर जाने के बाद आपको hindiview.com लिखकर सर्च करना है, फिर आपको इस website को खोलना है, और आपको यहाँ पर हर फिल्म मिलेगी. बॉलीवुड, हॉलीवुड, hindi dubbed और हर तरह की फिल्मे.
Or a USB stick Or an SD card or some other sort of memory card that stores thousands of songs and isn’t susceptible to scratching.
I would like to add that the CD is not dead because car makers still have to catch up.Not everyone can afford unlimited data to stream their songs in their cars which is why we will have CDs for quite some time.A rep from Tmobile said that phones will be getting away from internal SD cards so anything greater than your internal phone memory will be stored on the web so if you don’t have unlimited data, you still will need a CD or some other way to play your music.I’m still driving a car from 2008 so I won’t be upgrading to bluetooth anytime soon and I’m not sure what the base models of cars will be offering. Our newer car has a library but you still have to record to it from CD.And one thing I like to do is buy used CDs from online retailers because I can get music that I don’t own very cheap.The other issue is price. Why should I pay more for songs to be converted to another format from iTunes when I can record the songs in the format myself for free?And because my CD collection is tangible, I can sell the CDs online if I want. Some of the music I own cannot be bought in CD form unless I sell it. My CDs have inserts with lyrics in them which is not what I can find online in all cases. The lyrics are copyrighted and online sites are depending on consumers to break the copyright law and enter the Lyrics for them. The CD insert is legal and dependable to be correct because it is from the artist directly.