Laptop me play store kaise download kare? 3 आसान तरीके।

Laptop me play store kaise download kare? एंड्राइड मोबाइल के फायदे बहुत होते है, एंड्राइड के प्लेस्टोर की मदद से आप बहुत सारे एप्लीकेशन और गेम को डाउनलोड कर सकते है. लेकिन आप इसको कंप्यूटर/लैपटॉप पर इस्तेमाल नहीं कर सकते है. प्लेस्टोर का लैपटॉप पर इस्तेमाल करने का कोई तरीका होता तो, बहुत सहूलियत हो जाती।

मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की, लैपटॉप में प्लेस्टोर कैसे डाउनलोड करे? लैपटॉप/कंप्यूटर पर भी ऐप स्टोर होता है, लेकिन वहां पर से एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं कर सकते है. यहाँ पर मैं ये बताऊंगा की, laptop me app kaise download kare? ऐसा करने के बहुत तरीके है, लेकिन मैं आपको आसान वाला तरीका बताऊंगा। तो अब बिना किसी देरी के जानते है की, प्लेस्टोर कैसे डाउनलोड करे लैपटॉप में?

मैं आपको बता दूँ की, अगर आप जानना चाहते है की, play store kaise dowload karen, windows 7 या windows 10 भी आप प्लेस्टोर का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन इसका डायरेक्ट तरीका नहीं है. लेकिन डाउनलोड हो जायेगा बड़े आसानी से. आजकल इंटरनेट का समय है, तो आपको हर सवाल का जवाब मिल सकता है. अगर आपका कोई सवाल है, तो आप मुझसे इंस्टाग्राम पर पूछ सकते है.

अगर आप windows 7, 8 या 10 का इस्तेमाल करते है तो, आप निचे दिए तरीके का इस्तेमाल कर सकते है.

कंप्यूटर/Laptop me play store kaise download kare?

विंडोज 7,8 या 10 के यूजर को अपने कंप्यूटर में एक एंड्राइड एमुलेटर का इस्तेमाल करना होगा, ये एमुलेटर आपके कंप्यूटर में virtually एंड्राइड os रन कराएगा, जिससे आप एंड्राइड का हर मज़ा लें सकते है. यहाँ पर हमलोग Bluestacks एमुलेटर का इस्तेमाल करने वाले है. ये काफी भरोसेमंद एमुलेटर है.

  • सबसे पहले आप ब्लुएस्टेक के वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर लें, ये बिलकुल फ्री है.
  • डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इनस्टॉल करना है.
  • इनस्टॉल करने के बाद आपको कुछ नहीं करना है, आपको बस प्लेस्टोर खोलना है, उसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन होना है. आपका काम हो गया.
  • अब आप एंड्राइड के की भी ऐप को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है.

तो कुछ इस तरह से आप बड़े आसानी से लैपटॉप में प्लेस्टोर डाउनलोड कर सकते है. इस तरीके से आप बड़े आसानी से अपने कंप्यूटर में एंड्राइड गेम डाउनलोड कर सकते है. अगर आप विंडोज 11 के यूजर है, तो भी आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन विंडोज 11 में एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करने का सीधा तरीका है, वहां पर आपको किसी एमुलेटर की जरुरत नहीं पड़ेगा। तो आप विंडोज 11 के यूजर है, तो निचे दिए तरीके का इस्तेमाल कर सकते है.

विंडोज 11 कंप्यूटर/लैपटॉप में प्लेस्टोर कैसे डाउनलोड करे?

विंडोज 11 पर एंड्राइड एप्लीकेशन को अमेज़न ऐप स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते है, आप एप्लीकेशन को sideload भी कर सकते है, लेकिन बार-बार APK को कमांड-प्रांप्ट की मदद से इनस्टॉल करना हर किसी के लिए आसान नहीं होगा। इसके लिए ADB भी कॉन्फ़िगर करना पड़ेगा। हमलोग अमेज़न ऐप स्टोर की मदद से प्लेस्टोर का इस्तेमाल करेंगे। अमेज़न ऐप स्टोर इनस्टॉल करने से पहले आपको कुछ सेटिंग्स करना होगा-

  • SSD होना होना चाहिए।
  • आपको अपने विंडोज 11 कंप्यूटर का कंट्री/रीजन बदलन होगा।

इतना काम करने के बाद आप अपने विंडोज 11 कंप्यूटर/लैपटॉप में एंड्राइड एप्लीकेशन आराम से डाउनलोड कर सकते है.

ऊपर दिए कामों को करने के बाद आपको एक और काम करना है. आपको विंडोज सेटिंग्स में जाने के बाद कंप्यूटर का टाइम जोन और रीजन बदल कर अमेरिका कर देना है, उसके बाद आप आपको विंडोज स्टोर में जाकर अमेज़न ऐप स्टोर डाउनलोड करे, उसके बाद आप अमेज़न ऐप स्टोर से एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है.

ये काम थोड़ा लेंथी जरूर है, लेकिन एक बार ही करना होगा, उसके बाद आपको एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। अगर आप जानना चाहते है की, विंडोज 11 कैसे इनस्टॉल करे तो, आप निचे वाले वीडियो को देख सकते है. विंडोज 11 बिलकुल फ्री है, इनस्टॉल करने के लिए.

 

यहाँ बताये आसान तरीको का इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने लैपटॉप में प्लेस्टोर इनस्टॉल कर सकते है. अगर ये पोस्ट अच्छा और काम का लगा तो इसे शेयर करना न भूले। लैपटॉप में प्लेस्टोर कैसे डाउनलोड? इसके लिए बस इतना ही, अगर कोई सवाल है, तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है.

Leave a Comment