Laptop memory clean Kaise Kare? अब लैपटॉप हैंग नहीं करेगा

Laptop memory clean kaise kare? लेकिन सबसे पहले हम ये जानेंगे की ऐसा क्यों करना चाहिए? देखिये जवाब सीधा है- अगर हमारे लैपटॉप की मेमोरी क्लीन रहेगी तो लैपटॉप का परफॉरमेंस अच्छा होगा सीधे शब्दों में efficient होगा.
हमारे लैपटॉप में दो तरह की मेमोरी होती है, जिसको हमे अच्छे से मैनेज करना चाहिए, चाहे लैपटॉप नया हो या पुराना.
पहला मेमोरी होता है hard disk drive जिसमे हमलोग सभी तरह की डाटा रखते है जैसे की सॉफ्टवेयर, मूवीज, फोटोज और गाने.

अगर हम समय-समय पर HDD से फालतू के फाइल्स को डिलीट करते रहे तो हमारा HDD काफी खली रहेगा, इस बारे में हमलोग आगे इस पोस्ट में और जानेंगे. लैपटॉप में गेम खेलने के लिए आपके HDD और RAM क्लियर होना जरुरी है.

और दूसरा मेमोरी होता है RAM(Random-access-memory), ये temporary memory होता है, ये कंप्यूटर की तरफ से processor को दिया जाता है किसी भी तरह के काम को पूरा करने के लिए.
तो disk cleanup करने से हमारा computer पहले के मुकाबले ज्यादा तेज़ी से खुलता है या फिर किसी तरह के फाइल्स को तेज़ी से खोलता है.

अब हम जान लेते है की Laptop memory clean kaise kare?

Laptop memory clean kaise kare?

  • सबसे पहले कंप्यूटर को खोले, फिर start button पर क्लिक करे, अब “control pannel ” में जाये.
  • अब “Performance Information and Tools.” choose करे. यहाँ पर आपको कुछ जानकारी मिलेगी जैसे की- calculations per second और memory operations per सेकंड. इसके साथ आपको कुछ नहीं करना है.
  • left side में आपको tools के लिस्ट मिलेंगे जिसके मदद से आप disk cleanup कर सकते है. इस टूल को आप “system tools” से भी access कर सकते है. ये भी आपको start menu में मिल जायेगा.
  • अब Advanced tools पर क्लिक करे, अब “Open Disk Defragmenter” पर क्लिक करे. इसके बाद windows एक लिस्ट देगा जिसमे बताया होगा की defragmentation कब किया था.
  • अब आपको Defragment now पर क्लिक करे. अब process शुरू हो जायेगा.
  • इसमें काफी समय लग सकता है, अगर आपने कभी नहीं किया है, तो.
  • ऐसा करने के बाद आपका HDD सभी files को rearrange करेगा जिससे आपका laptop फाइल्स को अच्छे से एक्सेस कर पायेगा.
  • अब आपको back पर क्लिक करना है, ऐसा करते ही Performance Information and Tools पर आप आ जायेंगे.
  • अब Open Disk Cleanup कर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगा जिसमे आपको एक ड्राइव सेलेक्ट करना है cleanup के लिए, यहाँ पर आप C drive को सलेक्ट करे, अगर आपके कंप्यूटर में से ज्यादा drivers है तो आप सरे के साथ यही प्रोसेस करे. ऐसा करने के बाद एक कैलकुलेशन होगा जिसमे आपको पता चल जायेगा की कितना स्पेस खली होगा, इस प्रोसेस को पूरा होने में कुछ समय(min) लग सकता है.
  • अब उन सारे आइटम्स को सेलेक्ट करे जिसको आप डिलीट करना चाहते है. ये सारे फाइल्स permanently delete हो जायेंगे. आपको सभी फाइल्स डिलीट नहीं करने है, आपको बस इन फाइल्स को डिलीट करना है- “Temporary Internet Files,” “Downloaded Program Files,” और “Recycle Bin.” आप cache डाटा/फाइल भी delete कर सकते है. अगर आपको Hibernation File cleaner का ऑप्शन मिल रहा है तो बिलकुल में सेलेक्ट न करे.
  • अब डिलीट फाइल्स पर क्लिक करे, सारे फाइल्स डिलीट हो जायेंगे.

Cache kya hai?

Cache kya hai? जब भी हम इंटरनेट पर ब्राउज करते है और अलग-अलग websites पर जाते है तो हमारा ब्राउज़र कुछ कंटेंट और डाटा को temporary स्टोरेज में सेव कर लेता है. इसी टेम्पररी स्टोरेज को cache कहते है. और इसे हमे समय-समय पर क्लीन करते रहना चाहिए.

wifi से कॉल कैसे लगाए?

कैश क्लियर कैसे करे?

इन स्टेप्स को follow करे. Chrome browser में

Google क्रोम में कैश को डिलीट करने का सबसे आसान तरीका है shortcut का इस्तेमाल करना. इसके लिए आप-

  • ctrl shift del एक साथ दबाये.
  • एक नया window खुल जायेगा “Clear Browser Cache” लिखा होगा.
  • यहाँ पर आपको एक ड्राप-डाउन मेनू मिलेगा जिसमे आप टाइम choose कर सकते है, की आपको कब तक का कैश clear करना है. जैसे की- last hours, last day, last week और इसी तरह और भी ऑप्शन मिलेगा. आप अपनी जरुरत की हिसाब से ऑप्शन चुन ले. अगर आपको पूरा डिलीट करना है तो all सेलेक्ट कर ले.
  • अब आप Image and Files in cache भी सेलेक्ट कर ले.
  • अब आप “Delete Browser Data” पर क्लिक कर दे. आपका काम हो गया.

बिलकुल इसी तरह से आप Microsft edge और ब्रेव browser में कर सकते है, क्युकी ये दोनों ब्राउज़र भी क्रोम पर बेस्ड है.

Opera Browser

अगर आप opera browser का इस्तेमाल करते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  • इस ब्राउज़र में भी same shortcut का इस्तेमाल कर सकते है ctrl shift delete. एक नया window खुल जायेगा.
  • अब आप टाइम पीरियड सेलेक्ट कर ले मैं सेलेक्ट करूँगा “since installation” इससे पूरा कैश क्लियर हो जायेगा.
  • Images and Files in Cache आप इसे भी सेलेक्ट कर ले.
  • अब “delete browser data” पर क्लिक कर दे.

गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करे?

Firefox के लिए

अगर आप firefox ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-

  • इसमें भी हम same shortcut का इस्तेमाल करेंगे ctrl shift डिलीट. एक पॉपअप खुल जायेगा जिसका नाम होगा “Clear recent history”.
  • आप ड्राप डाउन में से टाइम सेलेक्ट कर सकते है, हमलोग यहाँ पर all सेलेक्ट करेंगे.
  • यहाँ पर आप किस-किस चीज़ को डिलीट करना है, वो सेलेक्ट कर सकते है, आपको जो भी चीज़े डिलीट करनी वो सभी सेलेक्ट करले.
  • अब clear now पर क्लिक करे आपका काम हो गया.

अगर आपको कंप्यूटर की cache clear करना है तो निचे दिए steps को follow करे-

  • सबसे पहले आप start menu खोले अब आप टाइप करे disk cleanup अब आप disk cleanup app को खोले.
  • अब आपको “c drive” को सेलेक्ट करना है जायदातर केस में पहले से ही c select होता है.
  • अब ok पर क्लिक करे. इसके बाद scan होगा की आप कितना स्पेस खली कर सकते है cleanup के बाद.
  • अब एक नया विंडो खुलेगा यहाँ पर आपको Temporary internet files select करना है. आप दूसरे files भी select कर सकते है.
  • अब ok पर क्लिक करे. कुछ समय के बाद सारे selected file permanently delete हो जायेंगे.

अब हम बात कर लेते है की हम अपने कंप्यूटर DNS clean कैसे क्लियर कर सकते है. तो मैं पहले ही बता दू ये बहुत आसान है.

इसके लिए सबसे पहले हम command window खोलेंगे. इसके लिए आपको windows key के R दबाना है, दबाते ही एक popup khul जायेगा उसमे आपको cmd टाइप कर enter press करना है है, अब आपका command window khul जायेगा.

यूट्यूब से गाना कैसे डाउनलोड करे?

अब command window में आपको लिखना है एक command जो इस प्रकार है- “ipconfig/flushdns” इसे लिखने के बाद आपके कंप्यूटर का DNS clean हो जायेगा, इसे करने के बाद आपको अपने कंप्यूटर को restart करना है. इससे अगर कोई website खुल रहा है तो वो ठीक हो जायेगा.

इस तरह से आप बहुत स्पेस खली करे सकते है, मैंने खुद लगभग 100GB से ज्यादा जगह खली किया है अपने कंप्यूटर में. आप भी इसे जरूर अपनाये. तो हमने इस पोस्ट में जाना Laptop memory clean kaise kare? उम्मीद है की आप लोग को इस पोस्ट कुछ important जानकारी मिली है, अपने कंप्यूटर/लैपटॉप के लिए.

Leave a Comment