Memory card me download Kaise Kare? No 1 तरीका

Memory card me download Kaise Kare– Memory card में download करने की जरुरत पड़ती है फ़ोन के स्टोरेज को बचाने के लिए. Out of the box, फ़ोन में किसी भी तरह के स्टोरेज के लिए default स्टोरज phone storage ही होता है. जो आगे चलकर दिक्कत कर देता। तो इस प्रॉब्लम से बचने के लिए हमलोग memory card का इस्तेमाल कर सकते है, स्टोरेज के लिए. तो आज के इस पोस्ट में Memory card me download Kaise Kare, ये जानने की कोसिस करेंगे।

Phone storage kaise kam kare?

Internal storage kaise kam kare?

Memory card me download Kaise Kare?

Memory card me download Kaise Kare का जो प्रोसेस है वो मैं Android 7 के लिए बताऊंगा, लेकिन ये तरीका लगभग हर Android OS में काम करेगा। तो टेंशन की कोई बात नहीं है. ये प्रोसेस पूरा step by step होगा, तो आराम से इजी होगा, ये पोस्ट ज्यदा लम्बा होगा।

  1. Android settings खोले- Android Marshmellow में, हम सभी SD card को internal storage के तौर पर use कर सकते है. ऐसा हो जाने से हमलोग playstore app डाउनलोड करते है वो हमारे SD card में डाउनलोड होगा तो इससे काफी जय्दा phone storage बच जाता है. लेकिन इसके लिए सबसे पहले हमे अपने SD card को format करना पड़ेगा। टेंशन की कोई बात नहीं है, हम सब जानेंगे इसी पोस्ट में. एक बार ऐसा कर लेने के बाद आप SD को दूसरे जगह use नहीं कर पाएंगे, अगर use करना है तो SD को फिर से format करना पड़ेगा। तो अब अगले स्टेप के बारे में जान लेते है.
  2. Stettings खोलने के बाद अब स्टोरज option पर tap करे.
  3. अब आपको SD card वाले option पर क्लिक करना है. SD card का नाम “external storage” हो सकता है ऑप्शन में.
  4. अब आपको top-right कार्नर में tripple dot वाले button पर tap करना है.
  5. उसके बाद आपको Storage settings पर tap करना है.
  6. अब आपको change storage type पर tap करे. कोई फ़ोन में ये ऑप्शन किसी दूसरे नाम से भी हो सकता है, तो आप उसे देख ले.
  7. अब आपको format as internal पर क्लिक करना है.
  8. अब आपको “Use as an internal storage for both apps and data” को सेलेक्ट करना है. उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है.
  9. अब आपको erase & format पर click करना है. ऐसा करते ही फ़ोन SD card को format करने लगेगा। फॉर्मेट हो जाने के बाद आपको confirmation मिल जायेगा।

और बस हो गया आपका काम अब जब भी आप कोई भी file या app download करेंगे तो ये आपके memory card में डाउनलोड होगा।

Google par search kiya Hua delete Kaise Kare?

Memory card me download Kaise Kare? इसके लिए बस इतना ही मिलते है किसी और पोस्ट में. किसी भी तरह का सवाल है तो, आप मुझसे इंस्टाग्राम पर पूछ सकते है.

Leave a Comment