MICROMAX kaha ki company hai? ऐसी बातें जो आप नहीं जानते है.

Micromax kis desh ki company hai? Micromax भारत की कंपनी है. ये Bharat ki mobile company है.

Micromax kaha ki company hai, ये तो हमने जान लिया लेकिन अब हमलोग ये जानते है की, Micromax ka malik kaun hai? इस कंपनी का मालिक- राहुल शर्मा, राजेश अग्रवाल, विकाश जैन और सुमीत अरोरा है. इन चारों ने ही इस कंपनी को शुरू किया था.

राहुल शर्मा ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की है, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी नागपुर से उन्होंने Bachelor in Commerce की डिग्री भी पूरी की है, यूनिवर्सिटी ऑफ़ सस्केचेवान कनाडा से.

Vivo kis desh ki company hai.

Starlink kya hai?

माइक्रोमैक्स का इतिहास

Micromax Informatics या Micromax भारत की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो की बहुत सारे Product बनती है जैसे की, smartphones, laptops, consumer electronics और home appliances . माइक्रोमैक्स की स्थापना March 2000 मे हुआ था। इस कंपनी का मुख्य ऑफिस Gurgaon, Haryana, India मे है। ये IT software company के रूप में स्थापित हुआ था जो की embedded devices domain फील्ड मे काम करती थी। कुछ वर्ष के बाद ये mobile handset बिज़नेस मे आ गई थी। Micromax Informatics Limited भारत की एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स उपभोक्ता company बन गई और दुनिया की 10th largest mobile phone बनाने वाली कंपनी बन गई।

2010 तक माइक्रोमैक्स पहली सब से बड़ी घरेलू कंपनी बन गए थी जो की बहुत कम पैसा मे बहुत ज्यादा अच्छा फीचर का फ़ोन बनाने लगी थी। 2014 तक माइक्रोमैक्स दुनिया की 10th सब से बड़ी स्मार्टफोन विक्रेता कंपनी बन गई थी। बाद मे इस कंपनी को Chinese companies से कड़ा मुकाबला का सामना करना पड़ जो की भारत की मार्किट मे तेज़ से छा रही थी। माइक्रोमैक्स ने अपनी एक और कंपनी बनाई YU Televentures जो की YU ब्रांड के नाम से प्रोडक्ट बेचती है। इस ने हल मे ही अभी IN सीरीज का मोबाइल लांच किया है।

MICROMAX kaha ki company hai?

माइक्रोमैक्स एक भारतीय कंपनी है। इसकी स्थापना 2000 में राजेश अग्रवाल ने की थी। माइक्रोमैक्स का मुख्यालय भारत के नोएडा में स्थित है। माइक्रोमैक्स के पास दुनिया भर में 10,000 से अधिक कर्मचारी हैं। माइक्रोमैक्स के उत्पादों को भारत, चीन, यूरोप, और अन्य देशों में बेचा जाता है।

इसलिए, उत्तर है कि माइक्रोमैक्स भारत की कंपनी है।

माइक्रोमैक्स 10 अनजानी बातें

निचे कुछ ऐसे फैक्ट्स को लिस्ट किया गया है जो आप नहीं जानते है(Most probably) माइक्रोमैक्स के बारे में.

  • ये एक सॉफ्टवेयर कंपनी थी शुरू में.
  • माइक्रोमैक्स को मोबाइल बनाने का आईडिया पच्छिम बंगाल के गांव के एक PCO से मिला था.
  • माइक्रोमैक्स भारत की सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी थी, लेकिन 2014 में चीनी कंपनियों के बढ़ते दबाव के कारण इसकी बाजार हिस्सेदारी कम हो गई।
  • माइक्रोमैक्स ने 2021 में अपनी वापसी की और कई नए स्मार्टफोन लॉन्च किए।
  • माइक्रोमैक्स ने 2022 में अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Micromax IN 1b Pro लॉन्च किया।
  • माइक्रोमैक्स भारत में टीवी, लैपटॉप, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बनाती है।
  • भारत में no.1 ब्रांड बनने के बाद इस कंपनी ने अमेरिका में भी entry करने के बारे में सोचा था.
  • माइक्रोमैक्स ने Airtel के Ex-CEO संजय कपूर को निकाल दिया था.
  • माइक्रोमैक्स पहली ब्रांड है जिसने हॉलीवुड स्टार को ब्रांड एम्बेसडर बनाया था.
  • माइक्रोमैक्स ने Modu के साथ मिलकर One of the lightest touch screen phone लांच किया था.
  • इसके OnePlus के साथ कुछ Controversy रह चूका है.
  • माइक्रोमैक्स का मुख्यालय भारत के नोएडा में स्थित है।
  • माइक्रोमैक्स के पास दुनिया भर में 10,000 से अधिक कर्मचारी हैं।
  • माइक्रोमैक्स के उत्पादों को भारत, चीन, यूरोप, और अन्य देशों में बेचा जाता है।

ये कुछ interesting facts है जो शायद आप नहीं जानते होंगे। अगर आपको ये इनफार्मेशन अच्छी लगी तो इसे दुसरो के साथ जरूर शेयर करे.

अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में वापसी की है अपने दो नए स्मार्टफोन के साथ माइक्रोमैक्स IN Note 1 और IN 1B, एक समय था जब ये कंपनी भारत में No.1 smartphone ब्रांड थी लेकिन आज Xiaomi है, वापसी के साथ माइक्रोमैक्स अपना स्थान पाने की कोसिस जरूर करेगा जोकि बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है.

आप क्या सोचते है माइक्रोमैक्स और इसके वापसी की बारे में निचे कमेंट में जरूर बताये।

Leave a Comment