MP3 गाना डाउनलोड कैसे करे? फ्री गाना download वेबसाइट

गाना download कर सुनना तो सभी कोई को पसंद होता है. जब-भी हमारा मूड खराब होता है, या फिर सब चीज़ को पीछे छोड़ना होता है तो अक्सर हमलोग गाना सुनना पसंद करते है. आज का समय इंटरनेट का है, आप कोई सा भी गाना download कर सकते है. कई लोगों को गाना डाउनलोड करना आता है, लेकिन कई लोगो को नहीं मालूम होता है की, गाना डाउनलोड कैसे करे? तो अगर आपको mp3 गाना डाउनलोड करना नहीं आता है तो आप इस पोस्ट को आगे पढ़ सकते है.

संगीत गाना डाउनलोड कर आप कभी-भी सुन सकते है, आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ेगी। मैं आपको एक सलाह पहले ही दे देता हूँ की, आप कभी-भी कोई गाना या मूवी/सॉफ्टवेयर पायरेसी/टोरेंट वेबसाइट से न डाउनलोड करे. क्युकी ये पूरी तरह से गैर-क़ानूनी है, और एक बात है की, कोई भी क्रिएटर बहुत मेहनत से कुछ भी बनाता है.

मैं कुछ ऐसे गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स के बारे में बताऊंगा, जिससे आप बहुत आसानी से गाना डाउनलोड कर सकते है. आपको हमेशा सही सोर्स से कुछ भी डाउनलोड करना चाहिए। अगर आप कही और से डाउनलोड करते है, तो उस फाइल में वायरस/मैलवेयर हो सकता है, जो आपके कंप्यूटर/फ़ोन को नुकशान पंहुचा सकते है.

ब्राउज़र हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका

वैसे तो गाना सुनना हर किसी को पसंद होता है. कोई काम करते गाना सुनता है, तो कोई मूड रिफ्रेश करने के लिए सुनता है. हर किसी की पसंद भी अलग होती है, सैड सांग, रोमांटिक सांग, पारंपरिक गाना, इंग्लिश, हिंदी, भोजपुरी। सभी की पसंद अलग होती है, और सभी कोई के लिए गाना उपलब्ध है. तो चलिए अब बिना किसी देरी के जानते है की, गाना डाउनलोड कैसे करे?

गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स

इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप्स उपलब्ध है, जिसके मदद से आप गाना डाउनलोड कर सकते है. आप चाहे तो ऑनलाइन गाना भी सुन सकते है. इन ऐप्स से गाना download करना बिलकुल सेफ और लीगल है. मैं ज्यादा ऐप्स के बारे में नहीं बताऊंगा। क्युकी कोई फायदा नहीं, आपको लगभग हर गाना इन सभी गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स पर मिल जायेगा। इस लिस्ट में सबसे पहले आता है.

JioSaavan गाना डाउनलोड ऐप्स

ये बहुत ही बेहतरीन गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स है. यहाँ से आप कोई सा भी mp3 गाना डाउनलोड कर सकते है. यहाँ से आप नया-पुराना संगीत गाना डाउनलोड कर सकते है. ये बिलकुल फ्री गाना ऐप्स है. यहाँ पर आसानी से आप अपने मनपसंद गाना को सर्च भी कर सकते है.

इसका वेब-वर्जन भी है, लेकिन अगर आपको मोबाइल में गाना डाउनलोड करना है तो, आप इसका एप्लीकेशन डाउनलोड करे अपने फ़ोन में आप इसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है. अब समझते है की, गाना डाउनलोड कैसे करे? ये काम बहुत ही आसान है-

  • सबसे पहले आप जो गाना डाउनलोड करना चाहते है, उसे सर्च करे. फिर उस टैप कर खोल लें.
  • अब आपको निचे में डाउनलोड का आइकॉन दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें, आप ऑडियो क्वालिटी भी सेलेक्ट कर सकते है.
  • अब गाना आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा।

Gaana ऐप से गाना डाउनलोड कैसे करे?

इस ऐप से भी आप फ्री में गाना डाउनलोड कर सकते है. इसे आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है. यहाँ पर से आप सारे लेटेस्ट mp3 गाना डाउनलोड कर सकते है. डाउनलोड करने का प्रोसेस बिलकुल JioSaavan ऐप के जैसा ही है. तो ये थे दो गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स, जहां से आप फ्री में गाना download कर सकते है.

इसके अलावा भी कई सारे गाना डाउनलोड करने वाले ऐप्स है, जहां से आप संगीत गाना डाउनलोड कर सकते है. जैसे की- spotify, youtube म्यूजिक और अमेज़न प्राइम म्यूजिक। लेकिन दिक्कत ये है की,आप यहाँ पर गाना फ्री में सुन सकते है, लेकिन डाउनलोड करने के लिए आपको इनका कोई प्रीमियम प्लान लेना होगा। तो अगर आप प्रीमियम प्लान ले सकते है, तो आप इनमे से कोई को आजमा सकते है.

वीडियो गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स

अगर आप वीडियो गाना डाउनलोड करना चाहते है तो, आप यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम का इस्तेमाल कर सकते है. जिसके लिए आपको पैसे देना होगा। लेकिन एक ऐसा ऐप भी है, जिससे आप फ्री में वीडियो संगीत गाना डाउनलोड कर सकते है. तो चलिए समझते है की, वो कौनसा ऐप है और उससे गाना कैसे डाउनलोड करे?

Vidmate ऐप से गाना डाउनलोड कैसे करे?

इस ऐप से भी गाना download करना बिलकुल आसान है. आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-

  • सबसे पहले आप इस ऐप को download कर इनस्टॉल कर लें.
  • उसके बाद ऐप खोले और जो भी गाना डाउनलोड करना है, उसे सर्च करे.
  • अब आपको एक लिस्ट मिलेगा, आपको जो भी गाना डाउनलोड करना है, उसके ठीक राइट साइड में डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा, आपको बस उस पर क्लिक करना है.
  • अब आपका डाउनलोड शुरू हो जायेगा।

हिंदी गाने डाउनलोड करने के लिए आप vidmate का इस्तेमाल कर सकते है. अब हमलोग कुछ song download karne ki website के बारे में बात कर लेते है.

Song Download Karne Ki Website

mp3 सोंग download करने की बहुत सारे वेबसाइट है, इंटरनेट पर. लेकिन मैंने वहां पर सिर्फ 3 Song Download Karne Ki Website को लिस्ट किया जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. इसमें से आप हिंदी mp3 सोंग भी डाउनलोड कर सकते है और इंग्लिश mp3 सोंग भी download कर सकते है.

1. Saregama.com

इस वेबसाइट की खास बात ये है की, आप यहाँ पर नए-पुराने सभी गाने को सुन सकते है. आपको इसको इसके वेबसाइट से एक्सेस कर सकते है. आप चाहे तो इसका ऑडियो डिवाइस भी खरीद सकते है. यहाँ से गाना डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले आप saregama.com पर जाये।
  • अब आपको यहाँ पर अकाउंट बनाना है. मोबाइल नंबर/फेसबुक/गूगल या ईमेल एड्रेस से. इसके बाद लॉगिन कर लें.
  • आप जो भी गाना डाउनलोड करना चाहते है, उसे खो लें.
  • अब आपको बस डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद गाना डाउनलोड शुरू हो जायेगा।

2. साउंड क्लाउड

अगला song download karne ki website है, Soundcloud.com, ये काफी ज्यादा पॉपुलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग साइट है. यहाँ से आप संगीत गाना डाउनलोड भी कर सकते है, फ्री में. इसको spotify का सबसे अच्छा अल्टरनेटिव भी माना जाता है.

यहाँ पर आपको इंडी क्रिएटर के म्यूजिक मिलेंगे और फेमस म्यूजिशियन भी यहाँ गाना अपलोड करते है, ये बहुत ही अच्छा म्यूजिक स्ट्रीमिंग कम्युनिटी है। यहाँ से आप हिंदी रीमिक्स गाना डाउनलोड कर सकते है. लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की, यहाँ हर गाना फ्री नहीं होता है. ज्यादातर गाना फ्री ही होते है. डाउनलोड करने के लिए बस आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होता है.

3. Wynk music

इस गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स के बारे में लगभग सभी लोग जानते होंगे। इसे आप एंड्राइड के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. इसका वेब वर्जन भी है. एक भी इंडिया बेस्ड एप्लीकेशन है, jiosavaan की तरह(ये एक देसी गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स है.). इस प्लेटफार्म को एयरटेल के द्वारा ओन किया जाता है, जो एक टेलीकॉम कंपनी है. अगर आप एयरटेल यूजर है तो, आप इसे फ्री में यूज़ कर सकते है.

इसका ऐप ui अच्छा है, लेकिन इसका वेब वर्जन आपको ज्यादा पसंद नहीं आएगा। यहाँ पर आप हिंदी, इंग्लिश, भोजपुरी और दूसरे रीजनल लैंग्वेज के गाने को सुन सकते है. यहाँ से आप संगीत गाना डाउनलोड कर सकते है, ऑफलाइन(एयरटेल यूजर) यूज़ करने के लिए. Mp3 गाना डाउनलोड करने के लिए, ये बहुत ही पसंदीदा ऐप है. क्युकी भारत में बहुत लोग एयरटेल के यूजर है, जिनको wynk म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मोबाइल प्लान के साथ ही मिल जाता है.

Youtube se gana kaise download kare?

यूट्यूब से गाना डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करे, इसे तरीके का इस्तेमाल आपको जिओ फ़ोन में भी करना है-

  1. सबसे पहले आपको यूट्यूब पर जाना है, और गाने वाले वीडियो का लिंक कॉपी करना है, जिसका MP3/ऑडियो डाउनलोड करना है.
  2. लिंक कॉपी करने के बाद आपको इस लिंक पर जाना है.
  3. लिंक कॉपी करने के बाद आपको, उस लिंक को यूआरएल बार में पेस्ट करके कन्वर्ट पर क्लिक करना है.
  4. उसके बाद ये प्रोसेस करेगा, और फिर आप उस गाने को download mp3 पर क्लिक कर उसे अपने फ़ोन/कंप्यूटर/लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते है. और उसे शेयर भी कर सकते है.

Best Youtube video to MP3 converter websites

  • savetomp3.co
  • bestvideoconverter.net
  • flvto.biz
  • y2mate.com
  • convert2mp3.tv
  • www.freeonlineconverter.net

मैंने यहाँ पर एक ही तरीका बताया है, लेकिन बहुत सारे तरीके है जिससे आप यूट्यूब से गाना डाउनलोड कर सकते है. ये तरीका मैंने इसलिए बताया है क्युकी ये काफी आसान है और इसे आप आराम से अपने जिओ फ़ोन, स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकते है.

Youtube से फ़ोन मेमोरी में गाने कैसे डाउनलोड करे?

यूट्यूब से किसी भी जाना या वीडियो को डाउनलोड करना ओनर के परमिशन के बिना, ये कॉपीराइट इन्फ्रिंजमेंट होता है. इसके कारण आप क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है.

तो अगर आपके पास यूट्यूब से गाना डाउनलोड करने का परमिशन है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है. आपको किसी भी कंटेंट को डाउनलोड करने के लिए legitimate और लीगल सोर्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जहाँ से आप गाना को लीगली स्ट्रीम और डाउनलोड कर सकते है.

तो चलिए अब देखते है की, यूट्यूब से फ़ोन मेमोरी में गाना कैसे डाउनलोड करे?

सबसे पहले जिस गाना को डाउनलोड करना है, उसे खोजे:

  • इसके लिए आप यूट्यूब ऐप खोले या यूट्यूब के वेबसाइट पर जाये और अपने पसंद का गाना या वीडियो खोजे, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है.

यूट्यूब गाना डाउनलोड करने वाला ऐप:

  • बहुत सारे थर्ड-पार्टी ऐप्स जहाँ से आप यूट्यूब के वीडियोस को आप ऑडियो के तौर पर डाउनलोड कर सकते है. मैं आपको कुछ पॉपुलर ऐप्स के नाम बता देता हूँ, जैसे की- Tubemate, Vidmate और Snaptube. हालाँकि इन ऐप्स को आप गूगल प्लेस्टोर से नहीं डाउनलोड कर सकते है.

वीडियो URL कॉपी करे:

  • अब आप यूट्यूब ऐप या वेबसाइट पर से वीडियो का url ढूंढे, इसके लिए आप शेयर बटन पर क्लिक करे और लिंक को कॉपी कर ले.

गाना डाउनलोड ऐप का इस्तेमाल करे:

  • अब आप यूट्यूब सांग डाउनलोड ऐप को खोले, जिसे अपने इनस्टॉल किया है. अब अपने जिस लिंक को कॉपी किया था उसे, इस ऐप में पेस्ट करे, और ऐप में बताये जा रहे सारा निर्देशों का पालन करे गाना डाउनलोड करने के लिए.

फ़ोन मेमोरी में गाना डाउनलोड करे:

  • गाना डाउनलोड करते समय, gana downloading app आपसे पूछेगा की, गाना कहाँ डाउनलोड करना है, यहाँ पर आप फ़ोन मेमोरी चुने या जहां पर भी आप गाना डाउनलोड करना चाहते है वो जगह चुन ले.

तो Youtube se gana kaise download kare, इस पोस्ट के लिए बस इतना ही, अगर आप चाहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है. इसे दुसरो के साथ जरूर सहरे करे.

ये पोस्ट सिर्फ एजुकेशनल पर्पस के लिए है. इस तरीके से वीडियो या ऑडियो डाउनलोड करना सही तरीका नहीं है.

Conclusion

इन तीन के अलावा भी बहुत सारे गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स है, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है. उनका नाम मैं निचे में दे रहा हूँ. लेकिन आपको सिर्फ एक से दो गाना download karne wala apps, का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप यूट्यूब और सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते है, उसके लिए साउंड ट्रैक चाहिए तो आप साउंडक्लाउड का इस्तेमाल कर सकते है.

और अगर आपको रेगुलर बस गाना सुनना है तो, आप wynk music का इस्तेमाल कर सकते है, आप एयरटेल यूजर है तो, आपके लिए ये सबसे बेस्ट है. नहीं तो आप Jiosavaan का इस्तेमाल कर सकते है.

कुछ जाने-माने म्यूजिक प्लेटफार्म को निचे लिस्ट किया है.

  • Revernation
  • Jamendo
  • Soundclick
  • Audiomack
  • Audionautix
  • Beatstars
  • Youtube

एक बात का ध्यान आप हमेशा रखे की, आपको गाना सही तरीके से डाउनलोड करना है, किसी पायरेसी या टोरेंट वेबसाइट नहीं, ऐसा करना गलत है और गैर-क़ानूनी भी.

Leave a Comment