PF kaise nikale फ़ोन से घर बैठे 9 आसान स्टेप में.

आज के समय में सारा काम ऑनलाइन हो जाता है, इसका मतलब की आप PF भी ऑनलाइन घर बैठे निकाल सकते है, इसके लिए आपके पास बस इंटरनेट और एक स्मार्टफोन होना चाहिए। आज के समय में किसके पास स्मार्टफोन नहीं होता है. अब तक आप समझ ही गए होंगे की pf kaise nikale? मैं आज इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ. मैं ये बताऊंगा की pf ka paisa kaise check kare? ये पोस्ट आपके बहुत काम की होने वाली है.

ये बहुत ही डिटेल्ड आर्टिकल होने वाला है, यहाँ पर आप ये जानने वाले है की, आप कब pf निकाल सकते है, कितना निकाल सकते है, pf आने में कितना समय लगेगा? ये सारी बातें आज आप यहाँ जानने वाले है, तो अगर आपको ये पोस्ट काम का लगता है तो, इसे दुसरो के साथ जरूर शेयर करे.

पैसों की बचत कैसे करे?

PF kaise nikale?

निचे दिया हुआ तरीका आपको ये बताता है की, epf से पैसा कैसे निकाले?

  • pf निकालने के लिए सबसे पहले आपको UAN पोर्टल पर जाना होगा, आप इस लिंक के माध्यम से जा सकते है.
  • अब आपको UAN और पासवर्ड डाल कर इस पोर्टल पर लॉगिन करना है.
  • अब आपको “online services” टैब पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको ‘Claim (Form-31, 19 & 10C)’ सेलेक्ट करना है.
  • नेक्स्ट पेज में आपको आपका बैंक खाता संख्या डालकर verify पर क्लिक करना है.
  • अब आपको “Yes” पर क्लिक कर आगे बढ़ना है.
  • अब आपके सामने एक क्लेम फॉर्म खुल जायेगा, यहाँ आपको “I want to Apply For” टैब क्लेम फॉर्म चुनना है.
  • आपको पैसे निकालने के लिए ‘PF Advance (Form 31)’ को सेलेक्ट करना है, और यहाँ पर आपको अमाउंट बताना है और आप पैसे क्यों निकाल रहे है, वो भी बताना होगा, इसके बाद आपको एड्रेस भी डालना होगा।
  • अब सर्टिफिकेट पर क्लिक करने के बाद आप एप्लीकेशन को सबमिट कर सकते है.
  • आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स भी मांगे जा सकते है, की आप पैसे क्यों निकल रहे है.
  • अब आपने एप्लीकेशन सबमिट कर दिया है, इसके बाद जब आपका एम्प्लॉयर, withdrawl request अप्प्रोव कर देता है, उसके बाद आपके बैंक खाता में पैसे आ जायेंगे। इसमें 15-20 दिन का समय लग सकता है.

ऊपर दिए तरीके के मदद से आप आसानी से अपने फ़ोन से pf का पैसा निकल सकते है. तो इस सेक्शन में हमने जाना की, PF kaise nikale? लेकिन pf निकालने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है, नहीं तो पैसे निकालने में दिक्कत आ सकती है. अब हम ये जानने की, कोसिस करते है की, pf kaise check kare? अगर आप ये तरीका जान जायेंगे तो, आप समय-समय पर pf बैलेंस चेक कर सकते है.

PF kaise check kare?

अगर आप भी एक नौकरीपेशा आदमी है, तो आपका भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(एपफओ) खाता होगा ही, जहां आप हर महीने कुछ न कुछ पैसे जमा करते है. अपने सुरक्षित भविष्य के लिए. यहाँ पर जमा Pf का पैसा आपके ज़िन्दगी भर की कमाई होती है.

तो ऐसे में अगर कोई ऐसा तरीका होता, जिससे की आप ये जान सकते की, pf खाता में कितने पैसे जमा हुए है, तो ये काफी अच्छा होता। pf ka paisa kaise check kare? इसके तीन तरीके है. तीनो में से किसी का भी इस्तेमाल आप कर सकते है, अपने सुविधा के अनुसार।

PF चेक करने का तीन तरीका है. इसमें सबसे पहला तरीका है, Miss call, ये सबसे आसान तरीका है.

  • pf balance चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस कॉल करना होता है.
  • मिस्ड-कॉल के तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमे आपके pf बैलेंस के जानकारी होगी।

दूसरा तरीका है, SMS भेज कर pf चेक करना। इसके लिए आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे-

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके ये मैसेज भेजना होगा, “EPFHO UAN” 7738299899. UAN की जगह आपको अपना UAN नंबर लिखना है.
  • ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जायेगा आपके बैलेंस के बारे में.

इसके अलावा आप pf बैलेंस उमंग ऐप की मदद से भी चेक कर सकते है. इसके लिए आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे-

  • अपने फ़ोन पर उमंग ऐप डाउनलोड करे
  • अब आप अपने फ़ोन को रजिस्टर करे, और लॉगिन करे.
  • यहाँ आपको बहुत सारे सर्विस मिलेगी, इसमें से आपको EPFO चुनना है.
  • अब आप यहाँ पर, व्यू पासबुक पर क्लिक करे, इसके बाद आप अपना UAN डालें, अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसे, डालकर लॉगिन करे. इसके बाद आप पासबुक बैलेंस की जानकारी देख सकते है.

उम्मीद है की, आप अच्छे से समझ चुके है की, Pf ka paisa kaise check kare?

PF किस स्थिति में निकाल सकते है.

वैसे तो रिटायरमेंट से पहले pf के पैसे नहीं निकालने चाहिए। लेकिन कभी पैसो की जरुरत पड़ जाती है. निम्नलिखित स्थिति में EPFO से पैसे निकाल सकते है.

  • मेडिकल कारण।
  • शादी- इसके लिए आपको कम से कम 7 साल सर्विस में रहना जरुरी है.
  • शिक्षा- इसके लिए आपको कम से कम 7 साल सर्विस में रहना जरुरी है.
  • जमीन/घर खरीदने के लिए- इसके लिए आपको कम से कम 5 साल सर्विस में रहना जरुरी है.
  • होम लोन देने के लिए- इसके लिए कम से कम आपको 10 साल सर्विस में रहना जरुरी है.
  • घर नवीनीकरण के लिए- इसके लिए कम से कम आपको 5 साल सर्विस में रहना जरुरी है.
  • आपकी उम्र अगर 54 साल से ऊपर है, तो आप अपने PF से 90% पैसे(ब्याज के साथ) निकाल सकते है.

EPFO क्या है?

EPFO का फुल-फॉर्म “Employees Provident Fund Organisation” है. ये भारत सरकार की संस्था है. ये भारत की सबसे बड़ी सोशल सिक्योरिटी संस्था है. इसका सबसे मुख्य काम है, लोगो को रिटायरमेंट के लिए सेविंग करने के लिए प्रोत्शाहित करना है. EPFO(कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) श्रम और रोज़गार मंत्रालय के अंदर आता है. इसकी शुरुवात 1951 में की गई थी.

कर्मचारी अगर रिटायर होता है, या किसी कारणवश बेरोज़गार हो जाता है, वैसे स्थिति में EPFO काम में आता है. जम्मू और कश्मीर को छोड़ कर ये पुरे भारत में लागु होता है. सीधे तौर पर बोलै जाये तो ये एक जमा खाता है, जिसमे कर्मचारी अपने भविष्य(रिटायरमेंट/आपातकाल) के पैसे जमा करता है.

इस खाते में कर्मचारी को अपने न्यूमतम पगार का 12% हर महीने देना होता है, और इसके अलावा आप जिस कंपनी में काम करते है, वो भी इसी दर से इस खाते में जमा करता है. यहाँ से पैसे आप आमतौर पर रिटायर होने के बाद निकाल सकते है, लेकिन बीच में भी पैसे निकालने का प्रावधान है. Pf kaise nikale, ये बहुत लोगो के मन में होता है, इसका जवाब मैंने ऊपर में दे दिया है.

Leave a Comment