अगर आप कोई Mid Range का फ़ोन लेना चाते है जो की 10,000 से काम का हो तब आप इस फ़ोन को लेने क़े बारे मे सोच सकते है| ये फ़ोन भारत मे 4th August 2020 को लांच किया गया था।
ये Redmi Prime सीरीज का Redmi 9 Prime है जो की मिड रेंज मे बहुत अच्छा Smart Phone है |फ़ोन मे दिया गया हाई रेजुलेशन डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, पॉवरफुल प्रोसेसर इस कारण ये फोन Best Phones Under 10,000 के केटेगरी मे शामिल है।
अभी market, में जितने भी Phones Under 10,000 मे है इन सब फ़ोन को ये कड़ी टक्कर देना वाला फ़ोन है |इस फ़ोन का स्टार्टिंग प्राइस 9,999 है जो की इस रेंज मे आने बाले सभी फ़ोन को लिस्ट मे ये फ़ोन टॉप पर आ सकता है|

ये फ़ोन plastic unibody finish, MediaTek Helio G80 chipset, 13MP quad cameras, and FHD+ display के साथ आता है।
Redmi 9 Prime specification
- Chipset: 2.0GHz MediaTek Helio G80
- RAM: 4GB RAM
- Storage: 64GB and 128GB
- Software: Android 10 with MIUI 11
- Display: 6.53-inch FHD+LCD
- Refresh rate: 60Hz
- Protection: Gorilla Glass 3
- Connectivity: USB Type-C, triple card slot, Wi-Fi 2.4/5 GHz, Bluetooth 5.0
- Rear cameras: 13MP primary, 8MP wide-angle, 5MP macro, 2MP depth sensor
- Front camera: 8MP
- Battery: 5,020mAh
- Charging: 18W fast charging support (10W charger in the box)
- PCMark battery test: 13 hours and 48 minutes
Camera
आपको इस स्मार्टफोन मे quad camera मिलता है।जिसका मतलब ये हुआ की इस फ़ोन मे 4 कैमरा है। इस फ़ोन का मैन कैमरा 13 MP का है जिस के साथ मे 8 MP का उल्टा वाइड एंगल आता है। इस के अलाबा इस फ़ोन मे 5 MP का माइक्रो कैमरा मिलता है और इस के साथ मे ही 2 MP का डेफ्थ सेंसर के साथ आता है। अभी बहुत कम ही स्मार्टफोन मे इस प्राइस मे quad camera मिलता है। जो इस फ़ोन का प्राइस इस मे हमे ठीक कैमरा मिल जाता है। लेखिन इस फ़ोन का कैमरा बहुत अच्छा नहीं लेखिन इस प्राइस मे ये ठीक है।
डे लाइट मे ली गए फोटो अच्छी आती है जिसमें ज़ूम करने पर आपको काफी अच्छा डिटेल्स मिलता है लेकिन अगर आप लौ लाइट मे फोटो लेते है तब थोड़ा प्रॉब्लम होता है। लौ लाइट मे ली गए फोटो कि क्लैरिटी अच्छी नहीं आती है। इस के साथ दी गई Led Flash के यूज़ कर के लौ लाइट आपको ठीक थक फोटो मिल सकता है।
फोन का ultra-wide camera बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है। इस से ली गई फोटो के कलर थोड़ा क्लियर नहीं आता है।Low Light मे ली गई फोटे का कलर और क्वालिटी अच्छा नहीं आता है।
अब हम बात करते है इस फ़ोन का सेल्फी कैमरा के बारे मे जो portrait mode के साथ आता है।जो कि इस प्राइस मे बहुत अच्छा फीचर है।ये फ़ोन मे 8 MP का सेल्फी कैमरा के साथ आता है साथ ही साथ इस मे portrait mode जैसा फीचर भी मिलता है।Portrait mode मे ली गई फोटो कि क्वालिटी बहुत अच्छी आता है। इसका सेल्फी कैमरा से लिया गया फोटो कि क्वालिटी बहुत अच्छा आता है।इस कीमत पर फोन का कैमरा बेहतरीन तस्वीर प्रदान करता है।
Performance
Redmi 9 Prime मे MediaTek Helio G80 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है जो इस प्राइस मे बहुत आछा प्रोसेसर है।ये फ़ोन दो स्टोरेज ऑप्शन मे मिलता है – 4GB+64GB और 4GB+128GB.
इस फ़ोन मे पहले से आपको कुछ कुछ अप्प्स इनस्टॉल मलते है जैसा आपको किसी भी रेडमी के फ़ोन मे मिलता है। इस मे कुछ अप्प आपको रेडमी का मिले गा और कुछ थर्ड पार्टी अप्प रहता है।
इस फ़ोन मे आपको Software Android 10 बेस्ड MIUI 11 देखने को मिलता है जो की अभी किसी भी रेडमी के मिड रेंज फ़ोन के साथ आ रहा है।
अगर अब हम इस फ़ोन मे गेमिंग की बात करते है तो आप इस फ़ोन मे नार्मल गेम खेल सकते है जिसको खेलने मे आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगा। लेकिन अगर आप हाई ग्राफ़िक्स बाला गेम के बात करे जैसे की पुबज जैसे गेम अगर खेले तब आपको थोड़ा प्रॉब्लम देखने को मेले गा। हैवी गेम खेलने के दौरान लग्गिंग होगा और फ़ोन भी गरम होगा और साथ मे बैटरी भी बहुत जल्दी ड्रेन होगा।
इस फ़ोन मे आप अगर मल्टी टास्किंग करे गए तब ये फ़ोन हैंग नहीं होगा। अगर हम इस फ़ोन के ओवर आल परफॉरमेंस के के बात करे तब वो बहुत अच्छा है। अगर आप हैवी गेमिंग नहीं करते है और आप कोई 10,000 से कम प्राइस का फ़ोन लेना है तब आप ये फ़ोन ले सकते है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});Display
Redmi 9 Prime में 6.53-inch FHD+LCD डिस्प्ले दिया गया है। जो की बहुत अच्छा बात है इस प्राइस मे और इस के साथ मे Gorilla Glass 3 भी लगा हुआ आता है लेखिन ये बहुत पुराना Gorilla Glass है।इस फ़ोन मे वाटर ड्राप नौच है। जिस के कारण ये फ़ोन देखने मे और अच्छा लगता है। फ़ोन मे डिस्प्ले बड़ा होने के करना मल्टी टास्किंग करना मे आसानी होते है। बड़ा डिस्प्ले के करना आप गेम का मजा अच्छा से ले सकते है।
इस फ़ोन मे एलसीडी पैनल लगा है, जिसके करना धुप मे फुल ब्राइटनेस करने पर भी आपको देखने मे दिक्कत हो सकता है।
डिस्प्ले का Resolution 1080×2340 pixels और Aspect ratio 19.5:9 है। डिस्प्ले का Pixels per inch (PPI) 394 है जो की इस प्राइस रेंज मे ठीक है।
Battery
Redmi 9 Prime में 5,020mAh की बैटरी के साथ आता है और ये 18W Fast Charging भी सपोर्ट करता है लेखिन इस के साथ 10W का ही Fast Charger आपको बॉक्स मे मिले गा।अगर आप नार्मल यूज़ करते है तब आपके 1 दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप मिल सकता है और अगर आप हैवी यूज़ करे गए तब आपको १ दिन का बैकअप मिले गा।
फ़ोन के साथ दिए गए चार्जर के साथ 0 से 100 होने मे लगभग 3 घंटा लग जाता है लेकिन अगर आप 18W का फ़ास्ट चार्जर ले लगे तो आप बहुत जल्दी फ़ोन को फुल चार्ज कर सकते है। इस फ़ोन के साथ USB Type-C केबल मिलता जो की इस प्राइस मे बहुत अच्छा डील है।
Conclusion
इस फ़ोन की बिल्ड क्वालिटी अछि है और फ़ोन देखने मे भी अच्छा लगता है।अगर हम फ़ोन की ओवरआल बात करे तो ये बहुत अच्छा फ़ोन है। अगर इस फ़ोन का कैमरा और अच्छा होता तो मजा आ जाता।