खेल-कूद से जुड़ा बिज़नेस [9 sports business ideas]

क्या आपको खेलना पसंद है? क्या आप खेल-कूद से जुड़ा बिज़नेस शुरू करना चाहते है? अगर आपका जवाब हाँ, है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है. इस आर्टिकल में मैं आपको, कुछ फायदेमंद स्पोर्ट्स बिज़नेस आइडियाज बताऊंगा जिसे आप शुरू कर अच्छा पैसे कमा सकते है. वैसे भी आज लोग खेल-कूद और फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा सजग हो गए है. वे इसके फायदे को समझ गए है.

लोगो के जागरूकता के कारण स्पोर्ट्स और फिटनेस प्रोडक्ट्स की मांग बाजार में बहुत तेज़ी से बढ़ी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए खेल-कूद से जुड़ा बिज़नेस शुरू करना किसी के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. बच्चे, युवा यहाँ तक बूढ़े भी स्पोर्ट्स/फिटनेस पर काफी ध्यान दें रहे है.

अगर आपको कभी-भी खेल कूद में इंटरेस्ट रहा है तो, अब ये बिलकुल सही समय है, अपने इंटरेस्ट का इस्तेमाल कर पैसे कमाने का. ये बात आपको जानकर हैरानी होगी की, इससे आप करोड़पति भी बन सकते है. इस sports business में आपको कई सारे MNC और स्टार्टअप मिल जायेंगे, इसके बावजूद भी आप खेल कूद से जुड़ा बिज़नेस शुरू कर सकते है, और उसे जमा कर अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है.

आप शुरुवात में इसको छोटा बिज़नेस के तौर पर शुरू कर सकते है, और बाद में इसे स्केल उप आसानी से कर सकते है. इस बिज़नेस में सफल होने के लिए आपके पास लॉन्ग-टर्म विज़न होना जरुरी है, और साथ में आपके पास डेडिकेशन, क्रिएटिविटी, डेटर्मिनेशन और प्रेज़रवेन्स होना चाहिए। स्पोर्ट्स से जुड़ा बहुत सारे बिज़नेस है, जिसे आप शुरू कर सकते है. निचे दिए किसी भी बिज़नेस के साथ आप आगे बढ़ सकते है, अपना बिज़नेस बढ़ा सकते है.

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप उस बिज़नेस के बारे में पूरी गहराई से रिसर्च करे, और एक बिज़नेस प्लान बनाये। आपको थोड़ा बहुत ये भी मालूम होना चाहिए की बिज़नेस कैसे करे?

स्पोर्ट्स बिज़नेस में निवेश कैसे करे?

खेल-कूद से जुड़ा बिज़नेस में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको ये अच्छी तरह से समझना होगा, की आप करना क्या चाहते है? एक बार आप अपने समझ लिया की आपको क्या करना है तो, उसके बाद आपको पैसों की जरुरत होगी, इसके लिए आप अपने सेविंग्स का इस्तेमाल कर सकते है, आप चाहे तो किसी बैंक या NBFC से लोन ले सकते है. एक बात आप मान के चलिए इस फुल टाइम स्पोर्ट्स बिज़नेस करने के लिए आपको अच्छा निवेश करना पड़ेगा।

फायदेमंद खेल-कूद से जुड़ा बिज़नेस (Sports business ideas)

खेल-कूद हमेशा से लोगो के लिए हमेशा से एंटरटेनमेंट का एक जरिया रहा है, और खिलाड़ियों के लिए लोगो को उनका प्रतिभा दिखाने का जरिया रहा है. अब आईपीएल को ही देख लीजिये, इस दौरान न सिर्फ खिलाड़ी अपना प्रतिभा दिखाते बल्कि वो अच्छा खासा पैसा भी कमाते है. और साथ में जो लोग बिज़नेस कर रहे है, वो भी कमाते है. निचे कुछ ऐसे खेल-कूद से जुड़ा बिज़नेस आईडिया दिए है, जिसके मदद से आप इस sports business में खुस सकते है.

1. खेल कूद से जुड़ा दुकान

आप अपने इलाके में एक स्पोर्ट्स रिटेल स्टोर खोल सकते है. एक ऐसा स्टोर जिसमे सिर्फ खेल कूद का ही सामान मिलता हो. इस रिटेल स्टोर में आप बैट, क्रिकेट किट, बैडमिंटन, बॉल्स, जूते, स्पोर्ट्स क्लॉथ और कॉर्क जैसी चीज़ो को बेच सकते है. ये लिस्ट काफी लम्बी है. इसमें साइकिल और स्केट बोर्ड भी बेच सकते है. ये काफी अच्छा और फादेमंद खेल कूद से जुड़ा बिज़नेस है. इस बिज़नेस से आप बहुत ज्यादा फायदा कमा सकते है. आपको बस इस बात का ख्याल रखना है की, आपके दुकान में सारे सामान उपलब्ध हो.

स्पोर्ट्स सामान लिस्ट

  • बैडमिंटन किट
  • रैकेट
  • कॉर्क
  • नेट
  • बल्ला
  • गेंद
  • क्रिकेट किट
  • हेलमेट
  • पैड
  • स्केट बोर्ड
  • ग्लव्स
  • खेल कूद से जुड़ा कपड़ा

ये लिस्ट काफी लम्बी है.

2. स्पोर्ट्स फोटोग्राफी बिज़नेस

ये बिज़नेस बिलकुल सीधा है आपको, ऐसे जगहों पर जाना है, जहां पर कोई खेल हो रहा हो, वहां के अच्छे फोटोज क्लिक करने है. आप किसी खिलाड़ी या पूरी टीम का फोटो लें सकते है. आप उस मैच के अच्छे मोमेंट को कैप्चर कर सकते है. इन फोटोज का इस्तेमाल कर आपको एक एक पोर्टफोलियो बनाना है. आप इसे ऑनलाइन बिज़नेस की तरह भी शुरू कर सकते है.

आप इन फोटोज को किसी स्पोर्ट्स जॉर्नल या न्यूज़ पेपर को दिखा कर उनसे काम लें सकते है. इस बिज़नेस को सफलता पूर्वक करने के लिए आपके पास फोटोग्राफी स्किल होना चाहिए। इसमें आपको धैर्य के भी जरुरत पड़ने वाली है. ये भी एक खेल कूद से जुड़ा बिज़नेस है. अगर आपमें स्पोर्ट्स और फोटोग्राफी दोनों में इंटरेस्ट है तो, आप इस बिज़नेस को बेझिझक शुरू कर सकते है.

3. Gym का बिज़नेस

ये भी sports business ही है. ये सिर्फ एक gym नहीं होगा। ये एक फिटनेस सेंटर की तरह होगा। कई सारे ऐसे खेल और टीम होते है, जहां पर वो अपना वर्कआउट, एक्टिविटीज कर पाए. इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कोच से बात कर उनके साथ डील करनी होगी। ये भी अच्छा और फायदेमंद बिज़नेस आईडिया है.

4. स्पोर्ट्स कोचिंग क्लास

भारत में सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट है. अगर आप क्रिकेट या किसी दूसरे खेल में रूचि रखते है तो आप एक स्पोर्ट्स कोचिंग क्लास खोल सकते है. यहाँ पर आप बच्चो को ट्रैन कर सकते है, प्रैक्टिस करवा सकते है, जिनको एक स्पोर्ट्सपर्सन या एथलिट बनना है आगे चलकर। एक बार आपने अच्छे तरीके से बिज़नेस प्लान बना कर सही जगह पर अपना अकादमी खोला तो आप इस बिज़नेस से बहुत पैसे कमा सकते है. आप निचे दिए खेल से ज़ुरा क्लास खोल सकते है.

  • फुटबॉल अकादमी
  • बैडमिंटन अकादमी
  • जुडो कराटे अकादमी
  • बॉक्सिंग अकादमी
  • चेस अकादमी
  • टेनिस अकादमी

5. पर्सनल ट्रेनर/कोच

अगर आप फिटनेस में अच्छे है, और दुसरो को कोच करने में अच्छे है तो, आप ये खेल-कूद से जुड़ा बिज़नेस आपके लिए हो सकता है. बहुत सारे एथलिट को पर्सनल ट्रेनर की जरुरत होती है. इस बिज़नेस में सफल होने के लिए आपके पास पहले से जानकारी होना जरुरी है.

6. स्पोर्ट्स ब्लॉग्गिंग & यूट्यूब

यूट्यूब के बारे में किसी को बताने के जरुरत नहीं है. बहुत लोग बोलते है की, यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग से पैसे नहीं कमा सकते है. लेकिन ये सही नहीं है. एक बात मैं आपको बता दूँ की, एक ब्लॉग/यूट्यूब से आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते है. इसमें आपको एड्स और स्पॉन्सरशिप दोनों मिलते है.

स्पॉर्ट्स ब्लॉग्गिंग/यूट्यूब चैनल तभी शुरू करे अगर आपको इस चीज़ में इंटरेस्ट है तभी शुरू करे. क्युकी आपको एक बात समझ लेनी चाहिए की, इन दोनों को बढ़ने समय लगता है. ऐसा नहीं है की, आपने आज शुरू किया और 1-2 महीने में इनकम होनी लगी तो ऐसा नहीं है. इसमें आपको 6 से 12 महीने तक का समय लग सकता है. लेकिन जब एक बार इससे इनकम होनी लगेगी तो आप अच्छा खासा इनकम बना सकते है, अपने घर से ही. ये बहुत ही फायदेमंद स्पोर्ट्स बिज़नेस आईडिया है.

7. स्पोर्ट्स क्लब शुरू करे

ये एक ऐसा सेक्टर है, जो समाज के हर दर्जे के लोग को आकर्षित करता है. किसी स्पोर्ट्स क्लब को ज्वाइन करना और वहां के एक्टिविटीज और सुविधाओं का आनंद लें सके ये हर किसी की चाह होगी। इसमें इंटरेस्ट तो सभी दिखाते है, लेकिन ऊपर मिडिल क्लास के लोग ज़्यादा इंटरेस्ट दिखाते है.

आप एक ऐसा क्लब खोल सकते है, जिसमे आउटडोर और इंडोर गेम्स की सुविधा हो. आपके क्लब में हर चीज़ होनी चाहिए, खेल कूद की. यहाँ पर पैसे कमाने के लिए आप अपने मेंबर से सब्सक्रिप्शन फी चार्ज कर सकते है, ये होगी आपकी कमाई की जरिया। इसमें आपको इन्वेस्ट भी करना होगा, और लोगो को अपने क्लब से साथ जोड़ना भी होगा। ऐसा करने के बाद आप बहुत जल्द अपने निवेश वापस पा सकते है और मुनाफा कमा सकते है. ये बिज़नेस बड़े शहरो में ज्यादा फायदेमंद होगा।

8. स्पोर्ट्स कंसल्टिंग बिज़नेस

स्पोर्ट्स कंसलटेंट होना आसान नहीं है, लेकिन अगर आप इसमें अच्छे है तो, आप स्पोर्ट्सपर्सन, क्लब्स, और सरकर के लिए भी एक स्पोर्ट्स कंसल्टेंसी की शुरुआत कर सकते है. इसके लिए आपका बहुत ज्यादा पूंजी और जगह की जरूरत नहीं होगी लेकिन आपके पास एक्पर्ट्स के लेवल का एक्सपेरिंस होना चाहिए। आप इसकी शुरुआत आसानी से कर सकते है लेकिन लम्बे समय तक क्लाइंट्स को एक मुश्किल काम है. अगर आप इस काम को लेकर पक्के है तो ही इस बिज़नेस आईडिया के बारे में सोचे।

आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है, लेकिन क्लाइंट्स को लाना और उनको अपने साथ जोड़ना आसान नहीं होने वाला है. हम आपका मनोबल नही तोड़ रहे है लेकिन आपको सही जानकारी देना जरूरी है, नहीं तो आपको आगे चलकर परेशानी हो सकती है.

9. स्पोर्ट्स कैंप

आप चाहे तो किसी भी खेल का एक कैंप आयोजित कर सकते है. अगर कैंप का आयोजन बच्चो के लिए करते है तो, बहुत अच्छा रहेगा। आप अपने कैंप में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ एजुकेशन भी प्रोवाइड करवाएंगे, इससे आप बहुत पैसे कमा सकते है. आप अपने कैंप में किसी अच्छे एथलिट को आमंत्रित कर सकते है, जिसकी वजह से आपके कैंप ज्यादा बच्चे आएंगे। पीक-सीजन में आप बहुत पैसे कमा सकते है. ऑफ सीजन में भी आप इस खेल-कूद का बिज़नेस से पैसे कमा सकते है, अगर आपको बिज़नेस करना आता है तो.

अंतिम शब्द

खेल कूद से जुड़ा बिज़नेस, लंबे समय तक चलने वाला बिज़नेस है. Sports business industry में बहुत संभावना है. आने वाले समय में भी बढ़ता रहेगा. मैं आपको एक सलाह देना चाहूंगा की, ये कोई पार्ट-टाइम बिज़नेस नहीं है. इसमें आपको पुरे डेडिकेशन के साथ काम करना होगा, तभी आप सफल हो पाएंगे। सफल होने के लिए आपको एक प्रॉपर बिज़नेस प्लान के साथ काम करना होगा। एक बात आप और समझ लें की, इस तरह के बिज़नेस में आपको बड़ा निवेश भी करना पर सकता है.

आपका किसी भी तरह का सवाल है तो, आप मुझसे इंस्टाग्राम पर पूछ सकते है.

Leave a Comment