Tiger 3 Advance Booking: इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग! इतने करोड़ की बुकिंग

बॉलीवुड के भाईजान इस दिवाली ग्रैंड एंट्री करने वाले है अपने Tiger 3 movie के साथ. भारतीए सिनेमाघरों में बहुत जल्द रिलीज़ होने वाली है, सलमान भाईजान की नई फिल्म। आपको बता दे की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.

पिछले ही हफ्ते इस फिल्म की इंटरनेशनल बुकिंग शुरू हो गई थी. मौजूदा स्थिति देखा जाये तो टाइगर 3 की बुकिंग पुरे जोरशोर से चल रही है. बुकिंग जबरजस्त तरीके से चल रही है, तो इससे अन्दाज़ा यही लग रहा है की, बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म धमाल मचा सकती है.

आपको ये भी बता दे की, टाइगर 3, 12 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म को मनीष शर्मा ने निर्देश किया है. इस फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रिद्धि डोगरा, कुमुद मिश्रा, रेवती और अनंत विदत मुख्य भूमिकाओं में हैं। इमरान हाश्मी इस फिल्म में विलेन का किरदार अदा कर रहे है.

किन-किन भाषाओ में tiger 3 रिलीज़ होगी- हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। ये फिल्म विदेश में भी रिलीज़ होगी, इसका मतलब ये इंग्लिश में भी आएगा।

Tiger 3 की एडवांस बूकिंग इस दिन से शुरू होगी!

5 नवंबर 2023 से Tiger 3 की एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी। एक्सपर्ट्स का मानना है की, सलमान खान की Tiger 3, शाहरुख़ खान की पठान मूवी का रिकॉर्ड तोड़ देगी। अब तो ये बात रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा।

इस फिल्म का प्रमोशन अभी सलमान खान और कैटरिना ने शुरू नहीं किया है. दर्शको को गाने,टीज़र और ट्रेलर से ही काम चलना पड़ रहाहै. हालाँकि पठान में सलमान खान टाइगर के रूप नज़र आये थे, तो इस फिल्म का प्रमोशन पहले से ही चालू है, मतलब टाइगर 3 का प्रमोशन, पठान मूवी से ही किया जा रहा है.

सलमान खान की आने वाली फिल्म का अंडवान्स बुकिंग विदेश में पिछले हफ्ते ही शुरू हो चूका था और अब तक सिर्फ 13 दिन में 150 000 USD की बुकिंग हो चुकी है. भारत में अभी टिकटों की बुकिंग चालू नहीं हुई है.

शाहरुख़ खान की जवान और पठान की ओपनिंग हुई थी $4.5+ मिलियन से, और टाइगर 3 से भी यही उम्मीद लगाई जा रही थी, फिलहाल तो tiger 3 के लिए ये अकड़ा छू पाना मुश्किल है.

Tiger 3 कब रिलीज़ होगी?

सलमान खान की टाइगर 3, 12 नवंबर 2023 को रिलीज़ होगी यानि की दिवाली के दिन. सलमान खान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. सलमान खान की इस साल ये दूसरी फिल्म है, पहला फिल्म था “किसी का भाई किसी का जान”.

टाइगर 3 को 6 साल बाद रिलीज़ किया जा रहा है. ये फिल्म हिट होती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी। क्युकी काफी लम्बे समय के बाद इस सीरीज में कोई फिल्म रिलीज़ होने जा रही है.

यशराज फिल्म्स के 50 साल पुरे हो चुके है. इस उपलब्धि को मानाने के सलमान और शाहरुख़ ने कई सरे फिल्मो का एलान किया है.

Tiger 3 ट्रेलर

Leave a Comment