Table of Contents
वेब सीरीज क्या है?
हो सकता है की आप सभी अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स पर आप वेब सीरीज देखते होंगे, लेकिन आपको पता है की वेब सीरीज क्या होता है? आज की इस पोस्ट में हम लोग web series meaning in Hindi. हम ये भी जानेंगे की कैसे आप वेब सीरीज देख सकते है. तो इस पोस्ट के साथ बने रहे.
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी विकास कर रही वैसे-वैसे एंटरटेनमेंट का तरीका भी बदल रहा है, पहले हम tv पर seials और फिल्मे देखते थे फिर मोबाइल और इसके बाद इंटरनेट पर, समय के साथ समय बिताने का तरीका भी बदल रहा है. तो फिर अब हम जानने की कोसिस करते है की web series meaning in Hindi.
हम इस पोस्ट में वेब सीरीज का मतलब के साथ-साथ वेब सीरीज कैसे देखे ये भी जानेंगे. यहाँ पर मै कुछ ऐसे तरीके भी बताऊंगा जिससे आप फ्री में वेब सीरीज देख सकते है.
Web Series Meaning in Hindi
टीवी पर आप सीरियल्स जरूर देखते होंगे, web सीरीज भी बिलकुल उसी तरह है लेकिन हम इसे टीवी पर न देख कर के इंटरनेट पर देखते है.
टीवी पर हम जब भी कोई सीरियल देखते है तो हमे बहुत सारे ads दिखाए जाते है जिससे हमे जायदा समय भी देना होता है.
लेकिन वेब सीरीज देखते समय हमे कोई ads नहीं देखए जाते है, क्युकी हम web series देखने के लिए पैसे देते है. Web सीरीज की एक और खासियत है की ये सस्ते होते है लेकिन कमल के शोज होते है. टीवी सीरियल्स को बनाने में खर्च भी ज्यादा होता है.
Free me Web Series Kaise dekhe?
आप जब भी किसी का भी सब्सक्रिप्शन लेंगे तो आपको एक महीने का फ्री trail मिलता है, मतलब की आप एक महीने फ्री में देख सकते है, बिना पैसे दिए. तो इसका जरूर मज़ा लीजिये.
आप वेब सीरीज देखने के लिए आप किसी streaming service का इस्तेमाल करते है और उसका सब्सक्रिप्शन खरीदते है जिसकी वजह से हम बहुत सारे फिल्मे भी देख सकते है, कुछ स्ट्रीमिंग सर्विस है जैसे की अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफिल्क्स, हॉटस्टार, Mxplayer, Zee5, hotstar etc…
Web Series kaise kahride?
आप इनमे से किसी की भी सब्सक्रिप्शन को खरीद सकते है, कीमत की बात की जाये तो 90 रुपये से 200 रुपये तक महीने में चुकाने होते है. ये काफी सस्ती होते है टीवी से.
आप इसे बहुत ही आराम से अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर देख सकते है, इसके लिए बस आपको इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होगा. इसे देखने के लिए आपको बिलकुल भी tv और d2h cable connection की जरुरत नहीं है. आपको तो पता ही है इसे देखने के लिए बस आपको internet connection और एक streaming service membership की जरुरत होती है बस.
Web series app in India
अगर आप भी वेब सीरीज देखना चाहते है तो आप आसानी से देख सकते है. भारत में बहुत सारे web series app उपलब्ध है, जिसकी मदद से आप online वेब सीरीज देख सकते है. इन सभी पर देखने के लिए आपको मंथली या फिर वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेना होगा जो लगभग आपको 200 रुपये तक महीने तक पड़ेगा. कुछ वेब सीरीज app निचे दिए गए है.
- Amazon Prime Video
- Netflix
- Hotstar
- Zee5
- Alt Balazi
- MX player
- Hulu
- Voot
Best Web Series in Hindi
अगर आप सोच रहे है की आप कौन सा वेब सीरीज देखे क्युकी इंटरनेट पर बहुत सारे वेब सीरीज उपलब्ध है जो एक से बढ़कर एक है. यहाँ पर मैं आप लोगो की थोड़ी से हेल्प कर सकता हूँ. मैंने निचे में कुछ best web series की लिस्ट दे रखी है जिसे आप देखकर आसानी से चुन पाएंगे जिसे आपको देखना है.
Kota Factory
ये भारत का पहला black and white वेब सीरीज है. ये कोटा के स्टूडेंट्स की स्टोरी जिसमे ये दिखाने की कोसिस की गई है की कैसे वह coaching institutes और स्टूडेंट्स के बिच चूहे और बिल्ली की रेस लगी हुई है engineering exam clear करने के लिए. ये सीरीज स्टूडेंट्स और parents दोनों के लिए अच्छा है. इसमें ये भी दिखाया गया है की कैसे कोटा में एक बच्चा इंजीनियरिंग या फिर मेडिकल एग्जाम क्लियर करने के लिए पढाई करता है.
Laakhon Mein Ek
ये भी एक kota factory की तरह ही है. इसमें भी यही दिखने के कोसिस की गई है कैसे कैसे कोटा में बच्चे, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीटूट्स एग्जाम क्लियर करने के लिए रेस कर रहे है. ऐसा आपको पहले सीजन में देखने को मिलेगा, लेकिन दूसरे सीजन में आपको medicals से जुड़ी कहानी मिलेगी.
The Family Man
इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते है. इस webisode में मनोज वाजपेयी लीड रोल में है. ये बाउट ही अच्छी वेबिसोड है ऐसा इसीलिए क्युकी इसमें लीड रोल और सपोर्टिंग रोल के बिच का तालमेल बहुत ही अच्छा है और आपको मनोज वाजपेयी के एक्टिंग के बारे में तो आपको पता है ही.
Delhi Crime
ये पूरी की पूरी वेब सीरीज 2012 दिल्ली निर्भया केस पर आधारित है. इसमें आपको शेफाली शाह की जबरजस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी.
मिर्ज़ापुर
ये एक बदले की कहानी है. इसमें आपको Pankaj Tripathi के एक्टिंग का बहुत ही अच्छा नमूना मिलेगा, खैर इनके एक्टिंग के बारे में तो हर कोई जनता है. इसमें आपको दो और एक्टर्स के जबरजस्त एक्टिंग का नमूना मिलेगा- अली फज़ल और दिव्येंदु शर्मा.
Sacred Games
मुझे लगता है की इस शो के बारे में सभी को पता है. इसमें आपको सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कॉम्बो पैक मिलेगा. ये काफी जय्दा पॉपुलर वेब सीरीज है इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है. इसका मशहूर होने के पीछे इसमें इस्तेमाल किये गए डायलॉग्स भी है.
Flames
Flames की पहली सीरीज आपको अपने पेरेंट्स के समय में ले जा सकती है. उसमे आपको देखने को मिलेगा love first crush पुराने गाने और बहुत कुछ एक बात और ये सारी चीज़े एक tuition class में हो रहा होगा.
लेकिन इसके दूसरे सीरीज में आपको देखने को मिलेगा की हर किसी के पहले relationship में क्या-क्या problems आती है या फिर आ सकती है, और भी बहुत कुछ है इसमें देखने के लिए. अगर आप एक teenager है तो मेरे ख्याल से आपको ये जरूर देखना चाहिए. आप इसे MX Player पर देख सकते है.
Engineering Girls
आप सभी को पता है, जो इंजीनियरिंग कर रहे है उनको जरूर पता होगा की इंजीनियरिंग कॉलेज में कितनी लडकिया होती है, बस समझ लीजिये की ये सीरीज इसी पर आधारित है. ये कहानी है तीन लडकियो की जो इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में रहती है जो हर रोज किस तरह की परेशानिया झेलती है हर रोज़.
Inside Edge
इसमें आपको विवेक ओबेरॉय से मुलाकात होगी. इसमें आपको क्रिकेट का थ्रिल और एंटरटेनमेंट दोनों देखने को मिलेगा. इसमें आपको पता चलेगा की कैसे खेल और पोलॉटिक्स जुड़ी हुई है. आग आपको क्रिकेट पसंद नहीं है फिर आपको ये पसंद आएगी है.
तो ये थे कुछ वेब सीरीज जिसे आपको जरूर देखना चाहिए. ये लिस्ट में कोई भी ख़राब नहीं है सभी जबरजस्त है इसलिए मैंने इनको रैंकिंग्स नहीं दी है आप सभी को देख सकते है अगर समय है तो.
तो वेब सीरीज के बारे में जय्दा कुछ है नहीं बताने के बारे में, इसलिए इस पोस्ट को मै ज्यादा खीचूंगा का नहीं. उम्मीद है की आप सभी को वेब सीरीज के बारे में जानकारी मिल गई होंगी. अगर इससे जुड़ी कोई भी सवाल या फिर सुझाव है तो नीचे कमेंट में जरूर बताये.