यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है, और इसका इस्तेमाल हम सभी करते है. यूट्यूब tech giant गूगल की ही एक सर्विस है. यहाँ आप वीडियोस तो देख ही सकते है, साथ में आप म्यूजिक भी सुन सकते है. तो आज के इस पोस्ट में जानेंगे की, Youtube se gana kaise download kare?
लेकिन मैं आपको पहले ही बता देता हूँ की, आप यूट्यूब से गाना डाउनलोड कर सकते है, क्युकी ऐसा कोई ऑप्शन आपको वहाँ मिलता ही नहीं है. तो आखिर ये कैसे होगा? गाना डाउनलोड तो होगा लेकिन उसे आप अपने SD card में ट्रांसफर नहीं कर पायेंगे।
तो यहाँ पर कुछ ऐसे साइट्स का इस्तेमाल करने वाले है, जिसके मदद से आप यूट्यूब से गाना डाउनलोड कर सकते है. आप यूट्यूब पर कुछ डाउनलोड कर ऑफलाइन भी देख सकते है, लेकिन उसे आप कही और ट्रांसफर नहीं कर सकते है.
आप अगर जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते है, तो भी आप इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिये क्युकी इस ट्रिक का इस्तेमाल आप जिओ फ़ोन में भी कर सकते है. तो अब बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते है.
Table of Contents
Youtube se gana kaise download kare?
यूट्यूब से गाना डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करे, इसे तरीके का इस्तेमाल आपको जिओ फ़ोन में भी करना है-
- सबसे पहले आपको यूट्यूब पर जाना है, और गाने वाले वीडियो का लिंक कॉपी करना है, जिसका MP3/ऑडियो डाउनलोड करना है.
- लिंक कॉपी करने के बाद आपको इस लिंक पर जाना है.
- लिंक कॉपी करने के बाद आपको, उस लिंक को यूआरएल बार में पेस्ट करके कन्वर्ट पर क्लिक करना है.
- उसके बाद ये प्रोसेस करेगा, और फिर आप उस गाने को download mp3 पर क्लिक कर उसे अपने फ़ोन/कंप्यूटर/लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते है. और उसे शेयर भी कर सकते है.
अगर आपको ये स्टेप्स समझ नहीं आये तो आप निचे फोटोज देख सकते है-
तो कुछ इस तरह से आप यूट्यूब से अपने मनपसंद गाने को डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावा भी कई सारे यूट्यूब mp3 downloader है, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है. मैं कुछ के नाम निचे दे रहा हूँ, आप चाहे तो उनको भी try कर सकते है.
Best Youtube video to MP3 converter websites
- savetomp3.co
- bestvideoconverter.net
- flvto.biz
- y2mate.com
- convert2mp3.tv
- www.freeonlineconverter.net
मैंने यहाँ पर एक ही तरीका बताया है, लेकिन बहुत सारे तरीके है जिससे आप यूट्यूब से गाना डाउनलोड कर सकते है. ये तरीका मैंने इसलिए बताया है क्युकी ये काफी आसान है और इसे आप आराम से अपने जिओ फ़ोन, स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकते है.
तो Youtube se gana kaise download kare, इस पोस्ट के लिए बस इतना ही, अगर आप चाहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है. इसे दुसरो के साथ जरूर सहरे करे.
ये पोस्ट सिर्फ एजुकेशनल पर्पस के लिए है. इस तरीके से वीडियो या ऑडियो डाउनलोड करना सही तरीका नहीं है.