Youtube Video kaise Download kare? Best Way

नमस्कार दोस्त, अगर आप Youtube Video kaise Download kare?,और इसका उपाए ढूढ़ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है. और अगर आप android पर Youtube Video Download करना चाहते है, तो फिर ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लेकिन हम इस पोस्ट में Video download करने के अच्छे तरीके के बारे में जानेंगे. Youtube Video Download कैसे करते है

 

यहाँ पर मै आपको बताऊंगा 100% secure best तरी का बताऊंगा जिससे आप video content phone पर download कर पाएंगे. लेकिन तरीका को जानने से पहले हम ये जानेंगे की क्या ये करना लीगल है या नहीं.

Is it Legal To Download YouTube Video?

सबसे पहले youtube का parent company Alphabet Inc. मतलब Google है. Youtube पर कोई भी video डाल सकता है, और Google, Youtube videos पर ads दिखा कर पैसे कमाता है.

अगर हम हम videos को online youtube पर जब देखेंगे पब ही ads दिखेगा, और तब ही Google पैसे कमा पायेगा. अगर वीडियो हम डाउनलोड करेंगे तो ads नहीं दिखेगा और google पैसे नहीं कमा पायेगा.

Video को offline download करने से रोकने के लिए google ने play-store से ऐसे apps को हटा दिया है जिससे कोई youtube videos को download कर पाए,मतलब ये है की official तरीका नहीं youtube videos को download करने का.

मतलब की ये इललीगल(ये मेरी अपनी सोच है) है. Youtube Videos Offline FAQs में साफ लिखा है की कोई भी Youtube Videos को offline download नहीं कर सकते.

YTD एक बहुत ही popular youtube video downloader है, इसने भी अपना सर्विस बंद कर दिया है, लेकिन और भी बहुत ऐसे साइट है जो ये सुवुधा देते है.

Trick To Download YouTube Video on Phone.

Phone पर अगर video आसानी से download करना है तो मेरी एक सलाह मानिये UC Browser download कर लीजिये. UC Browser से आप आसानी से Video को Local Drive में Save कर सकते है.

Download Youtube Video on Android.

आप Youtube app से video download कर सकते है पर आप उसे सिर्फ आप YouTube पर ही देख सकते है बिना internet connection के. और इसके बारे में सभी को पता है.

video download kaise kare

आपने देखा होगा की save और share button के बिच में download का बटन देखा होगा बस उसपर click कर के Video download कर सकते है. बिना इंटरनेट connection के भी आप उसे देख सकते है.

Video Download Kaise kare?

अगर आप video kaise download kare जानना चाहते है तो इस सेक्शन को पढ़े क्युकी यहाँ पर मैंने बताया है एक ट्रिक जिससे आप बड़े आसानी से youtube वीडियो डाउनलोड कर सकते है और ये बहुत आसान भी है. इसके लिए बस आप निचे दिए गए तरीको को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले आप google पर y2mate search करे.
  2. y2mate के वेबसाइट पर जाये .
  3. अब आपको जो भी वीडियो डाउनलोड करना है, उस video का लिंक कॉपी करे यूट्यूब से .

                                                                 

4. अब कॉपी किये गए लिंक को y2mate पर search bar में पेस्ट करे.

5. अब आपके वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा. आपको जिस भी क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना उस पर क्लिक करे और आपका वीडियो डाउनलोड शुरू हो जायेगा.

ये जो तरीका मैंने बताया है, इसका इस्तेमाल आप कंप्यूटर और फ़ोन दोनों पर कर सकते है. तरीका बिलकुल same है. इस तरह से आप कोई भी वीडियो यूट्यूब से डाउनलोड कर सकते है.

बहुत लोग बोलते है vidmate का इस्तेमाल कर आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते है फ़ोन पर, लेकिन अगर आप इस तरीके को अपनाएंगे तो आप बिना किसी app या फिर झंझट के video download कर सकते है. उम्मीद है की आप सभी को youtube से video download कैसे करे? step by step समझ में आई होगी.

Download Youtube Video Using Third-Party Apps

इस तरह के अप्प्स से video को अगर download करते है तो आप इसे offline भी शेयर कर सकते है, लेकिन Youtube offline video के साथ ऐसा नहीं कर सकते है.

जब आप Google पर सच करेंगे youtube video downloader तो आपको बहुत सरे website और apps मिल जायेंगे जिसका यूज कर आप Youtube Video download कर सकते है, पर ये official way नहीं है. इस तरह के बहुत सरे website और apps को ban किया जा रहा है.

क्युकी इससे Google Ad Revenue पर काफी bura असर पड़ता है बिलकुल उसी तरह जब कोई Film release के दिन ही leak हो जाती है. मेरा यही रिकमेन्डेशन है की आप Youtube offline videos का ही इस्तेमाल करे.

आज की इस पोस्ट में हम लोगो ने जाना की How to download Youtube Videos on Android Phone in Hindi? ये पोस्ट youtube offline technique के अंडर आता है.

Leave a Comment