Benelli BKX300 adventure motorcycle भारत में अगले साल होगा लांच!

भारत में अगर एडवेंचर मोटरसाइकिल की बात होती है तो, ktm, रॉयल एनफील्ड, हीरो और bmw का नाम सामने आता है, लेकिन अब Benali ने Benelli BKX300 adventure motorcycle को भारत में लांच कर दिया है. ये 300cc-400cc सेगमेंट अपनी टक्कर देगी।

Benelli BKX300 डिज़ाइन

Benali TRK रेंज में इस एडवेंचर मोटरसाइकिल के आगे में आपको बीक डिज़ाइन के साथ हैवी बॉडी वर्क देखने को मिलता है। वही BKX रेंज में मिनिमल डिज़ाइन और हाफ फेयरिंग यूनिक led lighting सेटअप मिल जायेगा।

इसमें सिंगल सीट दिया गया है, जो टैंक तक जाता है. Benelli BKX300 में led टेललैंप का इस्तेमाल किया गया है, जो टर्न-इंडिकेटर के साथ इंटीग्रेटेड है. पिछले हिस्से के समान्तर में SC project का एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है.

Benelli BKX300 इंजन

इसमें 292cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 29.2 bhp का मैक्स पावर और 24.5 nm का मैक्स टार्क प्रोडूस करता है. इस इंजन के पावर को मैनेज करने के लिए assist and slipper clutch six speed gear box का इस्तेमाल किया गया है.

इसके अलावा इसमें ड्यूल पर्पस टायर है, 19/17 इंच स्पोकेड व्हील के साथ. इसमें डबल क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, आगे में non-adjustable forks और पीछे में pre-load adjustable monoshock suspension दिया गया है. दोनों सस्पेंशन में 180mm का ट्रेवल मिल जाता है.

ब्रेकिंग के लिए आगे में 280mm का डिस्क और 240mm का डिस्क पिछले चक्के में इस्तेमाल किया गया है. इसे इंटरनेशनल मार्किट में तुरंत ही रिलीज़ कर दिया जायेगा, लेकिन भारत में 2024 में लांच किया जायेगा। Benelli BKX300 भारतीय बाजार में Himalayan 450 और KTM 250 एडवेंचर के साथ टक्कर लेगी।

 

Leave a Comment