55 Part time business ideas in Hindi- घर से करे ऑनलाइन या ऑफलाइन

आज के समय में बहुत सारे ऐसे युवा है, जो खुद के लिए part time business ideas ढूंढ रहे है. वो इसलिए क्युकी वो कुछ एक्स्ट्रा पैसा बनाना चाहते है. तो अगर आप उन युवाओ में से एक है, तो ये पोस्ट आपके लिए है. ये पोस्ट उन सभी के लिए है, जो लोग पार्ट-टाइम बिज़नेस करना चाहते है. मैंने युवा बोला है लेकिन, इसे कोई भी शुरू कर सकता है.

यहाँ इस पोस्ट में मैंने, 20 से ज्यादा Part time business ideas लिस्ट किये है, जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शुरू कर सकते है. यहाँ पर मैंने जितने भी पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज बताये है, उसे आप आराम से रेगुलर काम के साथ कर सकते है.

यहाँ तक की आप इन-सभी को घर का बिज़नेस के तौर पर शुरू कर सकते है. तो अब बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते है.

Part time business ideas in Hindi

इस लिस्ट को शुरू करते है, लेकिन उससे पहले अगर आप फ़ूड से रिलेटेड कोई भी बिज़नेस शुरू कर चाहते है, तो आप बिलकुल उसे शुरू करे. क्युकी फ़ूड से जुड़ा बिज़नेस एवरग्रीन होता है. इनमे से कुछ होम बिज़नेस आइडिया इन हिंदी है.

ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज

इस लिस्ट में सबसे पहले आता है, चॉकलेट मेकिंग बिज़नेस

  1. चॉकलेट मेकिंग- इस बिज़नेस को आप आसानी से पार्ट-टाइम बिज़नेस के तौर पर शुरू कर सकते है. ये बिज़नेस low इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नेस है. इसको शुरू करने के लिए आपको बस कुछ सामान चाहिए होगा, जैसे की- क्रीम, शुगर, मोल्ड और कुछ डेकोरेटिव आइटम। इसके अलावा आपको चॉकलेट बनाना आना चाहिए। इसे बेचने के लिए आप किसी मॉल, शॉप या आप अपने खुद के दुकान पर बेच सकते है.
  2. टिफिन सर्विस- अगर आप किसी ऐसे जगह पर रहते है, जहाँ पर ऑफिस या कॉलेज के लोग ज्यादा रहते है, तो आप टिफिन सर्विस का काम अपने घर से ही कर सकते है. आप ब्रेकफास्ट सर्विंग का भी काम कर सकते है. इसको शुरू करने के लिए भी आपको ज्यादा निवेश करने की जरुरत नहीं।
  3. नमकीन और स्नैक्स मेकिंग बिज़नेस
  4. फ़ूड कैटरिंग- ये एक बड़ा बिज़नेस आईडिया है, लेकिन इसे आप आसानी से पार्ट-टाइम बिज़नेस के तौर शुरू कर सकते है. इसमें आपको थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। इसमें सफल होने के लिए आपको अच्छे क्वालिटी की खाना बनाना पड़ेगा, इसमें आपको मैनेजिंग स्किल की भी जरुरत पड़ेगी।
  5. ब्लॉग्गिंग- ये ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है, तो इसका मतलब ये हुआ की इसे आप अपने कमरे से शुरू कर सकते है. गांव का बिज़नेस या घर का बिज़नेस कुछ भी बोल सकते है. आपने ब्लॉग्गिंग के बारे में जरूर सुना होगा, इसकी मदद से बहुत ऐसे लोग है, जो बहुत अच्छी ज़िन्दगी जी रहे है. लेकिन अगर आप ऐसा सोच रहे है, की blogging से आप रातों-रात अमीर बन सकते है तो, आप गलत है, इसमें समय लगता है.
  6. ऑनलाइन स्टोर- ये एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस आईडिया है, जिसे आप पार्ट-टाइम बिज़नेस के तौर पर शुरू कर सकते है. इसमें आप अपने प्रोडक्ट आप ऑनलाइन पुरे भारत में बेच सकते है, फ्लिपकार्ट और अमेज़न की मदद से, आप चाहे तो पूरी दुनिया में भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है, ड्रॉपशिप्पिंग की मदद से. इसे शुरू करने के लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ेगा और थोड़ा वक़्त देना पड़ेगा।
  7. Website designer और SEO expert- अगर IT field से है, और वेबसाइट desiging और SEO की नॉलेज रखते है तो आपके लिए best part time business idea हो सकता है. ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए आप ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स बिडिंग साइट्स पर जा सकते है, जैसे की- फ्रीलांसर, fiverr और upwork. यहाँ से आसानी से प्रोजेक्ट्स ले सकते है और उनको पूरा कर एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है.
  8. कंप्यूटर रिपेयर बिज़नेस- अगर आपको नए कंप्यूटर बनाना आता है, या आप पुराने-ख़राब कंप्यूटर को रिपेयर कर सकते है, तो ये आपके लिए सबसे अच्छा घरेलु बिज़नेस हो सकता है.
  9. इन्सुरेंस एजेंसी- ये बहुत low cost low risk वाला part time business आईडिया है. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बस अच्छे कम्युनिकेशन स्किल, कन्विंसिंग पावर और इन्सुरेंस policy की नॉलेज की जरुरत है बस. इसमें आप जितने insurance policy बेचेंगे आप उतना income कर पाएंगे। यहाँ इनकम इस बात पर भी डिपेंड करेगा की आप जो भी इन्शुरन्स बेच रहे है, वो किस प्रकार का है और वो कितनी रकम की है.
  10. वेडिंग प्लानिंग- आप इसे अपने रेगुलर काम के साथ कर सकते है, आसानी से. इस बिज़नेस को करने के लिए आपके अंदर थोड़ा मैनेजिंग स्किल आना चाहिए, जिसके वजह से आप इस पार्ट टाइम बिज़नेस को एफ्फिसेंटली कर सकेंगे, जिससे आपको प्रॉफिट ज़्यादा होगा।

अब हमलोग कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज के बारे में बात करते है जो, प्रोडक्ट रिलेटेड है. ये सारे small business ideas in Hindi भी है. जिसे आप आराम से अपने फुल टाइम जॉब के साथ कर सकते है.

  1. Freelance writer- अगर आप लिखने में अच्छे है, मतलब की आप क्रिएटिव और यूनिक लेखन कर सकते है, तो ये काम आपके लिए हो सकता है. बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन फ्रीलान्स वेबसाइट है, जहाँ आप freelance writing का काम ले सकते है. जहाँ आप इस काम लिए अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते है.
  2. रियल एस्टेट एजेंट- आप पार्ट-टाइम रियल एस्टेट बिज़नेस शुरू कर सकते है. इस बिज़नेस को शुरू करने आपको निवेश की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और आसानी से इसे अपने घर से शुरू कर सकते है. हालाँकि इससे अच्छा पैसा कमाने आपको थोड़ा वक़्त लग जायेगा।
  3. सोडा शॉप- शाम या रात के समय में बाहर टहलने जाने पर अब सोडा पीना एक ट्रेंड जैसा बन गया है मेट्रो सिटीज में. छोटे शहरो में भी ये ट्रेंड है. तो इस बिज़नेस को शुरू करना आपके लिए फायदेमंद बिज़नेस हो सकता है.
  4. Beauty Parlour- अब हमलोग अपने अगले Part time business ideas in Hindi के बारे में बात कर लेते है. ये बिज़नेस औरतों के लिए बेस्ट है, लेकिन इसे जेंट्स भी शुरू कर सकते है. यकीं मानिये ये बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस है. हालाँकि इसमें आपको थोड़ा वक़्त देना पड़ेगा।
  5. स्पोर्ट कोच
  6. टूशन
  7. होम रिपेयर सर्विस
  8. सब्जी उगाना और बेचना
  9. सीजनल प्रोडक्ट्स
  10. फिटनेस/योग ट्रेनर
  11. पार्टी डेकोरेशन सर्विस
  12. आप चाहे तो फोटोग्राफी सर्विस भी शुरू कर सकते है.
  13. सोशल मीडिया मैनेजर
  14. प्रोडक्ट पैकिंग बिज़नेस
  15. इंटीरियर डिज़ाइन
  16. वीडियो एडिटिंग
  17. कंटेंट राइटिंग
  18. यूट्यूब
  19. लोकल ग्रोसरी स्टोर
  20. डाटा एंट्री
  21. नेटवर्क मार्केटिंग
  22. गिफ्ट शॉप
  23. रियल एस्टेट एजेंट
  24. कॉस्मेटिक शॉप
  25. स्वीट कार्नर
  26. कार और बाइक वाश
  27. डायरी प्रोडक्ट
  28. अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस
  29. जोमाटो डिलीवरी
  30. रपिडो कप्तान
  31. स्टॉक ट्रेडिंग
  32. टी कैफ़े
  33. LIC एजेंट
  34. क्रेडिट कार्ड एजेंट
  35. जूस कार्नर
  36. पोहा बनाने का बिज़नेस
  37. आटा चक्की
  38. मिनरल वाटर सप्लाई
  39. इंटरनेट कैफ़े
  40. फूल माला का बिज़नेस
  41. ट्रेवल एजेंसी
  42. इवेंट मैनेजमेंट
  43. सोशल मीडिया मैनजमेंट
  44. ऑनलाइन कोचिंग
  45. ई-बुक पब्लिशिंग

तो ये थे कुछ, 54 Part time business ideas in Hindi जिसे आप आराम से अपने घर से शुरू कर सकते बहुत की कम लगात के साथ और इन बिज़नेस से आपको मुनाफा भी अच्छा-खासा हो सकता है. इस पोस्ट को शेयर करना न भूले।

आप इस पोस्ट को दूसरे के साथ जरूर शेयर करे.

टेलीग्राम चैनल

Leave a Comment