Whats App Chat Kaise Back-up Kare?

Whats App हम सभी यूज करते है. मन लीजिए अगर गलती से आपका Phone Reset हो जाता है या फिर Whats app delete हो जाता है तो आप क्या करेंगे. हम सभी जानते है Whats app instant messanger है, कुछ भी हमे instantly शेयर करना होता है तो हम Whats app का use करते है, और हमारी सारी जरुरी जानकारी Whats app पर ही होते है. इसीलिए हमे ये जानना बेहद जरुरी है की हम Whats app का back up कैसे कर सकते है?
तो आज हम इस ब्लॉग में बहुत ही आसान भाषा में whats app back up के बारे में जानेंगे.

What’s App Upcoming features

Whats App Back Up कैसे ले

  • सबसे पहले आप अपने Whats app को खोल ले फिर राइट ऊपर कोने में सर्च आइकॉन के बगल

    में 3 डॉट पे क्लिक(मेनू button) पर क्लिक करे.

  • क्लिक करने के बाद एक पॉप-उप खुलेगा उसमे आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है.
  • सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद, आपको चाट पर क्लिक करना है 
  • फिर आपको अगले विंडो में सेकंड लास्ट ऑप्शन चाट बैक उप मिलेगा उस पर क्लिक करे.
  • यहाँ पर आपको एक हरे रंग का बटन मिलेगा जिस पर लिखा होगा बैक उप. बैक उप पर क्लिक

    करे, फिर आपके चाट का बैक उप बन जायेगा.

ये बैक उप आपके गूगल ड्राइव में बनेगा, जिसे गूगल ड्राइव से आप खोल नहीं पाएंगे. यह सिर्फ Whats app में ही खुलेगा.
इसमें भी एक कंडीशन है, आपने जिस Whats app नंबर के लिए, जिस Google account के Google Drive में बैक उप बनाया था उसी के लिए आपको बैक उप मिलेगा. जिससे ये बहुत ही जयदा सिक्योर बन जाता है.(Whats App Chat Kaise Back-up Kare)
अब अपने बैक उप बना लिया है, ऐसा भी तो हो सकता है की आप किसी दिन बैक उप ना बना पाए. तो ऐसे में आप क्या कर सकते है, इसका भी उपाय है.

उपाय

आप सेट कर सकते है की वत्स अप्प खुद आपके चाट का बैक उप बना ले.
इसमें ३ ऑप्शन होते है डेली वीकली और मंथली आप  इसमें से कोई भी चुन सकते है. मै डेली वाला  ऑप्शन यूज करता हूँ .
इसका मतलब ये हुआ की Whats App अपने आप मेरे चाट का डेली बैक उप बना लेगा बिना पूछे.
अगर आप एक फ़ोन एक जयदा Google Account यूज करते है तो आप चुन सकते है किस अकाउंट में आप बैक बनाना चाहते है.

तो उम्मीद है की ये पोस्ट आप सभी को पसंद आया होगा.
अगर कोई सवाल या फिर कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट में जरूर बताये.
 इसे Social Media पर जरूर शेयर करे.

Leave a Comment

Exit mobile version