Hero Vida V1 Electric Scooter Diwali Offer मिल रहा इतने रुपये का छूट अभी भी!

Hero Vida V1 Electric Scooter दिवाली ऑफर

अगर आप Hero Vida V1 Electric Scooter खरीदना चाहते है, तो आपके पास अभी भी मौका है. जो लोग दिवाली के दौरान इस Hero का इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं खरीद पाए थे तो हीरो दिवाली ऑफर को बढ़ा दिया है. जो लोग भी इसे खरीदना चाहते है, वो अपने नज़दीकी शोरूम में जाकर पता कर सकते है. Hero Vida V1 Electric Scooter का प्राइस 1.41 रुपये ex-showroom दिल्ली में शुरू हो जाती है, इस दिवाली ऑफर में आपको 17500 रुपये का छूट पा सकते है.

इस ऑफर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर की.

Yamaha Diwali Offer

Hero Vida V1 Electric Scooter Features

ये एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है. ये Electric scooter सिंगल चार्ज पर 110 km का रेंज देती है. इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है. इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसे 0-40 kmph पहुंचने में मात्र 3.2 सेकंड का समय लगता है.

हीरो विडा V1 में, led टर्न इंडिकेटर और प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है, और दूसरे फीचर्स की बात की जाये तो इसमें आपको क्रूज कण्ट्रोल, आप स्कूटर को बिना चाभी के शुरू कर सकते है और चार राइडिंग मोड्स मिलते है, एको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम(अपने अनुसार सेट कर सकते है). इसमें आपको स्प्लिट-सीट सेटअप के साथ ग्रैब रेल भी मिल जाता है, जिससे पिलियन को काफी मदद मिल जाता है.

इसके सस्पेंशन की बात करे तो, इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और सिंगल रियर शॉक मिलता है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में सिंगल डिस्क को फ्रंट एलाय पर लगाया गया है.

ये स्कूटर फीचर्स लोडेड स्कूटर है और साथ में अच्छा परफॉरमेंस भी देता है. इसे चलना आसान है और कार्नर में अच्छे निकल जाती है, लेकिन इसकी ओवरआल क्वालिटी को इम्प्रूव किया जा सकता था. इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा है.

चार्जिंग की बात की जाये तो, आपको पोर्टेबल चार्जिंग का ऑप्शन तो मिलता है ही, लेकिन आपको बैटरी स्वैप करने का भी ऑप्शन मिलता है. पोर्टेबल चार्जिंग, DC फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस स्कूटर में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी भी मिलता है(आप VIDA app की मदद से स्कूटर से कनेक्ट कर सकते है).

फीलहाल स्कूटर दो ऑप्शन में उपलब्ध है. Vida V1 Plus & Vida V1 Pro, इन दोनों स्कूटर को आप दिवाली ऑफर के दौरान 499 रुपये देकर बुक कर सकते है दूसरे दिन आपको 2500 रुपये देने होते है बुकिंग अमाउंट पूरी तरफ से रिफंडेबल है, Vida के ऑफिसियल वेबसाइट से. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X, Revolt RV 400, TVS iQube Bajaj Chetak और Ola S1 से भारतीय बाजार में टक्कर लेती है.

Hero Vida V1 Features

Power & Performance
Max Power- 6000W
Power Rating- 3900W
Max Torque- 25Nm
Ride Range- 110 Km
Top Speed- 80Km/h
Battery
3.94 kWh IP67 rated battery pack
8 hrs charging time
Fast Charging- 65 min
Charging
3.3 kW fast charger
15A portable charger
Features
7-inch full-color TFT touchscreen display
Keyless access
Four riding modes
Regenerative breaking
OTA updates
3.94 kWh IP67-rated battery pack
turn turn navigation

यदि आप एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, तो Hero Vida V1 एक अच्छा विकल्प है। यह अच्छी रेंज, शक्तिशाली मोटर और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है. इसमें आपको 4 कलर ऑप्शन मिलता है, तो इसमें सभी कोई को कलर पसंद आ ही जायेगा।

इलेक्ट्रिक कार के चार्जिंग के लिए अभी भी भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर विकशित नहीं हुआ है, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से अपने घर में चार्ज कर सकते है, वैसे तो कार को भी घर में चार्ज कर सकते है. स्कूटर का इस्तेमाल में शहर या कम दुरी के लिए किया जाता है. लेकिन कार को आमतौर पर दूसरे शहर भी ले जाया जाता है, और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के वजह से आप परेशानी में फांस सकते है.

Leave a Comment