Yamaha mt-15 v2 mileage Shocking result [Owner Review]

क्या आप Yamaha mt 15 खरीदना चाहते है, तो आज मैं आपको बताऊंगा की, Yamaha mt-15 v2 mileage कितना है? क्युकी ये मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में सबसे पॉवरफुल है. आमतौर पर लोगो की सोच ये है की, ज्यादा शक्तिशाली मोटरसाइकिल माइलेज कम देती है, और अगर आप भी ऐसा सोचते है तो, आपका भ्रम यहाँ पर टूटने वाला है. कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ये सबसे बेहतरीन बाइक है. इसमें आपको एकदम धांसू स्टाइल, पावर और माइलेज मिलता है, ये स्टूडेंट्स के जेब पर हल्का भी है.

Yamaha mt-15 v2 mileage

Highway 55 plus Km/l
City 45 Km/l

इस मोटरसाइकिल को मैंने अक्टूबर 2022 में ख़रीदा था. इस Yamaha mt-15 से मैंने टूरिंग भी की हुई है. और मुझे पक्के तौर पर मालूम है की, Yamaha mt-15 की माइलेज कितनी है. मैं आपको इतना भरोसा दिला सकता हूँ की, ये मोटरसाइकिल माइलेज के मामले में आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगी।

ये मोटरसाइकिल आराम से आपको 55 kmpl से ज्यादा का माइलेज देगी हाईवे पर और अगर आप इसे सिटी में चलते है तो, आपको 45 kmpl से कम का माइलेज नहीं मिलेगा। हाँ, ये बात बिलकुल सही है की, आप इसे कैसे चलाते है, इसपर माइलेज निर्भर करता है. अगर आप सही समय पर गियर बदल देते है, फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ जाती है. हाईवे पर चलते समय अगर आप 7200 आरपीएम से निचे रहते है, तो आपको Yamaha mt-15 से बेस्ट माइलेज मिलेगा।

बाइक में पेट्रोल कैसे बचाये?

अगर आप हमेशा Mt 15 top speed achieve करने की कोसिस करेंगे तो, ज़ाहिर सी बात है, माइलेज कम मिलेगी। इसमें यामाहा ने VVA टेक्नोलॉजी दिया है, जो 7200 आरपीएम के बाद सक्रीय हो जाता है, इसकी वजह से आपको माइलेज में अच्छा ड्राप देखने को मिलेगा। इसलिए मैंने बोला था 7200 आरपीएम के निचे चलाये। तो हम ये कह सकते है की, mt-15 average 50 kmpl है.

तो अब आप समझ गए होंगे की, ज्यादा पॉवरफुल मोटरसाइकिल का मतलब जरुरी नहीं है की, माइलेज कम ही हो. आपको ये भी बता दूँ की, ये अपने सेगमेंट प्रीमियम मोटरसाइकिल भी है. इस वजह से इस mt-15 v2 price 2 लाख रुपये तक पहुंच जा जाती है.

Yamaha Mt 15 V2 Specification

Engine 155CC, liquid cooled 4 stroke 4 valve SOHC
Max Power 18.4 PS @ 10000 rpm
Max Torque 14.1 Nm @ 7500 rpm
Starting System Self Start only
Transmission 6 speed
Fuel Supply System FI System
Frame Deltabox
Suspension Telescopic USD front fork || Rear Monocross
Brakes 282mm front || 220mm rear
Wheels Alloys
Tyre Size Front 100/80-17 || Rear- 140/70-17
Ground Clearance 170mm
Fuel Tank Capacity 10 L
Kerb weight 139 kg
Additional Features  
Traction Control System Yes
Dual Channel ABS Yes
Aluminium Swingarm Yes
Bluetooth Connectivity Yes
Led Lights Yes*
Mileage 55+ Km/l

अगर आप Yamaha MT 15 खरीदना चाहते है तो, खरीद सकते है, इसका माइलेज आपको निराश नहीं करेगा। बाकि इसके अलावा आपको इसे मेन्टेन करना इजी है, खर्चीला नहीं है. यामाहा का ट्रस्ट मिल जायेगा आपको फिट एंड फिनिश में कोई दिक्कत नहीं है. पावर के बारे में आपको मालूम ही है, 18 ps की पावर प्रोडूस करता है. आप इससे टूरिंग भी कर सकते है, क्युकी माइलेज अच्छा देता है. लेकिन आपको इसका सीट परेशान करेगा लॉन्ग राइड पर, इसका सीट काफी स्टिफ है. आप अलग से सीट जरूर लगाए लॉन्ग राइड पर जाने से पहले।

बहुत लोगो को सवाल ये होता है की, क्या mt 15 लद्दाख जा सकता है, तो इसका जवाब है, जी हाँ बिलकुल ये किसी भी हिल रोड पर जा सकता है, थोड़ी बहुत ऑफ रोड भी आसानी से कर सकते है.

कुल मिलकर देखा जाये तो, Yamaha MT-15 एक अच्छी बाइक है। यह एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसमें एक शक्तिशाली इंजन और स्पोर्टी डिज़ाइन है। यह बाइक शहर में चलाने के लिए और बाइक टूर दोनों के लिए दोनों अच्छी है। ये बाइक बाइक बहुत अच्छे तरीके से हैंडल होती है और स्टेबिलिटी के मामले में परफेक्ट है. Mt 15 के बारे में और जानने के लिए आप रिव्यु पढ़ सकते है.

 

Yamaha MT 15 FAQ

एमटी 15 v2 का रियल माइलेज कितना है?

एमटी 15 v2 का रियल माइलेज आपके चलने के स्टाइल पर निर्भर करता है. अगर आप सही टाइम पर गियर बदल देते है, तो 45+ kmpl का माइलेज मिल जायेगा। आपको 7200 आरपीएम के निचे चलाने से फ्यूल एफिशिएंसी अच्छा रहेगा।तो अब आपको आईडिया लग गया होगा की, mt 15 ka average kitna hai?

Mt15 bs6 का माइलेज कितना है?

Mt15 bs6 आपको आराम से 50+ kmpl तक का माइलेज मिल जायेगा। ये आपके बाइक चलाने के स्टाइल पर निर्भर करता है.

Mt 15 ki top speed kitni hai?

Yamaha MT 15, 131Kmph की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है. लेकिन आप पब्लिक रोड पर टॉप स्पीड पर पहुंचने की कोसिस न करे, ये जानलेवा हो सकता है.

Leave a Comment