Bike me petrol kaise bachaye? 7 तरीके

लगभग सभी बाइकर अपने मोटरसाइकिल के माइलेज से परेशान होता है. अगर आपके पास एक बड़ी बाइक फिर तो कम माइलेज देगा ही, लेकिन कई बार ऐसा होता है की, लेकिन कई बार ऐसा होता है की कम cc वाले बाइक भी सही माइलेज नहीं देता है. हमलोग समझने की कोसिस करेंगे की किस कारण मोटरसाइकिल कम माइलेज देती है और Bike me petrol kaise bachaye?

Bike me petrol kaise bachaye?

किसी भी बाइक का माइलेज बहुत सारी चीज़ो पर निर्भर करता है, जैसे की- सर्विसिंग, राइडिंग स्टाइल और वजन. अगर आपका बाइक 100cc का है तो आप 70 kmpl तक का माइलेज निकाल सकते है. वही अगर आपका मोटरसाइकिल 150cc तक है तो वो 40-45 kmpl तक का माइलेज दे देगी, इसे ऊपर की बाइक्स 15-30kmpl तक का माइलेज देंगी। 150cc बाइक में Yamaha MT 15 सबसे अच्छा माइलेज ऑफर करेगी। मोटरसाइकिल एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए सबसे किफायती विकल्प है. तो चलिए देखते है की बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाये?

  1. टायर में हमेशा सही मात्रा में एयर प्रेशर रखे. अगर टायर में एयर प्रेशर कम है तो, ड्रैग उत्पन्न होता है, जिससे इंजन पर स्ट्रेस पड़ता है. इसका मतलब है की इंजन को ज्यादा फ्यूल बर्न करेगा पड़ेगा बाइक को आगे बढ़ाने के लिए. इसका सीधा असर मोटरसाइकिल फ्यूल इकॉनमी पर पड़ता है. अगर टायर प्रेशर सही रहने पर रेजिस्टेंस कम होता है, जिसकी वजह से इंजन को कम पावर को प्रोडूस करने की जरुरत पड़ती है, गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए. बाइक के स्विंगआर्म पर लिखा होता है की, किस टायर में कितना प्रेशर होना चाहिए। कैसे
  2. बाइक मेंटेनेंस, कोई भी मोटरसाइकिल जिसे सही तरिके से सर्विस नहीं किया गया वो मोटरसाइकिल inefficient हो जाता है, जिसकी वजह माइलेज आउटपुट ख़राब हो जाता है. अगर चैन अच्छे से साफ नहीं है, लुब्रिकेटेड नहीं है तो ये रेजिस्टेंस क्रिएट करता है. जिससे इंजन पर स्ट्रेस पड़ता है और फ्यूल consumption बढ़ जाता है. तो इसके लिए बाइक का रेगुलर सर्विस करना जरुरी होता है. बाइक का इंजन को सही समय पर सर्विस करे, इससे इंजन की ब्रीथिंग और आयल कंबसशन सही तरीके से होता है. इससे बाइक लम्बे समय तक आपका साथ भी देगा।
  3. अचानक से मोटरसाइकिल accelerate करने से भी मोटरसाइकिल का माइलेज कम हो जाता है. अगर आप मोटरसाइकिल को हाई आरपीएम पर चलाएंगे तो भी माइलेज कम हो जायेगा। अगर आप मोटरसाइकिल का माइलेज बढ़ाना चाहते है तो, एग्रेसिव ड्राइविंग न करे, स्टेडी स्पीड पर चले. बाइक के फ्यूल इकॉनमी को अच्छा रखने के लिए स्पीड को धीरे-धीरे बढ़ाये। हाईवे पर पर कांस्टेंट स्पीड पर मोटरसाइकिल चला सकते है, क्युकी ट्रैफिक बहुत कम होता है. जब आप ज्यादा ब्रेक का इस्तेमाल बार बार करेंगे तो इकॉनमी गिर जाती है. अनावश्यक ब्रेकिंग से भी अधिक पेट्रोल की खपत होती है। इसलिए, पहले से ही ब्रेक लगाकर धीमा होने की कोशिश करें।
  4. फ्यूल क्वालिटी के वजह से भी माइलेज पर असर पड़ता है. उच्च गुणवत्ता वाले पेट्रोल से इंजन की efficiency बढ़ती है और कम पेट्रोल की खपत होती है। इससे इंजन की लाइफ भी बनी रहती है लम्बे समय तक. मिलावटी तेल की वजह से इंजन के पार्ट्स भी डैमेज हो सकता है. कभी भी लौ क्वालिटी फ्यूल का इस्तेमाल न करे. इसके बहुत सारे नुकशान है, जो आपके लिए महंगा हो सकता है. मिलावटी तेल का इस्तेमाल करने से वायु प्रदुषण भी बढ़ता है. रोडसाइड से पेट्रोल न ख़रीदे.
  5. बाइक को ओवरलोड न करे. बाइक पर अधिक वजन होने से इंजन पर स्ट्रेन पड़ता है, जिससे अधिक पेट्रोल की खपत होती है। ओवरलोड की वजह से अक्सेलरेशन पर भी असर पड़ता है. बाइक पर अनावश्यक सामान होने से अधिक वजन पड़ता है, जिससे अधिक पेट्रोल की खपत होती है। बाइक के वजन को कम करने के लिए बाइक के भारी पार्ट्स को हल्के पार्ट से रेप्लस कर सकते है.
  6. Fuel economy के लिए हाईवे सबसे अच्छा विकल्प है. यहाँ पर आप स्टेडी स्पीड को मेन्टेन कर सकते है. हाईवे पर ब्रेक का इस्तेमाल भी कम होता है, ऐसे आप आप अपना एक्स्ट्रा पैसा बचा सकते है. पहाड़ी रास्ते पर मोटरसाइकिल चलाने से ईंधन का इस्तेमाल बढ़ जाता है. सिटी में चलाने पर बार-बार ब्रेक का इस्तेमाल होता है. यहाँ पर आप बाइक को कांस्टेंट स्पीड पर नहीं चला सकते है.
  7. जब भी आप सिग्नल पर खड़े है या ऐसे की खड़े बाइक के साथ तो बाइक के इंजन को बंद कर दे. कई न्यूट्रल में होने के बावजूद भी बाइक के इंजन को ऑन रखते, इससे तेल फ़िज़ूल में जलता है. इससे ओवरऑल एवरेज पर असर पड़ता है.

बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाये, आप इन 7 तरीकों से समझ चुके है. इनमे से सभी टिप्स को आप फॉलो कर अपने बाइक का माइलेज बढ़ा सकते है. यहाँ बताये तरीकों के अलावा आप फ्यूल और एयर फ़िल्टर को बदले, इससे 10% तक का इम्प्रूवमेंट देखने को मिल सकता है. स्पार्क प्लग भी कम माइलेज एक बहुत बड़ा कारण है, चैन को हमेशा साफ और लुब्रिकेटेड रखे, इंजन आयल लेवल भी ध्यान रखे. आपको बता दूँ, की पहाड़ी इलाके में माइलेज में गिरावट देखने को मिलेगा।

Bike me petrol kaise bachaye, इस पोस्ट के लिए बस इतना ही अगर आपके पास कोई और सुझाव है तो निचे कमेंट में जरूर शेयर।

Leave a Comment