Yamaha MT 15 Battery Problem कैसे ठीक करे?

Yamaha ने जब MT 15 V2 को इंडिया में लांच किया था तब इसमें कंपनी ने बहुत सारे फीचर्स को ऑफर किया था, कस्टमर अट्रैक्ट करने के लिए. लेकिन इन फीचर्स की वजह से बाइक कुछ प्रॉब्लम भी आ गया. जैसे बैटरी प्रॉब्लम। तो Yamaha MT 15 Battery Problem कैसे ठीक करे?

Yamaha MT 15 Battery Problem कैसे ठीक करे?

इस मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलता है, इसकी वजह से इसमें आपको ब्लूटूथ मॉडुल मिलता है, ज्यादातर केस में Yamaha MT 15 Battery Problem की इसी वजह से होता है. आप जब भी इग्निशन ऑन करेंगे तो बाइक बिलकुल भी ऑन नहीं होगा, कोई भी बल्ब नहीं जलेगा, बैटरी बिलकुल डेड हो जाता है. इसका कारण है ब्लूटूथ आप जब बाइक बंद कर देते है, उसके बावजूद भी ब्लूटूथ मॉडल पावर ले रहा होता है, इसके वजह से बैटरी कुछ समय में पूरी तरह से डेड हो जाता है.

बैटरी जब डाउन होती है तब इंजन चेक लाइट ऑन रहता है, इसकी वजह से टेंशन ज्यादा होता है.

मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, मेरी बाइक एक साल पुरानी हो चुकी है, एक दिन सुबह में मैंने जब बाइक को ऑन करने की कोसिस की तो बाइक बिलकुल भी ऑन नहीं हुआ, मैं परेशान हो गया. तो मैंने फ्यूज चेक किया, फ्यूज ठीक था. फिर मेरा ध्यान बैटरी पर गया, तो मैंने उसे निकाला और शॉप पर ले गया, चेक करने के बाद दुकानदार ने बोला बैटरी बिलकुल डेड है, चार्ज करना पड़ेगा, मैंने चार्ज करवाया और लगाया बाइक चालू हो गया.

फिर जब मैंने अगले दिन दोबारा बाइक चालू किया तो बाइक चालू नहीं हुआ. तब मैंने सोचा कोई दूसरा प्रॉब्लम है, जिसकी वजह से बैटरी ड्रेन हो रही है. फिर दोबारा बैटरी चार्ज करवा कर बाइक को सर्विस सेंटर ले गया, वहाँ पर मैकेनिक ने मुझे ब्लूटूथ मॉडल निकालने की सलाह दी, उसने समझाया की ब्लूटूथ की वजह से बैटरी ड्रेन हो रहा है, मॉडुल निकाल दीजिये बैटरी ड्रेन नहीं होगा। मैंने ब्लूटूथ मॉडुल निकलवा दिया, और दोबारा आज तक मुझे बैटरी प्रॉब्लम नहीं हुआ.

तो अगर आपके भी Yamaha MT 15 Battery Problem आ रही है तो, ब्लूटूथ मॉडुल खुद से ही निकल दें, समस्या दूर हो ही जायेगा। बस आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। और यकीं मानिये ब्लूटूथ का इस्तेमाल कोई भी नहीं करता है. इससे आपके राइडिंग एक्सपीरियंस पर कोई भी असर नहीं पड़ता है.

Yamaha MT 15 Battery Problem

ये एक कमाल की मोटरसाइकिल है, इससे आपको टॉप नौच परफॉरमेंस, और unbeatable माइलेज मिलेगा। MT 15 माइलेज बहुत जबरजस्त है. यामाहा ने इस मोटरसाइकिल का अपडेटेड वर्जन लांच कर दिया है, इसमें कंपनी कुछ नए फीचर्स को ऐड किया है, जैसे की ड्यूल चैनल एबीएस और ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम।

Yamaha MT 15 V2 Features

  • इंजन: 155cc, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, चार-वाल्व, VVA सिस्टम वाला इंजन, जो 10,000 आरपीएम पर 18.1bhp की अधिकतम शक्ति और 7,500 आरपीएम पर 14.2nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।
  • ब्रेकिंग: फ्रंट में 276mm डिस्क और रियर में 220mm डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS।
  • सस्पेंशन: फ्रंट में 41mm अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन।
  • व्हील्स और टायर्स: 17 इंच के अलॉय व्हील्स पर 110/70-R17 टायर (फ्रंट) और 140/70-R17 टायर (रियर)।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ Y-Connect इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, और LED लाइटिंग।

ये मोटरसाइकिल कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही अच्छा है, क्युकी ये स्टाइलिश है, अच्छा पावर प्रोडूस करती है. माइलेज कमाल की देती है, इससे जेब पर भारी नहीं पड़ता है. इसका इंजन काफी रिफाइंड और रिलाएबल, यामाहा का भरोषा भी मिलता है साथ में। अब तो यामाहा ने MT 03 को भी लांच कर दिया है भारतीय बाजार में.

Yamaha MT 15 Battery Problem, को ठीक करने का तरीका मैंने बता दिया है. लेकिन अगर आपका कोई और समस्या है तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है. अपने सुझाव को भी शेयर कर सकते है.

Leave a Comment