Yamaha MT-15 V2 Review: Best for college Students!

Yamaha MT-15 V2 को किसी इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है. ये Yamaha R15 जो एक फैरिंग वाली मोटरसाइकिल है, उसका ये स्ट्रीट नेकेड वर्जन है. इस स्ट्रीट मोटरसाइकिल Yamaha MT-15 V2 को यामाहा ने अपडेट कर दिया है. अपडेटेड वर्जन को Yamaha MT-15 V2.0 के नाम से जाना जाता है. इस वर्जन में कंपनी ने कई सारे बदलाव किये है. तो अगर आप इस स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते है तो, ये Yamaha MT-15 V2 review है जरूर से पढ़े.

Kawasaki MotoGP me race kyu nhi karta hai?

Yamaha MT-15 V2 Review

Yamaha MT-15 V2 Design

ये इंडियन मार्किट में सबसे यूनिक दिखनी वाली मोटरसाइकिल है, इसमें आपको एकदम अलग LED headlamp cluster देखने को मिलेगा, जो काफी अग्ग्रेसिवे लगता है. इसके साथ आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक डिज़ाइन मिलता है. फ्यूल टैंक के साइड में वेंट्स भी दिया गया है. इसका टेल सेक्शन काफी ज्यादा स्लीक है. फ्रंट में USD फोर्क्स दिया गया है, जिससे ये मोटरसाइकिल और भी मस्कुलर लगता है.

पुराने वर्जन का कलर मुझे पर्सनली बहुत ज्यादा पसंद नहीं था. लेकिन इस वर्जन में कंपनी ने बहुत कुछ और कलर को इंट्रोडस किया है. ये कलर्स देखने में पिछले वाले वर्जन से ज्यादा अच्छे है. अभी आपको पुरे 5 कलर स्कीम का ऑप्शन मिल जायेगा, जिसमे MotoGP एडिशन भी है. Yamaha MT-15 V2 में सबसे funky color Cyan storm है. हालाँकि देखने में पुराना और नया वर्जन दोनों एक जैसा ही दीखता है.

Yamaha MT-15 V2 Features

इसमें reverse LCD instrument क्लस्टर दिया गया है, ये मोटरसाइकिल अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसके मदद से आप IC पर ही इनकमिंग कॉल्स, मिस्ड कॉल्स, SMS, ईमेल नोटिफिकेशन और फ़ोन बैटरी परसेंटेज को देख सकते है. लेकिन आप नेविगेशन प्रॉम्प्ट्स नहीं देख सकते है.

Yamaha MT 15 Battery Problem

यामाहा ने फीचर्स दिए है इस मोटरसाइकिल में. लेकिन मुझे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी किसी काम का नहीं लगता है. अगर नेविगेशन का ऑप्शन होता तो ये चीज़ का होता मतलब प्रैक्टिकल यूज नहीं है मेरी नज़र में. क्वालिटी को इम्प्रूव किया जा सकता है, मतलब ये 2 लाख की मोटरसाइकिल है. ये सेगमेंट की सबसे प्रीमियम मोटरसाइकिल है.

इसमें इंडिकेटर स्विच और हॉर्न स्विच के पोजीशन को ऊपर निचे कर दिया गया है, तो अगर आप इसे पहली बार चला रहे है तो ये आपको इरिटेट जरूर करेगी। बाकि सबकुछ सही है.

Yamaha MT-15 V2 Ride & Handling

यामाहा अपने राइड क्वालिटी और हैंडलिंग के लिए जाना जाता है. इसमें एल्युमीनियम स्विंगआर्म और USD फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है. इस वजह से इसकी राइड क्वालिटी और हैंडलिंग काफी ज्यादा इम्प्रूव हुई है. जब भी इसे आप रोड पर चलाएंगे तो ये आपको कॉन्फिडेंस देगी। हालाँकि की सिटी राइडिंग के लिए इसका सस्पेंशन स्टिफ साइड में है. कार्नर और हाई-स्पीड पर ये मोटरसाइकिल बिलकुल स्टेबल रहती है. इसका सस्पेंशन हार्ड है इसकी वजह से Yamaha MT-15 लॉन्ग राइड के लिए सही है या नहीं ये सोचने वाली बात है.

वही अगर इसके ब्रेकिंग की बात की जाये तो इसमें आपको ड्यूल-चैनल ABS का ऑप्शन मिलेगा और साथ में ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम जिससे ये Yamaha MT-15 V2 काफी सेफ मोटरसाइकिल बन जाती है. इसमें आपको क्विक-स्विफ़्टर का ऑप्शन नहीं मिलता है, ये चीज़ Yamaha R15 में दिया गया है.

Yamaha MT-15 V2 Performance & Mileage

भले ही आप इस मोटरसाइकिल किसी और चीज़ से खुश हो या न हो लेकिन आप Yamaha MT-15 V2 के माइलेज से जरूर खुश हो जायेंगे। इस मोटरसाइकिल से आप सिटी में आराम से 45 km/l तक का माइलेज और हाईवे पर आराम से 55 km/l तक का माइलेज निकाल लेंगे। इसके माइलेज से मैं पूरी तरह से satisfied हुँ. ये बहुत ही फ्यूल एफ्फिसिएंट मोटरसाइकिल है.

इसके अच्छे परफॉरमेंस के लिए यामाहा ने 155 CC का 155cc, four-valve liquid-cooled engine दिया है. ये इंजन बहुत रिफाइंड इंजन है. ये इंजन पुरे रेव रेंज में स्मूथ रहता है, जब आप रेड लाइन करते है तब आपको पैर और हैंडल बार पर बज्ज फील होगा। इस बाइक का गियर शार्ट है इसका मतलब आप 4th गियर में 20 के स्पीड से चल सकते है.

ओवरआल इस बाइक का परफॉरमेंस बहुत जबरजस्त है. ये बाइक स्टूडेंट्स के लिए अच्छा है, क्युकी ये बहुत ही फ्यूल एफ्फिसिएंट मोटरसाइकिल है. इसलिए ये best motorcycle for student है. पॉकेट पर हल्का रहेगा।

Yamaha MT-15 V2: Conclusion

अगर आप College going student है, या फिर ज्यादातर सिटी राइडिंग करते है तो, ये मोटरसाइकिल आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. सिटी के लिए बाइक अच्छी है, क्युकी इसका कर्ब वेट कम है और इसका इंजन पेप्पी है मतलब काफी क्विक है और हैंडलिंग शार्प है. हालंकि ये अपने सेगमेंट में सबसे महंगी और प्रीमियम मोटरसाइकिल है. अगर आपका बजट 2 लाख है तो आप बिलकुल इस मोटरसाइकिल को खरीद सकते है. अगर आप KTM 125 Duke लेने की सोच रहे है तो, मेरी सलाह है की न लें.

आपको एक स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल चाहिए, जो देखने में अच्छी हो, बढ़िया पर्फोर्मस हो और फ्यूल इकॉनमी भी अच्छा हो तो फिर Yamaha MT-15 V2 से अच्छा ऑप्शन और कोई नहीं है.

Leave a Comment