5 Upcoming seven seater car in India 2024

अगले साल 2024 में seven seater car in India जो लांच होंगे। ये साल अब लगभग खत्म हो चूका है, सभी ऑटो मैन्युफैक्चरर ने इस साल को पूरा भी कर लिया है, अब नए साल की बारी है. साल 2024 में कुछ seven seater car लांच होंगे जिसके बारे में हम बताएँगे।

Upcoming seven seater car in India

Mahindra Thar 5-door

महिंद्रा थार, भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पॉपुलर है, इसे बताने की जरुरत नहीं है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए Thar-5 दूर लांच होगा 2024 में. इस थार को कई टेस्ट के दौरान देखा जा चूका है. टेस्ट कार को देखकर ऐसा लगता है की इसमें थर्ड-रौ सीट दिया जायेगा जिससे ये 5-door थार बन जाएगी। ये महिंद्रा थार दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों के साथ आएगा।

अगर इंजन की बात की जाये तो, इसमें 2.0 ltr पेट्रोल और 2.2 ltr टर्बो डीजल इंजन होगा. इस इंजन को 3-door Thar मॉडल के इंजन को थोड़ा अलग तरह से tune करेगा। महिंद्रा इस SUV को 2WD और 4×4 version में लांच करेगी।

Force Gurkha 5-door

Force motors जो पुणे की कंपनी है, वो भी Gurkha 5-door को अगले साल 2024 में लांच करेगी। ये भी एक 4×4 SUV है, फीलहाल Force Gurkha का 3-door मॉडल खरीद सकते है. इस Force Gurkha 5-door को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है. इस नए Upcoming seven seater car का व्हीलबेस लम्बा होगा और 3 row में सीट्स होंगे।

इस सेवन सीटर में mercedes से ही लिया हुआ 2.6 ltr पेट्रोल इंजन और 4 ltr डीजल इंजन होगा। दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा और SUV में 4×4 स्टैण्डर्ड होगा। Force अपने इस Upcoming seven seater car को 2024 के पहले छमाही में लांच कर सकती है.

Force Gurkha Specifications

SpecificationDescription
DimensionsLength: 4265 mm
Width: 1875 mm
Height: 2005 mm
Wheelbase: 2650 mm
ARAI-certified fuel economy of 15.8 km (combined)
Engine2.6L turbocharged diesel engine
Power: 91 PS at 3200 RPM
Torque: 260 Nm at 1600-2200 RPM
Transmission5-speed manual
Drivetrain4×4 with low-range transfer case
SuspensionIndependent front suspension with double wishbones and coil springs
Multi-link rear suspension with coil springs
BrakesFront: Disc brakes
Rear: Drum brakes
Wheels and Tires16-inch alloy wheels
245/75R16 tires
Fuel Economy310 litres (expandable to 1235 liters with rear seats folded)
Seating Capacity5 seats
Cargo Space310 litres (expandable to 1235 litres with rear seats folded)
FeaturesAir conditioning, power windows, power steering, central locking, infotainment system with Bluetooth and USB connectivity, ABS with EBD, hill descent control, traction control

Mahindra Bolero Neo Plus

महिंद्रा बोलेरो हम सब की favorite है. महिंद्रा ने इस SUV को हल ही में लांच किया है, लेकिन फिलहाल ये सिर्फ एम्बुलेंस के तौर पर उपलब्ध है. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस, सिविलयन के लिए seven seater car होगा जो साल 2024 में लांच होगा।

Mahindra Bolero Neo Plus, बोलेरो नियो का एक्सटेंडेड version होगा। महिंद्रा का ये seven seater car में 2.2 ltr का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा। इस सेवन सीटर suv में 120 Ps की पावर और 280 nm का टार्क प्रोडूस करने की क्षमता है. इसमें आपको सिर्फ 5-speed मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

Hyundai Alcazar Facelift

Alcazar जो हुंडई की एक 7-seater SUV है, इस कुछ साल पहले लांच किया गया था. असल में ये SUV Hyundai Creta का एक्सटेंडेड version है, जो बड़े SUV के साथ टक्कर लेती है जैसे की- टाटा सफारी। हालाँकि की टाटा सफारी में अपडेट आ चूका है, लेकिन हुंडई अपने Alcazar facelift पर अभी काम ही कर रही है. इस 7seater SUV को कई बार टेस्ट करते हुए देखा जा चूका है.

Tata Nexon Facelift sales wows

Hyundai Alcazar Facelift में कई visual updates देखने को मिलेंगे जैसे की, नया grill, LED DRLs, headlamps, tail lamps, bumper इसके अलावा भी कई सारे updates देखने को मिलेंगे Hyundai Alcazar Facelift में.

Nissan X-Trail

Nissan ने पिछले साल कई सारे कार को शोकेस किया था, उसमे से एक था Nissan X-Trail. निसान ने आधारिक तौर पर कहा की ब्रांड Nissan X-Trail जो एक seven seater car होगी, उसे भारत में साल 2024 में लांच करेगी। ये अपने सेगमेंट में MG Gloster और Toyota Fortuner के साथ टक्कर लेगी।

Nissan X-Trail Specification

SpecificationDescription
Engine2.5L four-cylinder engine
Power181 hp
Torque177 lb-ft
TransmissionContinuously variable transmission (CVT)
DrivetrainFront-wheel drive or all-wheel drive
Fuel Economy (EPA-estimated)25 mpg combined (FWD), 24 mpg combined (AWD)
Seating Capacity5 seats
Cargo Space31.4 cubic feet (behind the second row), 63.3 cubic feet (with second row folded)
Length182.3 inches
Width76.8 inches
Height66.9 inches
Wheelbase105.9 inches
Curb Weight3,415-3,555 lbs
Ground Clearance8.2 inches
Standard FeaturesAutomatic emergency braking, lane departure warning, blind spot monitoring, 7-inch touchscreen infotainment system with Apple CarPlay and Android Auto
Available FeaturesAdaptive cruise control, surround-view camera system, 9-inch touchscreen infotainment system with Bose premium audio, panoramic sunroof
Starting PriceINR 20,00000

तो ये है कुल upcoming 5 seven seater car in India जो साल 2024 में भारत में लांच हो सकती है. साल 2024 में सेवन सीटर suv का बाजार गर्म होने वाला है भारत में. बड़े-बड़े ब्रांड्स लोगो के दिल में जगह बनाने की कोसिस करंगे।

Leave a Comment