World’s Fastest electric car 5 [सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कार!]

आज हमलोग लिस्ट करने वाले है 5 fastest electric car. अब इलेक्ट्रिक कार भी internal combustion engine की तरह फ़ास्ट है. इलेक्ट्रिक कारें आजकल तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कई कारण हैं, जिनमें से एक उनका बढ़ता हुआ परफॉरमेंस भी है। अब इलेक्ट्रिक कारें पेट्रोल या डीजल से चलने वाली कारों के मुकाबले उतनी ही तेज हो सकती हैं, और कुछ मामलों में उनसे भी तेज।

अगर हमे एक सुरक्षित और सुन्दर भविष्य चाहिए तो आपको और मुझको कुछ ऐसे यातायात साधन का इस्तेमाल करना होगा जो, प्रदुषण और कार्बन उत्सर्जन को काम करने में मदद करे. सुरक्षित भविष्य के लिए ये हमारी जिम्मेदारी है. इसका सबसे आसान सा उदहारण है, इलेक्ट्रिक कारें। भारत में बहुत सारी इलेक्ट्रिक कार लांच हो चुकी है, और बहुत सारी आने वाले साल में लांच होगी।

बहुत लोग ऐसा सोचते है की, इलेक्ट्रिक कार तेज़ नहीं होती है, पर ऐसा नहीं है, ये कार काफी तेज़ी से गति पकड़ लेती है. इलेक्ट्रिक ट्रैन इंजन का ही उदहारण ले लीजिये, इलेक्ट्रिक इंजन लोकोमोटिव के मुकाबले ज्यादा तेज़ी से accelerate होते है. आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार हर तरह से बेहतरीन होंगी। भारत में आपको प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार और बजट इलेक्ट्रिक कार भी मिल जायेगा। भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV है, वही भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार लोटस एलेक्ट्रे है, जिसे लोटस भारत में नवंबर 2023 में ही लांच किया है, जिसकी कीमत 2.55 Cr रुपये से शुरू होकर 3 करोड़ रुपये तक जाती है.

अगर आपको तेज़ रफ़्तार पसंद है तो, पेश 5 सबसे Fastest electric car जो वाकई में तेज़ है. कुछ जरुरी बातें फ़ास्ट इलेक्ट्रिक कार के बारे में जो आपको ध्यान में रखना चाहिए-

  • दुनिया की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कारें 3 से 4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं।
  • इन कारों की अधिकतम गति 250 से 300 किमी/घंटा तक होती है।
  • इन कारों में शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर्स और बड़ी बैटरी होती हैं।

Fastest electric Car

Automotive industry को इलेक्ट्रिक कार हमेशा के लिए बदल कर रख देगा। हमने निचे 5 fastest electric car का लिस्ट दिया है.

RankCar0-60 mphTop SpeedRange
1Aspark Owl1.69 seconds249 mph249 miles
2Pininfarina Battista1.79 seconds222 mph300 miles
3Deus Vayanne1.99 seconds248 mph370 miles
4Rimac Nevera1.85 seconds258 mph347 miles
5New Tesla Roadster1.9 seconds250+ mph390 miles

अब हमलोग एक-एक कर हर fastest electric car के बारे में जानेंगे।

Aspark Owl(Fastest elctric car)

ये एक जापानी hypercar है. Owlet में चार इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं जो 1,984 हॉर्सपावर (1,479 किलोवाट) और 1,084 पाउंड-फीट (1,470 एनएम) का टार्क उत्पन्न करती हैं। यह 249 मील (399 किमी) की टॉप स्पीड है। इसे 2017 में लांच किया गया था और 2020 से इसका प्रोडक्शन चालू हुआ.

इसका वजन 5443 किलोग्राम है, इसका वेट distribution 2730 किलोग्राम है. इसे हलके और मजबूत कार्बन फाइबर चेसिस से बनाया गया है. ये एक लिमिटेड एडिशन hypercar है, जिसका सिर्फ 50 यूनिट बनाये गए है. Aspark Owl की कीमत $3.5(लगभग 25 करोड़) मिलियन है.

Pininfarina Battista

Pininfarina Battista, limited edition Italian hypercar है, जो 2020 में लॉन्च हुई थी। इसका नाम बतिस्ता पिनिनफेरिना के नाम पर रखा गया है, जो एक इटालियन कार डिजाइनर और पिनिनफेरिना कंपनी के संस्थापक हैं। बतिस्ता में 4 अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर हैं जो 1,874 हॉर्सपावर (1,400 किलोवाट) और 2,300 पाउंड-फीट (3,130 एनएम) का टॉर्क पैदा करते हैं। इसका 0-60 मील प्रति घंटे acceleration time 1.9 सेकंड है और टॉप स्पीड 217 मील प्रति घंटे (349 किमी/घंटा) है।

बतिस्ता कार्बन फाइबर मोनोकोक चेसिस पर आधारित है और इसका वजन 2,200 किलोग्राम है। इस्का रेंज 300 मील (483 किमी) है। बतिस्ता स्टाइलिश और एयरोडायनामिक कार है। इसका डिजाइन पिनिनफेरिना के सिग्नेचर डिजाइन elements को दर्शाता है।

बतिस्ता एक महंगी कार है। इस्की की शुरुआती कीमत 2.2 मिलियन डॉलर है। बतिस्ता एक प्रतिष्ठित कार है जो पिनिनफेरिना कंपनी के लिगेसी को बनाए रखेगी आने वाले समय में । यह एक शक्तिशाली, स्टाइलिश और शानदार इलेक्ट्रिक हाइपरकार है जो दुनिया भर के कार प्रेमियों को आकर्षित करती है। ये दूसरे नंबर की fastest electric car है.

Deus Vayanne

Deus Vayanne ऑस्ट्रिया में बनी इलेक्ट्रिक हाइपरकार है। इसे 2022 में न्यूयोर्क इंटरनेशनल ऑटोशोव के दौरान लांच किया गया था और 2025 से इसका प्रोडक्शन चालू होगा। यह दुनिया की सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक कार में से एक है, इसमें 2,200 हॉर्सपावर (1,641 किलोवाट) और 1,475 पाउंड-फीट (2,050 एनएम) का टार्क पैदा करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर है।

इसका 0-60 मील प्रति घंटे (97 किमी/घंटा) त्वरण समय 1.99 सेकंड है और इसकी टॉप स्पीड 248 मील प्रति घंटे (399 किमी/घंटा) है। ये इलेक्ट्रिक हाइपरकार अभी प्रोडक्शन में नहीं है, लेकिन इसे दुनिया का तीसरा सबसे fastest electric car माना जाता है.

इसे चलाने के लिए 4 इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, इसको पावर देने के लिए 90kWh की बैटरी लगी हुई है, जो 595 km की रेंज देती है. इसे भी बनाने के लिए हल्की और मज़बूत कार्बन फाइबर चेसिस का इस्तेमाल किया गया है, इसका वजन 1500kg है, और इसका वेट डिस्ट्रीब्यूशन 39/61 का है.

ये भी एक लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक हाइपरकार है, जिसका मात्र 99 यूनिट ही बनाया जायेगा, और इसकी कीमत होगी लगभग $2.5 मिलियन।

Rimac Nevera

Rimac Nevera, Crotia में बनी इलेक्ट्रिक हाइपरकार है। यह 2021 में डेब्यू किया गया था और 2022 में इसका उत्पादन चालू हुआ। यह दुनिया की तीसरे नंबर fastest electric car है, जिसका 0-60 मील प्रति घंटे (97 किमी/घंटा) acceleration 1.85 सेकंड है और इसकी टॉप स्पीड 258 मील प्रति घंटे (415 किमी/घंटा) है।

Nevera में चार इलेक्ट्रिक मोटर्स लगे हैं। यह 120 किलोवाट-घंटे की बैटरी से चलती है, जो 347 मील (558 किमी) की रेंज ऑफर करती है. किसी भी कार को तेज़ बनाने के लिए उसका हल्का होना जरुरी होता है, इसलिए इस हाइपर इलेक्ट्रिक कार में भी कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है.

ये भी लिमिटेड एडिशन हाइपर इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी संख्या मात्र 150 होगी और इसकी कीमत $1.95 मिलियन होगी।

New Tesla Roadster

ये इस लिस्ट की सबसे सस्ती fastest electric car होगी, इसकी कीमत $20000 है. लेकिन इसका स्पेसिफिकेशन काफी कमाल का है. हालाँकि की अभी ये इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है. लेट लतीफी चल रही है. लेकिन Elon Musk ने कहा है की, 2024 से Tesla Roadster की शिपिंग चालू हो जाएगी, खैर देखते है क्या होता है. भारत में टेस्ला कब आएगी फिलहाल इसका कोई अता-पता नहीं है.

इसके कुछ स्पेसिफिकेशन कर फीचर्स को लिस्ट किया है-

Specifications:

  • 0-60 mph:1.9 seconds
  • Top speed:250 mph (402 km/h)
  • Range:620 miles (1,000 km)
  • Battery capacity:200 kWh
  • Horsepower:1,000+
  • Torque:10,000 lb-ft (13,558 N·m)
  • Seats:4

Features:

  • All-wheel drive
  • Tri-motor propulsion system
  • Carbon fiber body
  • Glass roof
  • Removable roof
  • Autopilot
  • Infotainment system

इस fastest electric car में tri-motor propulsion system का इस्तेमाल किया गया है जो, 1000 हार्सपावर बनता है, इसकी मदद से ये कार 0-60mph मात्र 1.9 seconds में जा सकती है, और इसमें 200 kWh battery का बैटरी दिया जायेगा, जो 620 मिल का रेंज देगा।

तो ये है, दुनिया का fastest electric car, आप इस पेज को बुकमार्क कर ले, क्युकी हम इस पेज को समय समय पर अपडेट करते रहते है.

Leave a Comment