लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा अपने Curvv Coupe SUV को 2024 तिमाही में लांच कर सकती है. ये कंपनी की तरफ से सबसे अलग मॉडल होगा, जिसे टाटा मोटर्स अगले साल लांच करेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Tata Curvv coupe SUV 3 drivetrain option के साथ लांच करेगी एक या दो ऑप्शन के साथ नहीं। कंपनी से इसके कांसेप्ट को पिछले कई महीनों कई दिखा बार चुकी है. और इस upcoming electric SUV को कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा भी जा चूका है.
Tata Curvv coupe SUV 3 powertrain options
ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स Tata Curvv coupe SUV को अगले साल के पहले तिमाही में लांच कर सकती है. जब ये कार भारत में लांच होगी तब कंपनी इसे all electric powertrain के साथ लांच करेगी।
इलेक्ट्रिक suv लांच करने के बाद, टाटा मोटर्स Tata Curvv coupe SUV को internal combustion engine के साथ भी लांच करेगी, जो 2024 के दूसरे छमाही में हो सकता है. और अंत के टाटा मोटर्स इस coupe suv को cng powertrain के साथ भी लांच कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस मॉडल का exact लांच डेट नहीं पता चल पाया है.
Tata Curvv coupe SUV powertrain details

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा लग रहा है की, इस आने वाले Tata Curvv EV में वही EV drivetrain का इस्तेमाल किया गया है, जो Nexon EV facelift में इस्तेमाल किया गया है. Tata Nexon EV Facelift की तरह Tata Curvv coupe SUV को भी दो बैटरीपैक ऑप्शन के साथ लांच किया जायेगा, एक होगा मेडियम रेंज मॉडल और दूसरा होगा लॉन्ग रेंज मॉडल। फिलहाल नेक्सन ईवी(मेडियम range) में 30kWh बैटरी मिलता है, वही लॉन्ग रेंज मॉडल में 40.5kWh बैटरी मिलता है.
इन दोनों बैटरीपैक की मदद से टाटा नेक्सन ईवी से आपको 325Km और 465km का रेंज मिलता है. हालाँकि, रिपोर्ट्स से पता चला है की, टाटा कर्व ईवी 500km का रेंज ऑफर करेगी सिंगल चार्ज पर। रिपोर्ट्स से ये भी पता चला है की, Tata Curvv coupe SUV में V2V(Vehicle to Vehicle) और V2L(Vehicle to load) चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इसकी मदद से इलेक्ट्रिकल एप्लायंस को तो चार्ज कर ही सकते है, इसके अलावा आप electric व्हीकल को भी चार्ज कर सकते है.
Tata Curvv ICE(Internal Combustion Engine)
हमने पहले ही आपको बता दिया है की, टाटा कर्व internal combustion engine के साथ भी लांच होगा। हालाँकि इसमें कौन से इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा, इसका पता नहीं चल पाया है. ईवी पॉवरट्रेन की तरह, इसमें कुछ रुमोर्स है की, upcoming Tata Curvv coupe SUV में 1.5-litre turbo petrol TGDi engine हो सकता है, जिसे टाटा मोटर्स ने कुछ ही समय पहले शोकेस किया है. ये इंजन 170 bhp की पावर और 280 nm का torque प्रोडूस कर सकता है. पेट्रोल इंजन के अलावा ये suv डीजल इंजन के साथ भी लांच हो सकती है.
Tata Curvv CNG
इस कांसेप्ट कार को CNG इंजन के साथ भी लांच किया जायेगा। हालाँकि इसमें कैसा CNG पॉवरट्रेन का इस्तेमाल किया जायेगा, इसकी कोई भी जानकारी बाहर नहीं आई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है की, इसमें टाटा पंच और टाटा altorz के CNG मॉडल में पॉवरट्रेन यूज़ किया गया है, उसका इस्तेमाल किया जा सकता है. हालाँकि मुझे इसका कम ही चांस लग रहा है. इन CNG पॉवरट्रेन में twin-cylinder टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
Tata Curvv SUV Features
Feature | Description |
---|---|
Engine | 1.5L turbocharged petrol |
Power | 150 PS |
Torque | 220 Nm |
Transmission | 6-speed manual or CVT |
Mileage | 17 km/l (manual), 16 km/l (CVT) |
Dimensions | 4,388 mm × 1,816 mm × 1,660 mm |
Wheelbase | 2,675 mm |
Ground clearance | 205 mm |
Fuel tank capacity | 50 litres |
Boot space | 350 litres |
Features | Dual airbags, ABS with EBD, ESP, TCS, Hill Descent Control, Electronic Parking Brake, Cruise Control, Automatic Climate Control, Touchscreen infotainment system with Apple CarPlay and Android Auto, 8-speaker JBL sound system, Wireless charging, Panoramic sunroof, LED headlamps and taillamps, 17-inch alloy wheels |