Is MT 15 good for long rides? Right Ans!

आप अगर Yamaha MT 15 खरीदने का प्लान बना रहे है और अपने MT 15 पर लॉन्ग राइड करना चाहते है तो, इस ब्लॉग पोस्ट को आगे जरूर पढ़े. क्युकी आज यहाँ ये समझने की कोसिस करेंगे की Is MT 15 good for long rides? क्युकी देखिये ये एक स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल है, इसे टेक्निकली लॉन्ग राइड के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है.

Is MT 15 good for long rides?

Long ride on a Yamaha MT 15 is possible. मैं खुद इस मोटरसाइकिल से कई बार लॉन्ग ट्रिप कर चूका हूँ. एक दिन में मैंने इस मोटरसाइकिल से 350-450 km किया है, हाईवे पर. मेरी समझ से आप आसानी से Yamaha MT 15 पर touring कर सकते है. ये राइडर एक्सपीरियंस पर भी डिपेंड करता है. क्युकी इस मोटरसाइकिल का सस्पेंशन काफी स्टिफ है और इसका सीट भी गद्देदार नहीं है. लेकिन इस सीटिंग पोस्चर सही है, तो लम्बे समय तक इस मोटरसाइकिल को राइड कर सकते है.

अगर आपको Yamaha MT 15 Review पढ़ना है तो, आप लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते है.

Pros of MT-15 for Long Rides

इस मोटरसाइकिल पर अगर आप लॉन्ग राइड करते है तो, इसके बहुत फायदे है. जितने भी फायदे है मैंने उसको निचे लिस्ट किया है आप निचे देख सकते है.

  1. Fuel Efficiency- मैं आपको बता दूँ की आप इस मोटरसाइकिल से आसानी से 50+ kmpl का माइलेज निकल सकते है. इसका माइलेज कमाल का है. इसके साथ आप जब भी लॉन्ग टूर पर निकलेंगे तो आपको बहुत की कम fuel stop लेना पड़ेगा। Yamaha MT 15 mileage कमाल की है. इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10L का है.
  2. Handling- इसकी हैंडलिंग भी कमाल की है. इसका वजन व्हीलबेस दोनों कम है, जिसकी वजह से इसका हैंडलिंग काफी शार्प और to the point है. इसका वजन कम है जिसके वजह से इसे मैनेज करना भी आसान हो जाता है.
  3. ये एक नेकेड मोटरसाइकिल है, इसकी वजह से इसमें आपको विंड प्रोटेक्शन नहीं मिलता है. लेकिन इसका सीटिंग पोजीशन अपराइट है, नेकेड मोटरसाइकिल होने के बावजूद भी, इस सीटिंग पोजीशन की वजह से आप लंबा स्ट्रेक्च खींच सकते है.
  4. अगर आप एक ऐसे रोड ट्रिप पर जा रहे है, जिसमे ऑफ-रोड भी है तो, Yamaha MT 15 आसानी से हैंडल कर सकता है. इसका ग्राउंड क्लीरेंस अच्छा है, इसके अलावा सस्पेंशन ट्रेवल भी अच्छा है. तो आप आसानी से माइल्ड ऑफ-रोड इस मोटरसाइकिल से कर सकते है.
  5. MT 15 अपने reliability के लिए जाना जाता है. इसका मेंटेनेंस कॉस्ट भी काफी कम है. इसका मतलब राइड के बाद सर्विस पर आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

ये अब आप समझ चुके होंगे की, MT-15 for Long Rides कैसा है. मैं ये मोटरसाइकिल own करता हूँ, और राइड भी करता हूँ. मुझे इस मोटरसाइकिल की आदत हो चुकी है. मैं इसे मैनेज कर लेता हूँ.

Cons of MT-15 for Long Rides

इस मोटरसाइकिल के कुछ कमियां भी है. जो मैं यहाँ बताने वाला हूँ.

  1. इसमें आपको टूरिंग मोटरसाइकिल की तरह कम्फर्ट नहीं मिलने वाला है. इसका सस्पेंशन स्टिफ है, सारे शॉक आपके ऊपर ट्रांसफर होगा। इसका सीट भी छोटा है, लम्बे राइड में डिस्कम्फर्ट होगा। लेकिन आदत हो जाने के बाद आप मैनेज कर सकते है. आप अपने सीट को अपग्रेड भी कर सकते है.
  2. ये एक नेकेड मोटरसाइकिल है, तो आपको विंड प्रोटेक्शन नहीं मिलने वाला है. तो हाई स्पीड पर एयर रेसिस्टेन्स बहुत ज्यादा होगा। आप visor लगा सकते है.
  3. क्रूज करते समय आपको वाइब्रेशन फील होगा, क्युकी इसमें सिंगल सिलिंडर इंजन है और इसकी गेयरिंग भी शार्ट है, जिसकी वजह से आरपीएम ज्यादा होता है. फ्यूल consumption ज्यादा हो सकता है और फटीग भी. अगर आप 80-90 km/h पर क्रूज करते है तो ठीक है, इसके ऊपर ये क्रूसिंग स्पीड नहीं होगा।
  4. इस मोटरसाइकिल की सबसे बड़ी कमी मुझे इसका सीट लगता है. अगर आप solo motorcycle trip करते है तो ठीक है मैनेज किया जा सकता है. लेकिन अगर पिलियन के साथ ट्रेवल करते है तो, फिर बहुत दिक्कत आने वाली है. लेकिन मैं आपको बता दूँ की, Yamaha MT 15 टूरिंग के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है. इसलिए हमलोग इस चीज़ को कमी नहीं कह सकते है.

ओवरऑल ये मोटरसाइकिल शार्ट-ट्रिप और सिटी कम्यूटिंग के लिए बढ़िया है. लेकिन अगर आप इसे सिर्फ टूरिंग के लिए ले रहे है तो बाजार में इससे अच्छे ऑप्शन उपलब्ध है. लेकिन अगर आप अपने कम्फर्ट के साथ कोम्प्रोमाईज़ कर सकते है तो, आप इस मोटरसाइकिल को खरीद सकते है. आप एक्सेसरीज में इन्वेस्ट कर सकते है.

रही बात मेरी तो मैं फिलहाल इसी मोटरसाइकिल से सिटी कम्यूटिंग और लॉन्ग मोटरसाइकिल ट्रिप करता हूँ. मैं ये नहीं कहूंगा की मुझे परेशानी नहीं होती है, लेकिन मुझे अब इसकी आदत हो चुकी है तो मैं मैनेज कर लेता है.

Is MT 15 good for long rides FAQ.

Is MT 15 suitable for long ride?

मैं पिछले एक साल से इस मोटरसाइकिल को लॉन्ग टूरिंग के लिए इस्तेमाल कर रहा हूँ, मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है. इसका सीटिंग पोस्टिव अपराइट है, इसकी वजह से मैं कंटीन्यूअस राइड कर पता हूँ.

Can Mt 15 go to Ladakh?

हाँ, बिलकुल Yamaha MT 15 लद्दाख जा सकता है. अगर आप ले जा सकते है तो. ये किसी भी पहाड़ी रस्ते पर जा सकता है.

What is the mileage of Mt 15 long ride?

इस मोटरसाइकिल का माइलेज सबसे प्लस पॉइंट है. हाईवे पर आप इस मोटरसाइकिल से 55+Km/L का माइलेज निकाल सकते है. इसकी वजह से Mt 15 long ride के लिए अच्छा ऑप्शन है.

Leave a Comment