Tata Curvv Petrol SUV launch & features

Tata Motors अपने नए Tata Curvv को 2024 के पहले तिमाही में लांच करने वाली है. आपको बता दें की ये एक Coupe SUV है। एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की, Tata Curvv electric का प्रोडक्शन अप्रैल से शुरू हो जायेगा और इसका सेल्स मई या जून 2024 से शुरू हो जायेगा। हालाँकि टाटा मोटर्स ने अभी तक किसी डेट को कन्फर्म नहीं किया है.

टाटा कर्व का पेट्रोल वर्जन भी आएगा, जो हुंडई क्रेटा, kia सेल्टोस और मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा को टक्कर देगा। Tata Curvv Petrol को बाजार में Tata Harrier EV के बाद लाया जायेगा। Tata Curvv का सेल्स टारगेट सालाना 48000 यूनिट्स रखा है टाटा मोटर्स ने. जिसमे 12000 इलेक्ट्रिक वर्जन का टारगेट है और 36000 ICE(Internal Combustion Engine) वर्जन का. इस Coupe SUV का प्रोडक्शन राजागांव पुणे में होगा। और यही पर टाटा नेक्सॉन का भी प्रोडक्शन होता है.

Tata Electric cars launching in 2024

tata curvv

कंपनी ने अभी तक Tata Curvv के फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं बताया है.

Tata Curvv Petrol फीचर्स

  • 10.25-inch digital driver’s display
  • बड़ा touchscreen infotainment system
  • Touch-enabled climate control panel
  • Panoramic glass roof
  • Ventilated seats
  • Cruise control
  • Push-button start/stop
  • 6 airbags
  • Electronic stability control (ESC)
  • Front and rear parking sensors
  • A 360-degree camera
  • ISOFIX child seat anchors
  • Advanced driver assistance systems (ADAS) like autonomous emergency braking and blind spot assist

टाटा कर्व का पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर का है। यह एक टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 150 हॉर्सपावर और 225 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है।

यह इंजन टाटा मोटर्स के नए जेनरेशन के पेट्रोल इंजनों में से एक है। यह इंजन एल्यूमीनियम से बना है और इसमें डुअल कैम फेजिंग, सिलेंडर हेड में इंटीग्रेटेड एग्जॉस्ट मैनिफोल्ड और वेरिएबल ऑयल पंप जैसी फीचर्स के आएगा।

टाटा के अनुसार ये नया इंजन, ज्यादा पावरफुल और एफ्फिसिएंट है. टाटा नेक्सॉन में जो इंजन है उससे बेहतर ये वाला इंजन है. क्यों इसे नए सिरे से विकशित किया गया है.

टाटा कर्व का पेट्रोल इंजन इस सेगमेंट में मौजूद अन्य SUVs के मुकाबले एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह इंजन बेहतर प्रदर्शन और ईंधन दक्षता प्रदान करता है। इसके अलावा, यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, जो खरीदारों को अपने बजट और जरूरतों के अनुसार खरीदारी का मौका देगा है।

Leave a Comment