Tata Curvv & Harrier Electric लांच एक्सपेक्टेशन

Tata Curvv और Tata Harrier EV ये दोनों इलेक्ट्रिक कार है जो टाटा मोटर्स की तरफ से लांच होने वाले है 2024 में. इन दो electric cars का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है. ऑटोमोबाइल और कंस्यूमर दोनों ही इन दोनों कार का इंतज़ार कर रहे है. कुछ लोगो का ये भी मानना है की, ये दोनों इलेक्ट्रिक कार एक नया स्टैण्डर्ड सेट सेट करेंगे इलेक्ट्रिक कार मार्केट में.

Upcoming Tata Electric car

Tata Curvv

Tata Curvv design

सबसे पहली चीज़ जो मुझे कार के बारे में पसंद है वो इसका फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन है. Tata Curvv डिज़ाइन में नोटिस करने वाली बातें, इसका स्लीक लाइन, एयरोडायनामिक डिज़ाइन, और इसका स्टान्स मुझे इसका स्टान्स बोल्ड और मैसिव लगता है. ये कार जहां भी खड़ी होगी लोगो का ध्यान जरूर खींचेगी। टाटा मोटर्स से एस्थेटिक्स पर अच्छे से ध्यान दिया लेकिन इसके साथ ही sustainability के साथ कोई भी कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया है.

Tata Curvv technology

इस नए electric car में टाटा मोटर्स ने cutting ed ge technology को ऑफर किया है. इसमें आपको एडवांस्ड बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ साथ एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक ड्रिवेटराइन ऑफर किया है टाटा मोटर्स ने. कंपनी ने Tata Curvv में एक seamless और powerful ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने की पूरी कोसिस की है. सेफ्टी के मामले में भी कोई कमी नहीं है.

Tata Curvv drive Range

Electric car में सबसे जरुरी आस्पेक्ट होता है, इस ड्राइविंग रेंज। हर किसी की यही चिंता होती है. टाटा मोटर्स ने इस कार में इस समस्या का हल ढूंढ लिया है. इस कार का स्ट्रॉन्गेस्ट सेलिंग पॉइंट इसका ड्राइविंग रेंज माना जा रहा है. Tata Curvv में ड्यूल मोटर सेटअप होगा जो चारों पहियों को पावर देगा। टाटा मोटर्स ने कहा है की, टाटा कर्व का ड्राइव रेंज 400-500 km का होगा।

Tata Curvv Powertrain details

Tata Harrier Electric

Tata के लाइनअप में Tata Harrier एक popula SUV है. अब इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी आ रहा है. Tata Harrier अपने रोबस्ट और कमाल के प्रजेंस के लिए जाना जाता है, और ये सारी चीज़े कंस्यूमर को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी मिलेगा, लेकिन अब ये eco-friendly हो जायेगा।

Tata Harrier Electric Design

Harrier में Tata Motors ने इसके आइकोनिक डिज़ाइन में बदलाव नहीं किया है. कहीं न कहीं Tata Harrier अपने डिज़ाइन की वजह से SUV लवर्स के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर है. मैं इसे एक अच्छा off-road SUV भी मानता हूँ. हालंकि इस नए harrier में आपको बदलाव इसके दिल में देखने को मिलेगा, अब ये बिजली से चलेगी मतलब अब ये एक Green SUV बन चूका है. जो आज के समय की मांग बन चूका है.

Tata Harrier Electric Performance

इसमें एक पावर इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिससे आपको इंस्टेंट टार्क डिलीवरी मिलेगा। ड्राइविंग एक्सपीरियंस कमाल का होने वाला है, हालाँकि लांच के बाद असली एक्सपीरियंस का पता चल पायेगा। लेकिन जिन्होंने Tata Harrier को चलाया वो कुछ न कुछ अंदाज़ा तो लगा ही सकते है.

Tata Harrier Electric Features

CategoryFeatureDetails
PerformancePowertrainDual Electric Motors
Battery Capacity60kWh or 80kWh (Depending on variant)
Estimated Range400km – 500km (Depending on variant)
Charging Time30-60 minutes (DC fast charging)
All-Wheel DriveYes
ExteriorDesignCoupe-like SUV silhouette
HeadlightsLED headlamps with DRLs
GrilleClosed grille with LED light bar
WheelsSerrated turbine blade wheels
Two-tone RoofOptional
InteriorSeating Capacity5-seater
UpholsteryPremium leatherette upholstery
Panoramic SunroofYes
Touchscreen Infotainment System10.25-inch touchscreen with Android Auto and Apple CarPlay
Digital Instrument ClusterYes
SafetyFeatures6 airbags, ABS, ESP, Traction Control, Hill Hold Assist
ADASOptional (Level 2)
ConnectivityFeaturesWi-Fi hotspot, Bluetooth, USB ports

Tata Curvv और Tata Harrier Electric सिर्फ एक प्रोडक्ट लांच नहीं है, ये Indian electric car market को नया दिशा देगा। ये रास्ता sustainable future की तरफ जायेगा। ये दोनों इलेक्ट्रिक कार टेक्नोलॉजी, स्टाइल और सतत विकाश एक बढ़िया फ्यूज़न है. इन दोनों कार के लांच से एक हेल्थी कम्पटीशन का माहौल बनेगा इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में. जिससे इसका सीधा फायदा उपभोक्ता को होगा।

Leave a Comment