Tata Curvv Engine Specification leaked before launch!

Tata ने अपने दो ब्लॉकबस्टर कार टाटा हरियर और टाटा सफारी को लांच कर दिया है. अब उनका ध्यान Tata Curvv पर है. टाटा कर्व एक coupe SUV है. 2022 में जब Tata Motors ने पहली बार इस SUV को दुनिया को दिखाया तब इसे एक इलेक्ट्रिक कार के तौर पर दिखाया था, लेकिन अब टाटा ने कन्फर्म कर दिया है की, Tata Curvv ICE engine variants के साथ भी लांच होगा। हालंकि पेट्रोल डीजल वर्जन का लांच, इलेक्ट्रिक वर्जन लांच के बाद ही होगा।

तो चलिए देखते है की, ICE वैरिएंट्स और पॉवरट्रेन ऑप्शन क्या होने वाले है, और वो कितना पावर प्रोडूस करेंगी।

Tata Curvv Engine Specification

2023 Auto Expo 2023 में टाटा मोटर्स ने दो नए पेट्रोल इंजन को दिखाया था, 1.2-litre TGDi और एक 1.5-litre TGDi पेट्रोल इंजन। 1.2-litre TGDi पेट्रोल इंजन 123bhp पावर और 225Nm टार्क प्रोडूस करती है. 1.5-litre TGDi पेट्रोल इंजन 168bhp पावर और 280Nm टार्क प्रोडूस करती है.

1.5-litre TGDi पेट्रोल इंजन, हायर वैरिएंट्स में ऑफर किया जायेगा वही 1.2-लीटर इंजन को लोवर वैरिएंट्स में ऑफर किया जायेगा। इसके कॉम्पिटिटर की बात की जाये तो, Kushaq, Taigun और Seltos है, जो 150bhp से लेकर 160bhp तक की पावर प्रोडूस करती है. Tata Curvv 168bhp पावर प्रोडूस कर इस सेगमेंट की powerful SUV बन जाएगी।

एक और इंजन ऑप्शन ऑफर किया जा सकता है 1.5-लीटर डीजल इंजन, इस इंजन का इस्तेमाल अभी टाटा नेक्सॉन में किया जा रहा है. ये इंजन 113bhp की पावर और 260Nm की टार्क प्रोडूस करती है.

Tata Curvv Transmission Option

इस कूप SUV में एक से ज्यादा इंजन ऑप्शन मिलेगा तो, ट्रांसमिशन ऑप्शन भी एक से ज्यादा होगा। 1.2-litre TGDi वैरिएंट में 6-speed manual और 7-speed DCT. हो सक्या 7-speed DCT ऑप्शन 1.2-लीटर TGDi वैरिएंट में न मिले क्युकी ये इंजन लोवर वैरिएंट में दिया जायेगा।

1.5-litre TGDi में 7-speed DCT और 6-speed manual दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाये. Tata Nexon 1.5 लीटर डीजल इंजन में 6-speed manual और an AMT transmission दोनों का ऑप्शन मिल जाता है. टाटा कर्व में मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा लेकिन AMT ऑप्शन की जगह fully automatic torque converter gearbox को दे दें.

Tata Curvv डिज़ाइन

Tata Curvv, Tata Motors की तरफ से आने वाली ब्रांड न्यू SUV होने वाली है. ये Tata ki gadi, Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta,और Kia Seltos से टक्कर लेगी। इसका कार का फ्रंट डिज़ाइन टाटा हैरियर, नेक्सॉन और सफारी से काफी मिलता-जुलता है.

टाटा कर्व में फ्रंट ग्रिल और बम्पर में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हालाँकि स्टाइलिंग, LED हेडलैम्प्स , और कनेक्टेड DRL की जगह एक जैसा ही है. कंपनी इसमें 18-इंच एलाय व्हील दे सकती है.

टाटा कर्व में बहुत सारे फीचर्स मिलने वाले है. टच सेंसिटिव HVAC controls, एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, पॉवेरड सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, LED हेडलैम्प्स, sequential टर्न इंडिकेटर और बहुत सारे फीचर्स।

वही अगर इंटीरियर के बारे में बात की जाये तो, कांसेप्ट में दिखाया गया इंटीरियर काफी कमाल का है, और काफी मिनिमलिस्ट भी. डैशबोर्ड पर बहुत कम बटन को दिया गया है. इसमें टच बेस्ड HVAC कण्ट्रोल के साथ-साथ two-spoke steering wheel जिस पर टाटा का illuminated लोगो होगा.

Tata Curvv लांच डेट & प्राइस

अभी फिलहाल कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है, टाटा कर्व का पेट्रोल और डीजल वर्जन कब लांच होगा। हालाँकि ये Tata coupe SUV 2024 में Tata Curvv EV लांच होने के बाद कभी भी हो सकता है.

Tata curvv, की कीमत 13 लाख रुपये से लेकर 24 लाख रुपये तक हो सकता है. सही जानकारी लांच के कुछ समय पहले ही पता चल पायेगा। लांच होने के बाद ये SUV भारतीय बाजार में क्या कुछ कर पाती है, ये देखना काफी मज़ेदार होगा.

Leave a Comment