Tata ki new car [Tata Upcoming car 2024]

अगर आप tata ki new car का इंतज़ार कर रहे है तो, हमने यहाँ पर सारे Tata car को लिस्ट किया है, जो 2024 में लांच होने वाला है. तो अगर आप 2024 में tata ki new car खरीदना चाहते है तो, इस पोस्ट को आगे जरूर पढ़े. Tata अपने पोर्टफोलियो में electric car को तेज़ी से बढ़ा रहा है. इससे ये साफ होता है की, 2024 में Tata electric car ज्यादा लांच करेगा।

टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। टाटा के कुछ पॉपुलर कार को हमने निचे लिस्ट किया है.

  • नेक्सॉन
  • टिगोर
  • हैरियर
  • सफारी
  • पंच

Tata ki new car(Tata Upcoming car 2024)

 

Tata 2024 में कुल 12 car लांच कर सकती है, जिसमे से 10 SUV है, और 2 hatchback होंगी। 2024 टाटा मोटर्स के लिए काफी exciting होने वाला है.

Tata Punch EV

टाटा पंच ईवी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे भारत में जनवरी 2024 में लॉन्च होगा। यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। ये इलेक्ट्रिक कार Tata Active.ev आर्किटेक्चर पर आधारित होगा।

टाटा पंच ईवी में 30.2kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा जो 136bhp और 245Nm का टार्क पैदा करने वाली एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 9.9 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी top speed 140 किमी/घंटा है। टाटा पंच ईवी की ARAI रेंज 300 किमी से अधिक होने की उम्मीद है।

टाटा पंच ईवी में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिनमें शामिल हैं:

  • एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एक 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • ADAS

टाटा पंच ईवी की कीमत 10 लाख रुपये से 12.5 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। अगर ये इलेक्ट्रिक कार इस प्राइस रेंज में लांच होती है तो ये भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार के लिस्ट में शामिल हो सकता है. यह कार अपने attractive design, powerful performance और बहुत सारी फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में 2024 में लांच होगा।

टाटा पंच ईवी का कॉम्पिटिटर कौन-कौन हो सकता है-

  • महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक
  • मारुति सुजुकी अर्टिगा इलेक्ट्रिक
  • किआ सोनेट इलेक्ट्रिक
  • स्कोडा कुशक इलेक्ट्रिक

टाटा पंच ईवी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट को और मजबूत करने में मदद कर सकती है।

Tata Altroz Racer(Tata ki new car)

Tata Altroz Racer टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज हैचबैक का एक स्पोर्टी वर्जन है। इसे 2023 के ऑटो एक्सपो में रिवील किया गया था और इसे फ़रवरी 2024 तक लांच किया जा सकता है.

Tata Altroz Racer Features:

  • एक नया स्पोर्टी डिज़ाइन, जिसमें एक नया फ्रंट ग्रिल, बम्पर और हेडलैम्प्स शामिल हैं।
  • एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 120bhp और 170Nm का टार्क पैदा करता है।
  • एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स।
  • स्पोर्टी सस्पेंशन और स्टीयरिंग।
  • एक स्पोर्टी इंटीरियर, जिसमें लाल रंग की सीटें और स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं।

टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। यह कार अपने आकर्षक डिज़ाइन, powerful performance और sporty ride के साथ युवा ग्राहकों को टारगेट करेगा।

Tata Punch Turbo

टाटा पंच टर्बो एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे भारत में जून 2024 में लॉन्च किया जायेगा। यह एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी जो 110 बीएचपी की शक्ति और 150 एनएम का torque produce करेगा। इसमें 6-speed गियर-बॉक्स होगा इसकी पावर को मैनेज करने के लिए. ये Tata ki new car होगी जो manual गियर-बॉक्स के साथ लांच होगी।

Tata Punch Turbo price ₹8 लाख से ₹10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। यह मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सॉनेट जैसे कारों से टक्कर लेगी।

Tata Punch Turbo features:

  • 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
  • 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
  • 15-इंच के एलॉय व्हील
  • डुअल-टोन एक्सटीरियर
  • एलईडी हेडलैम्प्स और टेललाइट्स
  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • डुअल एयरबैग

Tata Harrier EV

टाटा हैरियर ईवी एक Mid-sized SUV है जिसे भारत में जून 2024 में लॉन्च होगा।

टाटा हैरियर ईवी में एक 50kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा जो 136bhp और 245Nm का टार्क पैदा करने वाली एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर द्वारा संचालित होगा। यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 9.9 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 140 किमी/घंटा है। टाटा हैरियर ईवी की ARAI रेंज 300 किमी से अधिक सकती है।

टाटा हैरियर ईवी में कई फीचर्स होंगे:

  • एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एक 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • ADAS

Tata Harrier EV की कीमत ₹22 लाख से ₹25 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच सकती है। यह महिंद्रा एक्सयूवी700 इलेक्ट्रिक, MG ZS EV और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक जैसे अन्य इलेक्ट्रिक एसयूवी से compete करेगी।

Tata Curvv Petrol

टाटा कर्व पेट्रोल (ब्लैकबर्ड)mid-sized एसयूवी है जिसे भारत में 2024(अगस्त ) के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। यह टाटा की नई डिज़ाइन लैंग्वेज पर आधारित है, जिसमें स्पोर्टी और प्रीमियम लुक है।

टाटा कर्व पेट्रोल (ब्लैकबर्ड) में एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो 150 बीएचपी की power और 250 एनएम का टार्क प्रोडूस करेगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

टाटा कर्व पेट्रोल (ब्लैकबर्ड) फीचर्स:

  • 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • ADAS

Tata Curvv Petrol(ब्लैकबर्ड) की कीमत ₹15 लाख से ₹20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसे दूसरी मिड साइज्ड suv से compete करेगी। ये tata ki new car एक कांसेप्ट कार है, जिसे टाटा ने कई बार शोकेस कर चूका है.

Tata Harrier Petrol

Tata Harrier Petrol एक मध्यम आकार की एसयूवी है जिसे भारत में 2023 में लॉन्च किया गया था। यह टाटा मोटर्स की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है।

Tata Harrier Petrol में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 170 बीएचपी की power और 350 एनएम का टार्क produce करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है.

Tata Harrier Petrol features:

  • एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एक 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • ADAS सुविधाएं

Tata Harrier Petrol की कीमत ₹15.49 लाख से ₹26.44 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और महिंद्रा एक्सयूवी300 mid-sized SUV से डायरेक्ट compete करेगी है.

लोटस इलेक्ट्रिक कार भारत में कब लांच होगा।

Tata Upcoming Car 2024

  • Tata Safari Petrol- अगस्त 2024
  • Tata Curvv EV- सितम्बर 2024
  • Tata Nexon CNG- दिसंबर 2024
  • Tata Avinya- जनवरी 2025
  • Sierra EV- दिसंबर 2025

तो ये है टाटा मोटर्स की 2024 timeline. अब आप ये बताये की आप कौन सी कार खरीदने में इंटरेस्टेड है. या आपको किस टाटा कार का सबसे ज्यादा इंतज़ार है. Tata ki new car काफी ज्यादा exciting होने वाली है.

Leave a Comment