Tata ki sabse sasti car {Price Rs 5.60 लाख}

हम यहाँ पर बताने वाले है Tata ki sabse sasti car. Tata car बहुत अच्छी और सेफ होती है. ये बताने की ज़रूरत नहीं है. लेकिन अगर आप नहीं जानते है की, टाटा की सबसे सस्ती कार कौन सी है यहाँ पर आपको पता चल जायेगा। टाटा भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, भारत में इसकी गाड़ियों का प्रचलन काफी ज्यादा है, ये car manufacturer अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कार की संख्या लगातार बढ़ा रही है.

टाटा की सबसे सस्ती कार

टाटा की सबसे सस्ती कार Tata Tiago है। इसकी शुरुआती कीमत ₹5.59 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह एक हैचबैक है जो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। टाटा टियागो बजट खरीदारों के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. आपको बता दें की इसकी सेफ्टी रेटिंग 4 स्टार है.

Tata Curvv Specification

Tata Tiago Specification

Engine type 1.2 L Revotron
Emission norm Compilance BS VI 2.0
Engine displacement 1199CC
Transmission Automatic/Manual
Max Power 84.82bhp@6000rpm
Max Torque 113Nm@3300rpm
No of Cylinders 3
Valves/Cylinder 4
Fuel type Petrol
Top Speed 175 Km/h
0-100 kmph 12* Sec

Tata की कार पोर्टफोलियो काफी लम्बी है, इसके पास सस्ती और प्रीमियम दोनों तरह की कार है. हमने टाटा की सबसे सस्ती कार को लिस्ट किया, जिसकी दाम सबसे कम है उसे हमने सबसे पहले रखा है. ये बेहतरीन tata ki gadi है अगर आप बजट में गाड़ी खरीदना चाहते है.

Tata Punch

Tata Punch की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. टाटा पंच एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. यह 2020 में लॉन्च की गई थी और ये कार अपने अच्छे डिज़ाइन, फीचर्स और सही कीमत के लिए जानी जाती है.

टाटा पंच की लंबाई 3,827 मिमी, चौड़ाई 1,742 मिमी और ऊंचाई 1,615 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,450 मिमी है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 187 मिमी है, मतलब इस कार से आप थोड़ी बहुत ऑफ-रोड भी कर सकते है.

इसमें आपको मिलेगा 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है।

टाटा पंच फीचर्स:

  • 7-inch touchscreen infotainment system
  • connected car technology
  • cruise control
  • automatic climate control
  • steering mounted control
  • reverse parking camera
  • ABS & EBD with dual front airbags

इसकी सबसे खास बात, इस 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है, जिसके कारण ये टाटा की गाड़ी बहुत सुरक्षित है।

Tata Tigor

Tata Tigor भी एक subcompact suv है. ये SUV 2017 में लांच हुई थी. टाटा पंच में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 85 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। आपको बता दें की, इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. इसकी NCAP रेटिंग 4 की है.

टाटा तिगोर फीचर्स:

  • 7-inch touchscreen infotainment system
  • connected car technology
  • cruise control
  • automatic climate control
  • steering mounted control
  • reverse parking camera
  • ABS & EBD with dual front airbags

Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज कॉम्पैक्ट हैचबैक है, इसे 2021 में टाटा मोटर्स ने लांच किया था. ये तीन इंजन वैरिएंट में आता है.

  • 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है।
  • 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क produce करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।
  • 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन जो 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

इस टाटा की गाड़ी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिला हुआ है, और इसकी कीमत 6.60 लाख रूपये से शुरू हो जाती है.

Tata Nexon

टाटा नेक्सॉन भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट suv है. ये आपको बताने की ज़रूरत नहीं की, ये टाटा की गाड़ी है, जिसने भारत में बिकने वाली सभी कॉम्पैक्ट suv को पीछे छोड़ no.1 बन चुकी है. इसे टाटा मोटर्स ने 2017 में लांच किया था. तब से ही ये लोगो को बहुत ज्यादा पसंद थी.

Tata Nexon भी 3 इंजन वैरिएंट में उपलब्ध है.

  • 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो प्रोडूस करता है, 118 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क। इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी या 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिल जायेगा।
  • 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन जो 113 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है.
  • 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नेक्सॉन ईवी इलेक्ट्रिक मोटर जो 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 30.2 kWh की बैटरी दिया गया है और ये 312 किमी रेंज देती है.

इसकी सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार की है, Tata Nexon बेस मॉडल की कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.

तो ये थे टाटा की सबसे सस्ती कार. हमने यहाँ सिर्फ उन्ही टाटा की गाड़ी को लिस्ट किया जिनका दाम 10 लाख रुपये से निचे है. तो अगर आपको 10 लाख रुपये से कम में टाटा की गाड़ी लेनी है तो, यहाँ दिए गाड़ी में से एक को चुन सकते है. इस आर्टिकल को अपने उस दोस्त के साथ जरूर शेयर करे जो कार खरीदने का प्लान कर रहे है. 

Leave a Comment