ढलान में बाइक कैसे उतारे? सबसे सुरक्षित तरीका!

बाइक चलाना सीखना आसान है, लेकिन इस चीज़ को मास्टर करने में सालों लग जाते है. प्लेन्स में तो लोग मोटरसाइकिल आसानी से चला लेते है, लेकिन समस्या पहाड़ पर चढ़ने और उतरने में आता है. तो आज हमलोग जानेंगे की ढलान में बाइक कैसे उतारे? या पहाड़ से बाइक कैसे उतारे?

ढलान में बाइक कैसे उतारे?

नए राइडर के लिए ढलान में बाइक उतरना थोड़ा मुश्किल और डरावना हो सकता है. लेकिन डरने की कोई बात नहीं है, मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स दूंगा जिसकी मदद से आप आसानी से ढलान में बाइक उतार सकते है.

ढलान में बाइक कैसे उतारे?

कभी-भी ढलान से या पहाड़ से बाइक उतारने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है. सबसे पहले हमलोग उन बातो को जान लेते है. सबसे पहले आप अपने बाइक की जाँच कर लें, जैसे की ब्रेक्स, टायर और लाइट सही से काम कर रहा है या नहीं। उसके बाद आप अपने सेफ्टी का भी ध्यान रखे जैसे की, हेलमेट, ग्लव्स और राइडिंग क्लोथ्स, ये आपके सेफ्टी के लिए जरुरी है. निकलने से पहले अपने बाइक को वार्म-उप करे, कुछ मिनट के लिए idle होने के लिए छोड़ दें. तो अब देखते है की, ढलान में बाइक कैसे उतारे?

  • ढलान में उतरने के समय हमेशा निचले गियर का इस्तेमाल करे, नंबर 1 या 2. इससे इंजन ब्रेक करने में मदद मिलती है, और बाइक को धीरे करना आसान होता है.
  • जब मोटरसाइकिल ढलान में उतरता है, तो बाइक का वजन सामने की तरफ ज्यादा बढ़ जाता है, इसके कारण सामने वाले सस्पेंशन और टायर पर दबाव ज्यादा पड़ता है. इसलिए खुद को बाइक के सेंटर में रखे और सामने की तरफ लोड न रखे.
  • हमेशा पहाड़ से उतरते समय इंजन ब्रेकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए। ये सबसे इफेक्टिव तरीका है, बाइक को रोकने का. इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस थ्रोटल को छोड़ दें, इंजन अपने आप ही बाइक को धीरे करने लगेगा।
  • ब्रेक का इस्तेमाल सही तरीके से करे. ऐसी स्थिति में ब्रेक्स को तेज़ी से या अचानक से न दबाये, आपको ब्रेक को धीरे से दबाना है, और फिर प्रेशर बढ़ाना है. ढलान से उतारते समय पिछले ब्रेक का ज्यादा इस्तेमाल न करे, इससे बाइक फिसल सकता है.
  • अपने शरीर को loose रखे और बाइक के सेंटर में खुद को रखे. इससे संतुलन बना रहेगा।
  • हमेशा आगे देखे, और आपको अन्दाज़ा लगाते रहना होगा की, सड़क किस तरफ घूम सकती है. आगे देखने से आप आगे वाली गाड़ी पर नज़र रख सकते है. सामने वाली गाड़ी के ब्रेक लाइट पर नज़र रखे.
  • और सबसे जरुरी बात धैर्य रखे, तेज़ बाइक चलाने की कोसिस न करे. नुकसान से अच्छा है, धीरे चले.

कुछ additional tips जो आपको ध्यान में रखना चाहिए।

  • हेयरपिन टर्न- किसी भी हेयरपिन टर्न में एंटर होने से पहले, डाउनशिफ्ट कर निचले गियर में चले जाये और बाइक को स्लो कर लें। हेयरपिन ढ़लान में उतरते समय ब्रेक को धीरे से लगाए। टर्न में घूमते समय, बाइक जिस तरफ से झुक रहा है, उस दिशा में अपने शरीर को लीन करे, लेकिन ज्यादा लीन नहीं करना है. घुमाओ पर ध्यान रखे.
  • स्विटचबैक्स- ये भी एक पहाड़ी रास्ता होता है, जिसमे सड़क में काफी ज्यादा टाइट टर्न होता है और वो आगे-पीछे होते हुए रास्ता आगे जाता है. तो इस तरह के रास्ते में मोटरसाइकिल चलाने के लिए, सबसे पहले downshift कर निचले गियर में चले जाये। टर्न में राइड करते समय अपने शरीर को लीन करे, लेकिन याद रखे ज्यादा लीन होना खतरनाक हो सकता है. टर्न में एंटर होते समय बाइक को accelerate न करे. जैसे ही आप पहले टर्न से निकलेंगे आप वैसे ही आप अगले टर्न में एंटर कर जायेंगे, तो उसके लिए तैयार रहेंगे।
  • ग्रेवल और डर्ट रोड- इस तरह के ट्रैक पर ज्यादा cautious होने की जरुरत होती है. अगर पहाड़ी से उतरते समय इस तरह का रोड मिलता है तो, आपका बाइक ब्रेक लगाने पर फिसल सकता है. इस स्थिति में आप अपने बाइक को धीरे चलाये और अचानक से मोड़ न ले.

ढलान में बाइक उतारने समय क्या न करे?

  • बहुत लोग पहाड़ से या ढलान से उतरते समय मोटरसाइकिल को न्यूट्रल में डाल कर चलते है, ये बहुत खतरनाक होता है, कई स्थिति में जानलेवा भी हो सकता है. इस समय इंजन ब्रेकिंग बिलकुल भी काम नहीं करता है, और कई समझदार लोग बाइक को ऑफ ही कर देते है, ये चीज़ तो आपकी जान ले ही लेगा, ऐसी स्थिति में ABS भी काम नहीं करता है.
  • पिछले ब्रेक का इस्तेमाल कम करे, ज्यादा इस्तेमाल करने से मोटरसाइकिल स्किड कर सकता है.
  • बाइक चलाने समय बाइक के डैशबोर्ड को न देखे, स्पीडोमीटर को न देखे, इससे आपका संतुलन बिगड़ सकता है. इससे आप सामने के हैज़ार्डस को भी नहीं देख पाएंगे।
  • ढलान में कभी भी बाइक को तेज़, नहीं चलना चाहिए। आप बाइक को रोक नहीं पाएंगे।
  • कभी भी ओवरटेक करने की कोसिस न करे. ब्लाइंड टर्न पर ओवरटेक करने की सोचे भी न.

इन सभी टिप्स को फॉलो कर आप अपने माउंटेन राइड का पूरा मज़ा ले सकते है.

ढलान में उतरते समय किस गियर का इस्तेमाल करे?

इसका कोई हार्ड रूल नहीं है. आपको बस उस गियर का इस्तेमाल करना है, जिससे आपके बाइक की स्पीड 40 kmph के निचे रहे. पहाड़ से उतरते समय 40 का स्पीड भी ज्यादा होता है, क्युकी इस समय inertia/momentum काम कर रहा होता है.

Leave a Comment