Bike kaise chalate hain? 4 आसान तरीके!

बाइक एक ऐसी चीज़ है, जिसे हर कोई चलना चाहते है. मोटरसाइकिल आपको एडवेंचर की ऐहसास देता है. भारत में मोटरसाइकिल का इस्तेमाल ज्यादातर काम पर जाने के लिए किया जाता है. इस ब्लॉग में हमलोग ये जानेगे Bike kaise chalate hain? मैं आपको बता दूँ एक बार आप सिख जायेंगे की बाइक कैसे चलाते है उसके बाद फिर आप इस चीज़ के दीवाने बन जायेंगे। लेकिन उन सब से पहले bike chalane ka tarika को समझना सबसे जरुरी है.

Bike kaise chalate hain?

मोटरसाइकिल चलाना बहुत ही मज़ेदार और आज़ादी का अनुभव देता है. लेकिन रोड पर मोटरसाइकिल चलाने से पहले आपको कुछ बुनियादी चीज़े सीखना बहुत जरुरी होता है. रोड पर मोटरसाइकिल चलाने से पहले आपको सुरक्षित जगह पर मोटरसाइकिल चलाने का अभ्यास करना चाहिए। यहाँ निचे मैंने आपको बताया है की Bike kaise chalate hain?

बाइक चलाने से पहले सुरक्षा को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है. कृप्या सुरक्षा को नज़रअंदाज़ न करे.

सुरक्षा

  • भारत में हेलमेट कम से कम ISI approved होना ही चाहिए, अगर DOT approved भी है तो, फिर बहुत अच्छा। हेलमेट आपके सर में पूरी तरह से फिट होना चाहिए और साथ में आरामदायक भी.
  • आँख- बाइक चलाते समय आँख को भी सुरक्षित रखना बहुत जरुरी है, इसके लिए आप हेलमेट visor को हमेशा निचे रखे. आप चाहे तो अलग से गॉगल्स का भी इस्तेमाल कर सकते है. ये आपके आँखों को धूल, हवा और कंकड़ से बचाता है.
  • Jacket- अगर कभी छोटा-मोटा एक्सीडेंट होता है तो, जैकेट आपके स्किन को प्रोटेक्ट करता है. इसके लिए लेदर जैकेट या फिर abrasion-resistant जैकेट का इस्तेमाल कर सकते है.
  • आपको राइडिंग पैन्ट्स का भी इस्तेमाल करना चाहिए। राइडिंग पैंट लम्बा होना चाहिए, ये चीज़ भी लेदर या abrasion-resistant मटेरियल से बना होना चाहिए।
  • बूट्स- मोटरसाइकिल राइड करते समय हमारा हाथ और पैर सबसे ज्यादा एक्सपोज्ड होता है. इसलिए पैरों को प्रोटेक्ट करना बहुत जरुरी होता है. बूट्स ओवर थे एंकल होना चाहिए साथ में उसमे अच्छा एंकल सपोर्ट होना चाहिए। और गृप तो अच्छा होना ही चाहिए।
  • ग्लव्स- इस चीज़ को आप इग्नोर नहीं कर सकते है. हाथ को प्रोटेक्ट करने के लिए आप फुल-फिंगर ग्लव्स ही पहने। ग्लव्स आपके हाथो को हवा, ठंडी और रगड़ से बचाता है.

सुरक्षा सम्बन्धी उपाय करने के बाद अब बारी है मोटरसाइकिल चुनने की. आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है इसका मतलब आपको मोटरसाइकिल चलाना नहीं आता है. आप एक बिगिनर है, और अगर आपके पास मोटरसाइकिल नहीं है तो, आप ऐसा मोटरसाइकिल चुने, जिसका इंजन छोटा हो, हल्का हो और साथ में उसका सीट हाइट भी कम हो. आपको इस स्टेज में पावरफुल मोटरसाइकिल नहीं खरीदना चाहिए।

MotoGP Racer कैसे बने?

तो चलिए अब देखते है की, Bike kaise chalate hain. बाइक चलाने की प्रैक्टिस करने से पहले आपको बाइक कंट्रोल्स के बारे में जानना जरुरी है. Bike chalane ka tarika को समझने के लिए सबसे जरुरी है.

थ्रोटल/एक्सेलरेटर– इससे आप इंजन के स्पीड और अक्सेलरेशन को कण्ट्रोल करते है. जब आप थ्रोटल को अपनी तरफ घुमाएंगे तब बाइक की स्पीड बढ़ जाएगी।

क्लच– जब आप क्लच दबाते है तब इंजन पहिये(transmission) से अलग हो जाता है, और इसी दौरान आप गियर चेंज कर सकते है. क्लच दबाने के बाद बाइक स्टाल नहीं होता है. क्लच लीवर बायीं तरफ होता है.

फ्रंट ब्रेक– ये दाहिनी तरफ होता है, फ्रंट ब्रेक से आगे वाले पहिये का ब्रेक लगता है. सबसे ज्यादा ब्रेकिंग पावर फ्रंट ब्रेक में होता है.

रियर ब्रेक– इससे आप पीछे वाले चक्के का ब्रेक कण्ट्रोल करते है. ये आपके दाहिने पैर के पास होता है. इसे आपको आपके पैर से दबाना होता है.

गियर शिफ्ट लीवर– इसका इस्तेमाल गियर चेंज करने के लिए किया जाता है. मॉडर्न बाइक्स में गियर को पुश डाउन करने से गियर कम होता है और पुश उप करने से गियर बढ़ता है. गियर चेंज करने के लिए आपको क्लच को साथ में दबाना होता है.

टर्न सिग्नल– ये बल्ब बाइक के आगे और पीछे दोनों हिस्सों में होता है. इसका इस्तेमाल आगे या पीछे के गाड़ियों को बताने के लिए होता है की, आप बाये या दाये घूमना चाहते है.

हेडलाइट– इस चीज़ का इस्तेमाल विजिबिलिटी के लिए किया जाता है.

ये सारी चीज़े से आप अपने बाइक को कण्ट्रोल कर सकते है. अब देखते है की, Bike kaise chalate hain?

Bike kaise chalate hain?

बाइक चलाना सिखने के समय आपको बाइक को चालू करना और रोकना सबसे पहले सीखना चाहिए।

समतल, चिकने फुटपाथ वाला एक बड़ा, खुला जगह खोजें। उसके बाद आप प्रैक्टिस शुरू कर सकते है:

  • मोटरसाइकिल पर बैठें और अपने पैर ज़मीन पर रखें।
  • अपने बाएँ हाथ से क्लच लीवर खींचें।
  • शिफ्ट लीवर को तब तक ऊपर या नीचे घुमाकर न्यूट्रल गियर ढूंढें जब तक आपको ऐसा न लगे कि यह अपनी जगह पर आ गया है।
  • Key को “चालू” स्थिति में घुमाएँ।
  • अपने दाहिने अंगूठे से स्टार्टर बटन दबाएँ।
  • एक बार जब इंजन चालू हो जाए, तो थ्रॉटल को थोड़ा मोड़ते हुए धीरे-धीरे क्लच लीवर को छोड़ दें।
  • जैसे ही आप गति पकड़ते हैं, धीमा करने के लिए आगे और पीछे के ब्रेक को धीरे से लगाएं।
  • रुकने के लिए, क्लच लीवर को खींचें, न्यूट्रल पर जाएँ, और दोनों पैरों को नीचे रखने से पहले पूरी तरह रुक जाएँ।

तो इस तरह से आप बाइक चालू करना रोकने का प्रैक्टिस कर सकते है. बाइक चलाने के लिए सबसे जरुरी कण्ट्रोल होता है, क्लच और एक्सेलरेटर, इसे शुरुवात में कण्ट्रोल करना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन प्रैक्टिस से आप सिख जायेंगे। बाइक चलाने सिखने के लिए हमेशा खुली और कम ट्रैफिक वाला जगह खोजे।

  • पहले गियर में शुरू करें और थ्रॉटल को हल्का मोड़ देते हुए धीरे-धीरे क्लच छोड़ें।
  • जैसे ही मोटरसाइकिल चलना शुरू करे, धीरे-धीरे क्लच लीवर को पूरी तरह से छोड़ दें और स्थिर गति बनाए रखने के लिए थ्रॉटल को लगातार घुमाएँ।
  • क्लच और थ्रॉटल के समन्वय पर ध्यान केंद्रित करते हुए, आसानी से गति बढ़ाने और धीमा करने का अभ्यास करें।

बाइक चलना हमने सिख लिया है अब हम सीखेंगे की कैसे घूमना है. घूमने के लिए हमलोग बॉडी वेट, थ्रोटल और काउंटर-स्टीयरिंग का इस्तेमाल करते है.

  • जिस दिशा में आप मुड़ना चाहते हैं उस दिशा में अपने शरीर को थोड़ा झुकाएं।
  • मोड़ से देखें, न कि सीधे आपके सामने ज़मीन पर।
  • मोड़ शुरू करने के लिए अंदर के हैंडलबार पर हल्का दबाव डालें।
  • स्थिर थ्रॉटल बनाए रखें और मुड़ते समय अचानक ब्रेक लगाने या तेजी लाने से बचें।

अब हमलोग गियर शिफ्ट प्रैक्टिस करेंगे-

ज्यादातर मोटरसाइकिल में 5 या 6 गियर्स होते है. इसका इस्तेमाल आप ऑप्टीमल इंजन स्पीड बनाये रखने के लिए करते है.

  • ऊपर शिफ्ट करने के लिए, थ्रॉटल को थोड़ा नीचे रोल करें, क्लच लीवर को खींचें और शिफ्ट लीवर को एक गियर ऊपर ले जाएं।
  • नीचे शिफ्ट करने के लिए, क्लच लीवर को खींचें, शिफ्ट लीवर को नीचे दबाएं, और फिर थ्रॉटल को थोड़ा ब्लिप करते हुए क्लच लीवर को छोड़ दें।
  • सुचारू रूप से और उचित आरपीएम रेंज पर शिफ्टिंग का अभ्यास करें। इससे बाइक माइलेज सही रहती है.

तो कुछ इस तरह से आप बाइक चलाना सिख सकते है. बाइक सिखने के बाद आप motorcycle safety course जरूर करे. तो उम्मीद है की आप जान गए है की Bike kaise chalate hain?

Leave a Comment