MotoGP Racer kaise bane? 7 Practical Tips!

MotoGP दुनिया का सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स में से एक है. ये मोटरस्पोर्ट्स है इसलिए खतरनाक भी है. लेकिन अगर आपको एक MotoGP racer बनना है तो आपको खतरा लेना पड़ेगा। हज़ारों लोग MotoGP रेसर बनाना चाहते है तो आज हमलोग जानेंगे की MotoGP racer kaise bane. मैं आज 5 practical टिप्स बताऊंगा जिसे आप motogp racer बनने के लिए फॉलो कर सकते है.

MotoGP Racer kaise bane?

  • बुनियादी बातों से शुरुआत करें
  • लाइसेंस प्राप्त करें
  • राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैंपियनशिप में शामिल हों
  • स्पॉन्सरशिप पाने की कोसिस करे
  • नेटवर्क और कनेक्शन बनाये
  • अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोज़र
  • फिजिकल फिटनेस और मेन्टल स्ट्रेंथ

MotoGP दुनिया का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल रेस है. ये Grand Prix motorcycle का सबसे प्रीमियर क्लास है, इसमें दुनिया के सबसे फ़ास्ट और technologically advanced motorcycle भाग लेती है. मोटोजीपी का ज्यादातर रेस यूरोप में होता है, लेकिन इसका आयोजन पूरी दुनिया में होता है. 2023 में भारत में पहली बार MotoGP race का आयोजन किया गया था.

इस रेस का आयोजन सप्ताह के अंत में किया जाता है. इसमें 18 सेशन होता है, इसमें 2 प्रैक्टिस सेशन और क्वालीफाइंग सेशन होता है. रेस की शुरुवात शुक्रवार से होती है. क्वालीफाइंग सेशन की मदद संडे का रेस आर्डर तय किया जाता है. संडे का रेस 40 से 60 मिनट लम्बा होता है.

मोटोजीपी में भाग लेने वाले सभी रेसर का उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

बुनियादी बातों से शुरुआत करें

किसी भी प्रोफेशनल रेस में शुरुवात करने से पहले बुनियाद मजबूत करना बहुत जरुरी होता है और नींव को भी मज़बूत करना होता है. MotoGP में दुनिया के सबसे बेस्ट बाइक रेसर भाग लेते है. सबसे पहले आपको अपने राइडिंग स्किल को बेहतर करना होगा उसके बाद आपको मोटरसाइकिल रेसिंग के बेसिक्स को मास्टर करना पड़ेगा।

अपने राइडिंग स्किल और मोटरसाइकिल रेसिंग को मास्टर करने के लिए आपको ट्रेनिंग के जरुरत पड़ेगी इसके लिए आप एक अच्छे रेपुटेड रेसिंग स्कूल या किसी लोकल रेसिंग क्लब को ज्वाइन कर सकते है. इन रेसिंग स्कूल में आपको experienced कोच से प्रॉपर ट्रेनिंग मिलेगी। इस ट्रेनिंग की मदद से न सिर्फ आप फंडामेंटल्स सीखेंगे आप अपने रेसिंग तकनीक को अच्छा कर पाएंगे।

लाइसेंस प्राप्त करें

किसी भी प्रोफेशनल रेसिंग में भाग लेने के लिए आपको एक रेसिंग लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी। रेसिंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आप Federation of Motor Sports Clubs of India(FMSCI) से कांटेक्ट करना होगा, जहाँ से आप समझ सकते है, इस लाइसेंस को प्राप्त करने का प्रक्रिया और जरुरत क्या है. यहाँ से आपको हर तरह की गाइडेंस मिल जाएगी, जैसे की- मेडिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल। इन सारी चीज़ो से आपको गुजरना होता है एक रेसर को. इससे ये पता चलता है की, रेसर MotoGP जैसे बड़े रेसिंग इवेंट के लिए तैयार है या नहीं।

राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैंपियनशिप में शामिल हों

रेसिंग की दुनिया में नाम बनाना जरुरी होता है, तभी आप किसी फैक्ट्री टीम के लिए चुने जा सकते है. इसके लिए आपको हर तरह के नेशनल और लोकल चैंपियनशिप में भाग लेना होगा, जहां आप अपने रेसिंग स्किल को दिखा पाएंगे। इन रेसेस में अच्छा परफॉर्म कर आप बड़े फैक्ट्री टीम के नज़र में आ सकते है.

आपको इन तरह के रेसेस में लगातार भाग लेते रहना होगा, इससे आप अनुभव प्राप्त करेंगे और अपना रेसिंग पोर्टफोलियो बना पाएंगे। ऐसा करने से हो सकता है की आप अपने लिए स्पांसर भी ढूंढ पाए, क्युकी प्रोफेशनल रेसिंग महंगा है.

स्पॉन्सरशिप पाने की कोसिस करे

अगर आप अपने रेसिंग करियर को सपोर्ट करना चाहते है तो, आपको स्पांसर ढूंढना जरुरी है क्युकी ये एक महंगा स्पोर्ट्स है. खर्च की वजह से Kawasaki MotoGP में रेस नहीं करता है.

स्पॉन्सरशिप ढूँढना आसान काम नहीं है, इसके आप लोकल बिज़नेस, मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर या फिर किसी रेसिंग टीम से कांटेक्ट कर सकते है. आप अपने अचीवमेंट्स और गोल्स के बारे में बताये। अगर आपको कोई स्पांसर करता है तो, इससे उसे क्या फायदा मिल सकता है. इस तरह से आप अपने स्पांसर ढूंढ सकते है. ये आपकी बहुत ज्यादा मदद करेगा।

अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोज़र

Motorsports के मामले में भारत भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. लेकिन अगर आपको MotoGP जैसे बड़े रेसिंग इवेंट में भाग लेना है तो, इंटरनेशनल एक्सपोज़र की जरुरत पड़ेगी। इसके लिए आप दूसरे देशो में जाकर में रेसिंग इवेंट में भाग ले सकते है, या विदेशो में भी ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले सकते है. अगर आपको किसी इंटरनेशनल रेसिंग टीम ज्वाइन करने का मौका मिलता है तो जरूर ज्वाइन करे. ऐसा करने से आपको अलग अलग तरह के रेसिंग कल्चर के बारे में पता चलेगा, अपने रेसिंग स्किल को बेहतर कर सकते है, इससे आपको MotoGP में जाने के चांस बढ़ जाता है.

फिजिकल फिटनेस और मेन्टल स्ट्रेंथ

MotoGP रेसर बनने के लिए रेसर का फिजिकल फिटनेस और मेन्टल strength एकदम टॉप लेवल का होना चाहिए। सबसे जरुरी आपके पास मोटरस्पोर्ट्स के लिए पैशन होना चाहिए। आपको रेगुलर बेसिस पर फिटनेस ट्रेनिंग लेते रहना होगा, अपने स्ट्रेंथ और स्टैमिना को बेहतर करने पर ध्यान दें.

एक MotoGP रेसर के लिए flexibility और reflexes पर भी काम करना बहुत जरुरी होता है. इन सब के अलावा आपको नेटवर्क कनेक्शन बनाने पर भी ध्यान देना चाहिए, इसके लिए आ रेसिंग इवेंट्स में जाये और दूसरे रेसर से कनेक्ट करने की कोसिस करे. कोच, टीम मैनेजर और दूसरे प्रोफेशनल से मिले और उनसे कनेक्ट करे.

नेटवर्किंग करने की वजह से आपको मेंटरशिप मिल जायेगा या फिर पार्टनरशिप ऑफर मिल जाये। इससे आपका MotoGP Racer बनने का सपना आसान हो सकता है. भारत में एक MotoGP racer बनना आसान नहीं है, इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैशन होना चाहिए मोटरस्पोर्ट्स के लिए, इसमें आपको पैसे भी बहुत खर्च करने पड़ेंगे। एक सफल MotoGP रेसर बनने में सालों लग जाते है.

MotoGP Racer kaise bane, इस सवाल का जवाब मैंने आसान शब्दों में दे दिया है। MotoGP भारत में धीरे-धीरे ज्यादा लोगों तक पहुंच रही है. इसका फ्यूचर अच्छा होगा। आपको बता दूँ की भारत में TVS के पास फैक्ट्री टीम है.

Leave a Comment