Instagram se video kaise download kare? 2 easy methods!

अगर आपको जानना है की, Instagram se photo video download kaise kare? तो इस पोस्ट में हमलोग यहीं जानने वाले है की, Instagram se video kaise download kare?

हम सभी को मालूम हैं, की इंस्टाग्राम एक फोटो शेयरिंग/सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. ये प्लेटफार्म काफी कम समय में पॉपुलर हो गया. इस प्लेटफार्म पर कई बार ऐसा होता है की, कुछ फोटो और वीडियो बहुत पसंद आ जाती है, जिसे हमलोग अपने गैलरी में सेव करना चाहते है. लेकिन इंस्टाग्राम कोई भी आधिकारिक तरीका नहीं है ऐसा करने का.

इसलिए कई बार इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करना मुश्किल हो जाता है. इस पोस्ट में आपको कई ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप ये समझ पाएंगे की, इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करे मेमोरी कार्ड में? आप इन तरीको का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर/लैपटॉप या एंड्राइड/iOS फ़ोन में भी कर सकते है.

तो अब बिना किसी देरी के जानते है की, Instagram se video kaise download kare? वैसे देखा जाये तो instagram se video download करना आसान है, लेकिन कुछ लोगो के लिए मुश्किल हो सकता है.

Instagram se video kaise download kare?

मैं आपको कुल 5 तरीके बताने वाला हूँ,उसमे से आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है अपने सुविधा के अनुसार। इसमें सबसे आता है किसी, download tool का इस्तेमाल करना।

Method 1- Download tool

इसके लिए आप saveinsta का इस्तेमाल कर सकते है, ये एक high quality और स्टेबल instagram video downloader है.

यहाँ से वीडियो डाउनलोड करने के लिए बस आपको instafinsta वेबसाइट पर जाना है और वहां आपको एक सर्च बार दिखेगा उसमे लिखा होगा “paste valid link here” यहाँ पर आपको इंस्टाग्राम वीडियो लिंक को पेस्ट कर देना है, और सर्च पर क्लिक करना है.

ऊपर के स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप आसानी से अपने memory card में इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कर सकते है. इस तरीके का इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर पर भी कर सकते है.

तो ये था पहला मेथड। हम अब दूसरे तरीके के बारे में जान लेते है, जिससे हमलोग instagram se video download कर सकते है.

Method 2- Source code से वीडियो डाउनलोड करना

इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कंप्यूटर/लैपटॉप होना चाहिए। यहाँ हमलोग inspect the source code फीचर का इस्तेमाल करेंगे जिसके लिए हमे कंप्यूटर या लैपटॉप चाहिए होगा। निचे स्टेप्स को फॉलो करे-

  • सबसे पहले आप browser में उस वीडियो को खोल लें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है.
  • अब उसपर आपको right click करना है और Inspect element पर क्लिक करना है. किसी ब्राउज़र में इसका नाम “View page source” हो सकता है. दोनों एक ही चीज़ है.
  • अब आपको कीबोर्ड पर ctrl के साथ f को दबाना है. जिसके बाद ब्राउज़र में एक सर्च करने का ऑप्शन आ जायेगा, उसमे आपको .mp4 search करना है.
  • ऐसा करने के बाद एक लाइन हाईलाइट होगा, जिसमे से आपको src= के बाद के लिंक को .mp4 तक कॉपी कर लेना है.
  • अब कॉपी किये हुए लिंक को new tab में पेस्ट करना है उसके बाद वो वीडियो प्ले होने लगेगा, आप राइट क्लिक कर सेव वीडियो का ऑप्शन चुनकर उसे डाउनलोड कर सकते है.

तो ये था दूसरा तरीका जिससे आप इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कर सकते है.

अगर मुझसे आप पूछेंगे की कौनसा तरीका सही रहेगा instagram video download करने के लिए तो आपको पहला इस्तेमाल करना चाहिए वो तरीका आसान है. लेकिन दूसरा तरीके का इस्तेमाल कर आप कुछ नया सिख पाएंगे।

पहले तरीका में आपको बस वीडियो का लिंक कॉपी करना है और उसे किसी वीडियो downloading site पर जाकर पेस्ट कर दें और फिर आसानी से आप उसे डाउनलोड कर सकते है.

इस पोस्ट में हम ये भी जान चुके है की, कंप्यूटर में Insta se photo video download kaise kare? यहाँ बताये दोनों मेथड को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.

Instagram se video kaise download kare? इस पोस्ट के लिए बस इतना ही, अगर ये पोस्ट आपको अच्छा और काम का लगा तो इसे दूसरों को जरूर शेयर करे.

Leave a Comment