Bitcoin kaise kharide? Bitcoin me nivesh kaise kare? 5 Easy steps

क्या आप भी बिटकॉइन में निवेश करना चाहते है. तो अच्छी बात है. आज के इस जानने वाले है की bitcoin kaise kharide या bitcoin me nivesh kaise kare? बिटकॉइन या cryptocurrency में निवेश अच्छा शाबित हो सकता है. आमतौर पर बिटकॉइन खरीदने का मतलब होता है, cryptocurrency की दुनिया में पहला कदम रखना।

बिटकॉइन दुनिया का सबसे पहला और सबसे ज्यादा मशहूर cryptocurrency है. जिसकी कीमत 50,00,000 रुपये को भी पार कर चुकी थी एक समय पर और हो सकता है की, ये आने वाले समय में एक करोड़ को पार कर जाये। तो इसमें निवेश करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

एक बात आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए की, अपने पोर्टफोलियो का 10% से ज्यादा किसी भी risky एसेट या cryptocurrency में निवेश नहीं करना चाहिए। अगर आप निवेश में नए खिलाड़ी है तो, सबसे पहले आपको समझना चाहिए की निवेश कैसे करे?

बिटकॉइन खरीदने से पहले मैं आपको बता दूँ की, बिटकॉइन खरीदना बिलकुल आसान है. यहाँ बताये स्टेप्स को फॉलो करके किसी भी क्रिप्टोकोर्रेंसी को खरीद सकते है. जैसे की- ethereum, dogecoin, Shib Inu etc… आपको बिटकॉइन खरीदने से पहले थोड़ा टेक्निकल और लॉजिकल एनालिसिस जरूर करे, इससे आप अपने बिटकॉइन निवेश को सुरक्षित रख सकते है.

Bitcoin kaise kharide? 4 आसान स्टेप्स में

  • सबसे पहले आप ये सोचे की बिटकॉइन से खरीदेंगे, मतलब की किस एक्सचेंज से. भारत में आप आसानी से, wazirx, Coindcx, Zebpay और Bitbns जैसे एक्सचेंज से बिटकॉइन खरीद सकते है. मैं Wazirx का इस्तेमाल करता हूँ.
  • अब आप ये जान चुके है की, बिटकॉइन कहां से खरीदना है, इसके बाद आपको ये सोचना है की, आप बिटकॉइन को रखेंगे कहाँ। इसका मतलब ये हुआ की बिटकॉइन को एक्सचेंज पर रखेंगे या cold wallet में. अगर आपको ट्रेडिंग करना है तो, एक्सचेंज पर ही रखे नहीं और अगर आपको लम्बे समय के लिए निवेश करना है तो आप कोल्ड वॉलेट में रखे इससे आपका बिटकॉइन ज्यादा सुरक्षित रहेगा।
  • ऊपर के दो स्टेप्स follow करने के बाद आपको किसी भी एक एक्सचेंज पर अकाउंट बना लेना है. उसके बाद पैसे को डिपाजिट करना है, और फिर बिटकॉइन खरीद लेना है. उसके बाद अगर आपको ट्रेडिंग करना है तो, बिटकॉइन एक्सचेंज में ही रहने दें, नहीं तो आप अपने बिटकॉइन को किसी कोल्ड वॉलेट में ट्रांसफर कर लें.
  • अब आप अपने बिटकॉइन निवेश को मैनेज करे, मतलब की कब और खरीदना है और बेचना है.

ऊपर दिए गए चार आसान स्टेप्स की मदद से आप आसानी से बिटकॉइन खरीद सकते है. अगर आप अपने बिटकॉइन को किसी कोल्ड वॉलेट में रखना चाहते है तो आप Exodus या Atomic wallet का इस्तेमाल कर सकते है. मैं दोनों ही वॉलेट का इस्तेमाल करता हूँ. तो अब हमलोग ये जान चुके है की, bitcoin kaise kharide? अब हमलोग ये जानने की कोसिस करते है की, बिटकॉइन क्या है?

बिटकॉइन क्या है?

https://youtu.be/RDHW2Hn-VAI

बिटकॉइन किसी programmer या प्रोग्रामर का समूह द्वारा बनाया गया था, जिसका नाम “सतोसी नाकामोतो” के तौर पर जाना जाता है. लेकिन असल में बिटकॉइन को किसने बनाया कोई नहीं जनता है.

बिटकॉइन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसे mother of cryptocurrency भी कहा जाता है. Cryptocurrency system में virtual coin या token का इस्तेमाल किया जाता है फिजिकल कैश की जगह पर. इन coins का कोई भी intrinsic value नहीं होता है और ये कॉइन किसी भी एसेट से backed नहीं होते है, जैसे सोना चांदी।

Fiat currency सोना या चाँदी से backed होते है, लेकिन क्रिप्टोकोर्रेंसी के साथ ऐसा नहीं है. बिटकॉइन को क्रिप्टोकोर्रेंसी के कुछ खामियों को खत्म करने के लिए बनाया गया था. इसमें सबसे बड़ी खामी थी, एक coin को duplicate होने से बचाना। आपको तो मालूम ही है की, आप कंप्यूटर फाइल्स की कितनी आसानी से डुप्लीकेट कॉपी बना सकते है. अगर कोई cryptocurrency कॉइन की बहुत सारे डुप्लीकेट बना लेगा तो उस कॉइन की कोई कीमत ही नहीं रहेगी, इससे धोखाधड़ी भी की जा सकती है.

बिटकॉइन blockchain technology पर आधारित है. कई लोग तो इसे future of finance भी बोलते है. आप क्या मानते है बिटकॉइन और दूसरे क्रिप्टोकोर्रेंसी के बारे में निचे कमेंट में जरूर बताये।

Leave a Comment