Agriculture business ideas in Hindi- खेती से जुड़ा बिज़नेस

Money making agriculture business ideas in Hindi– खेती हर किसी के ज़िन्दगी में बहुत ही जरूरी होता है. इसीलिए खेती से जुड़ा बिज़नेस काफी फायदेमंद बिज़नेस शाबित हो सकता है. तो आज के इस आर्टिकल में हमलोग 10 agriculture business ideas in hindi को लिस्ट करने जा रहे है.

बिज़नेस करने का तरीका जाने

Manufacturing business

Agriculture business ideas in hindi

आज के इस पोस्ट में हमलोग कुछ ऐसे kheti ke business ideas in hindi के बारे में बात करने वाले है जो आपको काफी अच्छा return दे सकता है।

1. Agricultural Farm Business

इस लिस्ट में सबसे पहले आता है, agricultural farm business. इसमें आम-तौर पर फल/सब्जिया उगाकर बेचना होता है.

Aerial Photography of Wide Green Grass Field
  • इस तरह के business में आप फल ,सब्जियां और आप के एरिया में उगाए जाने वाले फसल का production कर सकते है.
  • इसे आप बहुत ही कम investment में कर सकते है.
  • अगर आप ज्यादा से ज्यादा business profit चाहते है , तो ऐसा production कीजिए जिसकी ज्यादा demand हो. आजकल black grapes से किसानो को अच्छा return मिल रहा है, तो आप इसका production कर सकते है.
  • ये एक small business idea है, जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते है.
  • इन दिनों India सब्जियों का business किसानों के लिए बहुत ही profitabale है.
  • आप अपने business को बढ़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा advertisement कर सकते है, इससे आप आस -पास के area के साथ ही दूसरे शहरों में भी अपना business बढ़ा सकते है.

लघु उद्योग कैसे शुरू करे?

2. Flower Business

Agriculture business ideas in hindi के इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है, फूलो से जुड़ा बिज़नेस। आपने मंदिर के बाहर ऐसे स्टोर्स जरूर देखे होंगे जहां पर फूल बिकते है, इसके अलावा पार्टीज/शादी जैसे फंक्शन्स में भी फूलो का इस्तेमाल होता है.

  • ये आपके लिए अच्छा kheti business शाबित हो सकता है.
  • India में flower business एक बहुत ही बड़ा business है.
  • आप flowers के selling से अच्छा return पा सकते है.
  • इस business में आप हर तरह के फूल का production कर सकते है, लेकिन अगर आप ऐसे flowers का production करते है जो ज्यादा डिमांड में हो और जसका production मुश्किल हो, तो वो आपके लिए अच्छा होगा.

3. Fertilizer Distribution Business

  • खेती में fertilizer की बहुत मांग रहती है. हम fertilizers का इस्तेमाल अपने फसल को बचने और production बढ़ने के लिए करते है. इसलिए ये आपके लिए एक बहुत अच्छा kheti business शाबित हो सकता है.
  • Fertilizer distribution business India में एक बहुत अच्छा profit देने वाला kheti ka business है.
  • अगर आप अच्छा business profit चाहते है, तो online ये पता कर सकते है की अपनी farming productivity को कैसे बढ़ाये, उस हिसाब से आप fertilizer का business करे।

4. Organic Fertilizer

  • अगर आपके पास organic fertilizer की अच्छी knowledge है, तो आप इसे बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते है.
  • इस business को शुरू करने के लिए आपके पास इसकी अच्छी समझ होनी चाहिए और साथ ही आपको organic और inorganic fertilizer के बीच का अंतर पता होना चाहिए।
  • इस business में आप कम investment के साथ अच्छा production कर सकते है.ये एक घरेलू business बन चूका है.
  • ये business India में एक best agricultural business है.

5. Sunflower Farming

  • ये तो आप सब जानते है की sunflower का इस्तेमाल oils के production में किया जाता है.
  • इसके production में ज्यादा टाइम नहीं लगता है. इसलिए ये आपके लिए एक अच्छा business हो सकता है.
  • इस business में पौधों को बिना मिटटी के cultivate किया जाता है. इसे आप बर्षात के दिनों में ऊगा सकते है.
  • अभी के समय में hydroponic retail business एक बहुत तेजी से grow करने वाला business है.

6. Organic Farming

  • अगर आप नए -नए farmer है, तो ये आपके लिए एक perfect business idea है.
  • ये तो आप सब जानते है की आज के समय में सभी लोग अच्छी सेहत चाहते है, तो organic चीजों की मांग बढ़ रही है. इसलिए ये आपके लिए एक अच्छा business idea शाबित हो सकता है.
  • अगर आप इस business को शुरू करना चाहते है, तो आप सबसे पहले ये पता कर ले की खेती में किन चीजों की जरुरत होती है.
  • आप organic fruits और vegetables का production करके अच्छा profit earn कर सकते है.

7. Mushroom Farming

  • Mushroom की खेती आप बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते है.
  • इस तरह के kheti business में आपको कम समय में अच्छा profit मिल सकता है. इसमें आपको ज्यादा जगह की जरुरत भी नहीं पड़ती है.
  • अगर आप नहीं जानते है की mushroom farming को कैसे शुरू करे या किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि,भारत सरकार ने इसके लिए एक online training की शुरुआत की है.आप इसकी मादा से आसानी से इस kheti business को शुरू कर सकते है.

8. Dairy Farming

  • Dairy farming business को शुरू करने से पहले आपके पास इसकी अच्छी knowledge होनी चाहिए।
  • ये भारत में बहुत ही popular farming business है.
  • इस business में manure का भी बड़ी मात्रा में productio होता है.
  • Indian Goverment हर कोशिश कर रही है ताकि लोगों को इस business में कम से कम परेशानी हो.
  • आप tractor junction के बारे में जानते ही होंगे। ये भारत का Leading Digital Marketplace है, जहां आप अपने livestocks को सेल कर सकते है.

9. Poultry Farming

  • India में poultry farming business बहुत ही तेजी से grow कर रहा है, तो आप इस business को कर सकते है।
  • आप tractor junction पे अपने poultry farming के लिए livestock भी खरीद सकते है.
  • पिछले लगभग तीन दशकों में इस business ने काफी grow किया है. ये backyard farming से techno commercial farming में बदल चूका है.

10. Hydroponic Retail Store Business

इसके बारे में और जानकारी के लिया यहाँ क्लिक करे.

View of Vegetables
Img source- pexels.com
  • इस तरह के kheti business में plants को बिना मिट्टी के उगाया जाता है. आपने आठवीं कक्षा में hydroponic farming के बारे में सुना होगा।
  • आज के समय में hydroponic retail store business काफी अच्छा grow कर रहा है. इसलिए आप इसे शुरु कर सकते है.
  • हालाँकि हो सकता है की, ये बिज़नेस हर जगह प्रॉफिटेबल न हो, इसलिए शुरू करने से पहले आप एक बार अपने तरफ से थोड़ा रिसर्च कर लें.

Leave a Comment