Data kaise bachaye?हैरान करने वाले तथ्य,9 Best tarike

अगर आपका net jaldi khatam hota hai, तो आपको ये पोस्ट आगे पढ़ते रहना चाहिए, क्युकी इस पोस्ट में हमलोग बात करने वाले है की Data kaise bachaye? एक महीने में आमतौर पर 30GB से लेकर 60-65GB तक डाटा खर्च करता है एक इंसान। हमारा फ़ोन हमारे साथ हमेशा रहता है, और हमलोग अपना बहुत समय ऑनलाइन बिताते है. ऐसे में डाटा सेविंग ट्रिक जानना जरुरी है. हम हमेशा अपने मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करते है, क्युकी हर जगह wifi उपलब्ध नहीं होता है.

स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का तरीका

इस पोस्ट में हमलोग ये भी जानेंगे की, कौन से ऐप कितना डाटा खर्च करते है. और ये भी जानेंगे की, डाटा कैसे बचाये?

पिछले कुछ सालों में data usage जितना भारत में बढ़ा है उतना किसी और देश में नहीं बढ़ा है. इसका सबसे बड़ा कारण है, इंटरनेट की पहुंच और इंटरनेट का सस्ता होना। वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस का इस्तेमाल अभी सबसे ज्यादा होता है, पहले टेक्स्ट फॉर्म में ही वेब सर्फिंग हुआ करता था. आज के समय में कुछ ऐसे ऐप्स है, काफी ज्यादा डाटा खर्च करती है, जैसे की फेसबुक और इंस्टाग्राम ने वीडियो सर्विस को integrate कर दिया है, जिसके वजह से डाटा ज्यादा खर्च होता है. Data kam kharch kaise kare ये आपको जरूर जानना चाहिए।

फ़ोन इंटरनल स्टोरेज कम करने के तरीके

निचे कुछ डाटा सेविंग टिप्स दिए गए है, जिसका इस्तेमाल आप डाटा बचाने के लिए कर सकते है.

Data kaise bachaye? 9 तरीके

Net kaise bachaye, अब हमलोग इसे समझने की कोसिस करते है. इसमें सबसे पहला स्टेप ये है की, आप एंड्राइड सेटिंग में जाकर डाटा यूसेज को लिमिट कर दें. आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने मोबाइल डाटा को बचा सकते है-

लिमिट डाटा यूसेज इन एंड्राइड सेटिंग्स

अगर आप ये सेटिंग को इनेबल करते है तो, आप ज्यादा डाटा खर्च करने से बच सकते है. इस सेटिंग को इनेबल करने के लिए आपको एंड्राइड सेटिंग में जाना होगा।

  • सबसे पहले आप सेटिंग ऐप खोले अपने फ़ोन में.
  • अब network & internet पर tap करे, (अलग-अलग फ़ोन में नाम अलग हो सकता है)
  • अब आपको डाटा यूसेज वाला ऑप्शन पर tap करना है.
  • उसके बाद billing cycle पर क्लिक करना है.
  • अब आप डाटा लिमिट और बिलिंग साइकिल पर क्लिक कर, डाटा लिमिट सेट कर सकते है.

इसके मदद से आप महीने का मैक्सिमम लिमिट डाटा लिमिट सेट कर सकते है. इसके बाद आप automatic disconnection सेट कर सकते है, जिसके वजह से लिमिट पहुंचने के बाद आपका इंटरनेट डिसकनेक्ट हो जायेगा।

तो ये था, पहला ट्रिक जो आपके बहुत काम की हो सकती है. data save kaise kare, इसके अगले ट्रिक के बारे में बात कर लेते है.

Wifi कॉल कैसे करे?

Restrict App background data

कुछ ऐप ऐसे होते है, डाटा consume करते रहते है, जब आप फ़ोन का इस्तेमाल नहीं हो रहा होता है. बैकग्राउंड डाटा से ऐप अपने आप को अपडेट रखता है, मल्टीटास्किंग के समय में भी और जब इस्तेमाल नहीं हो रहा है तब भी. हर ऐप इसका इस्तेमाल नहीं करते है लेकिन कुछ ऐप इसका इस्तेमाल जरूर करते है.

इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  • सबसे पहले आप सेटिंग्स में जाये। उसके बाद डाटा यूसेज में, जहा आप ये देख सकते है की, कौन ऐप कितना डाटा खर्च कर रहा है.
  • आपको उस ऐप पर tap करना है, जिस ऐप का आप foreground और background data यूसेज देखना चाहते है. अगर आपको लगता है की, किसी ऐप का बैकग्राउंड डाटा यूसेज ज्यादा है तो, आप उसके यूसेज को restrict कर सकते है.
  • इसके लिए बस आप “Restrict app background data” ऑप्शन पर tap करना है. बस आपका काम हो गया.

Data compression in chrome

आमतौर पर एंड्राइड फ़ोन में ब्राउज़िंग के लिए Google Chrome का ही इस्तेमाल होता है. इस ब्राउज़िंग ऐप में एक inbuilt feature है, जो डाटा कंसम्पशन कम करने में मदद कर सकता है. अगर आपका net jaldi khatam hota hai, तो आप इस फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते है.

गूगल फैक्ट्स

इस फीचर को ऑन करने के बाद होता ये है की, आपका ट्रैफिक गूगल द्वारा चलाये जा रहे एक प्रॉक्सी से गुजरता है. इससे डाटा आपके फ़ोन तक पहुंचने से पहले कंप्रेस और ऑप्टिमाइज़ हो जाता है. जिसके कारण कम नेट खर्च होता है. इससे कंटेंट/वेब पेज जल्दी लोड भी होता है, बिना क्वालिटी कोम्प्रोमाईज़* किये।

आपको data compression यूज़ करने के लिए, निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  • पहले आप क्रोम ऐप खोले, उसके बाद upper right corner पर 3 डॉट मेनू पर क्लिक करना है.
  • अब आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है. यहाँ आपको एक ऑप्शन खोजना है जिसका नाम होगा “Data saver” अब आपको upper right corner पर ऑन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

इस ऑप्शन को ऑन करने के बाद Chrome Safe Browsing System भी ऑन हो जाता है, जो आपके malicious page को डिटेक्ट करता है, और आपको मैलवेयर और खतरनाक चीज़ो से भी बचता है. Data kaise bachaye, इसका अगला ट्रिक जान लेते है.

Wifi से ऐप अपडेट करे

Data save kaise kare, ये जानने के लिए आप ये जान लीजिये की, wifi आपकी बहुत मदद करेगा नेट बचाने में. अगर आपका net jaldi khatam hota hai, तो इसका सबसे बारे कारण ये है की आप, ऐप को अपडेट करने के लिए मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करते है. सीधे शब्दो मे आप ये जान ले की ऐप अपडेट करने से net jaldi khatam hota hai.

Failed to obtain ip address kaise thik kare

इस वजह से आपको हमेशा wifi का इस्तेमाल करना चाहिए, ऐप अपडेट करने के लिए. By default से auto update enabled होता है, जिसके कारण जब भी कोई अपडेट आता है, तो बिना आपसे पूछे ऐप अपडेट हो जाता है.

आप Google playstore ऐप खोले उसके बाद आपको सेटिंग्स में जाना है, उसके बाद ऑटो अपडेट apps पर क्लिक करना है, इसपर क्लिक करने के बाद आपको “Auto-update apps over Wi-Fi only.” को सेलेक्ट करना है. आपको “Do not auto-update apps” पर क्लिक नहीं करना है, वर्ना आपको manually app अपडेट करना पड़ेगा।

स्ट्रीमिंग सर्विस लिमिट करे

म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए आपको बहुत ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करना पड़ता है, हाई क्वालिटी इमेज में भी ऐसा होता है. आप कोसिस करे की मोबाइल डाटा पर आप वीडियो और म्यूजिक स्ट्रीमिंग न करे, इससे आपका बहुत ज्यादा डाटा सेव होगा। आप wifi के इस्तेमाल से वीडियो और म्यूजिक को डाउनलोड कर लें उसके बाद आप उसे देख या सुन सकते है.

लेकिन अगर आपके पास wifi उपलब्ध नहीं है फिलहाल में तो आप, क्वालिटी कम कर वीडियो स्ट्रीम करे, जिससे आप डाटा को बचा पाएंगे। यूट्यूब भी बहुत डाटा इस्तेमाल करता है, आप वहां पर भी वीडियो क्वालिटी को कम कर दें. तो data kaise bachaye के लिए ये था पांचवा ट्रिक। अब हमलोग छठे ट्रिक के बारे में जान लेते है.

Account sync setting को ऑप्टिमाइज़ करे

आपके अकाउंट का syc setting by default से auto syc रहता है. जो ऐप बहुत ज्यादा डाटा consume करता है, उसके लिए आप auto sync को बंद कर दें. गूगल और फेसबुक ऐसा काम करते है, ऑटो सिंक से डाटा तो consume तो होता ही है, इसके साथ-साथ बैटरी भी consume होता है.

ऑटो सिंक को बंद करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करे- सबसे पहले आप सेटिंग खोले उसके बाद आपको एकाउंट्स में जाना है, यहाँ से आप ऑटो सिंक सेट्टिंग को एडजस्ट कर सकते है. आपको जिस भी अकाउंट के ऑटो सिंक को एडजस्ट करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे उसके बाद आप यहाँ से जिस भी ऑप्शन को बंद करना चाहते है वो कर सकते है, जैसे की ऑटो-सिंक, न्यूज़-weather और दूसरे सेटिंग को भी ऑफ कर सकते है.

Malware पर ध्यान रखे

रेगुलर ऐप तो डाटा खर्च करते है ही आपके फ़ोन से, इसके अलावा भी कुछ ऐसी चीज़े होती है, जो मोबाइल डाटा बहुत ज्यादा खर्च करते है.

इसके लिए आपको अपने फ़ोन को रेगुलरली स्कैन करते रहना चाहिए, किसी अच्छे एंटी-वायरस ऐप से. कई बार मालिसियस ऐप बैकग्राउंड में चल रहे होते है, जो बहुत डाटा खर्च करते है. इसके अलावा ऐसे ऐप्स आपके जानकारी को अटैकर्स को भी भेजते है. क्युकी आप ये बात जानना चाहते है की, data save kaise kare, तो आपको ये बात भी जानना चाहिए, मैलवेयर के कारण भी net jaldi khatam hota है.

मोबाइल पर डेस्कटॉप साइट न खोले

जब आप अपने फ़ोन पर ब्राउज़िंग कर रहे हो, तब आपको मोबाइल पर डेस्कटॉप साइट खोलने से बचना चाहिए। मोबाइल साइट खासतौर पर मोबाइल के लिए ही बनाया जाता है, जो काफी तेज़ी होता है, ऑप्टीमाइज़्ड भी होता है, जिसके वजह से वो कम नेट खर्च करते है. लेकिन डेस्कटॉप साइट काफी ज्यादा डाटा खर्च करते है. तो आप इस बात का भी ध्यान रखे.

Data save kaise kare? बोनस टिप्स

  • वीडियोस, बड़े फाइल्स और म्यूजिक को wifi से डाउनलोड करे.
  • सिस्टम कैश क्लियर न करे, जब तक की आपके पास कोई दूसरा ऑप्शन न हो स्टोरेज खाली करने का.
  • जब जरुरत न हो उस समय मोबाइल डाटा ऑफ कर दें, ये सबसे अच्छा तरीका है.
  • जिन ऐप्स की की नोटिफिकेशन की जरुरत नहीं है, उन ऐप्स के नोटिफिकेशन को बंद कर दें.
  • होम स्क्रीन विजेट का अपडेट होने का इंटरवल थोड़ा लम्बा कर दें, जिससे वो कम अपडेट होगा, और नेट कम खर्च होगा।

कौन ऐप कितना डाटा खर्च करते है?

निचे कुछ ऐप्स के नाम दिए गए है जो, सबसे ज्यादा डाटा को खर्च करते है, प्रति घंटा-

  1. Gaming apps- 0.01GB
  2. Browser- 0.06GB
  3. Facebook- 0.08 GB
  4. Instagram- 0.72 GB
  5. Youtube- .26 GB(480p)

इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा डाटा खर्च करता है, एक घण्टे में.

ते ये था, Data kaise bachaye, के टिप्स जिसके मदद से आप डाटा को बचा सकते है. अगर ये सारे तरीके आपके काम की है तो, इसे दुसरो के साथ जरूर शेयर करे ताकि, ताकि वो भी अपना नेट बचा सके, आप चाहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है. कोई सवाल है तो, आप मुझसे इंस्टाग्राम पर पूछ सकते है.

Leave a Comment